Saturday, September 19, 2020

शक्ति रूप (Power form)

नमस्कार मित्रों मेरा आज का विषय महादेव के उस दिव्य स्वरूप पर आधारित है जिसे हम शिवलिंग कहते हैं शिवलिंग की महत्ता हमारे पुराणों में और ग्रंथों में पूजनीय मानी गई है यह साक्षात महादेव इस महाकाल का स्वरूप है जिसकी हम पूजा करते हैं जिस पर हम जल दूध और नैवेद्य पंचामृत अर्पित करते हैं और हम दिल से उस शिवलिंग की मान मर्यादा का और नियमों का ध्यान रखते हैं।
              हमें यह जान लेना आवश्यक है कि महादेव का लिंग रूप शक्ति रूप है जिस प्रकार आज के इस आधुनिक युग में न जाने कितने ही परमाणु संयंत्र लगे हुए हैं उसी तरह शक्ति रूप अर्थात परमाणु शक्ति रूप शिवलिंग है इसलिए हम उस पर जल चढ़ाकर उस परमाणु शक्ति रूप को शांत रखते हैं आपने अधिकतर बार देखा होगा कि शिवलिंग झरनों के नीचे नदियों में या फिर ऐसे स्थान पर होते हैं जहां पर उन पर जलधारा निरंतर आरोपित होती रहती है जिससे उस परमाणु शक्ति का शिथिलीकरण होता रहता है आप जानते हैं शिव शंकर संहार देवता है संहार करते हैं और सृष्टि का नाश करने की शक्ति रखते हैं इसलिए परमाणु स्वरूप शक्ति को शांत रखने के लिए हम उनकी आराधना करते हैं और उन पर और अन्य सामग्री विधान के अनुसार अर्पित कर उनकी पूजा करते हैं परंतु एक गलत विषय इससेे संबंधित है वह भी मैं बताना चाहता हूं कि विदेश में कुछ लोग और भारत में दूसरे धर्म के कुछ लोग उस लिंग स्वरूप को मानव पुरुष के लिंग से तुलना करते हैं जो कि बहुत गलत है और हमारे हिंदू धर्म का अपमान क्योंकि उन्हें इस दिव्य ज्ञान की महत्ता के बारे में नहीं पता है जब तक वह अपने गलत ज्ञान को नहीं छोड़ते इसलिए मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि महादेव का लिंग स्वरूप शक्ति रूप उसे दूसरे के बहकावे में आकर गलत नजर से ना देखें हमेशा शिव रूप में देखें।
                    अगर मेरा यह विषय और उसमें लिखी कुछ बातें आपको गलत लगी हो तो इसके लिए आप मुझे क्षमा करें मेरे विचार को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और इस विचार को आगे तक बढ़ाएं और मुझे फॉलो बटन पर क्लिक करके फॉलो करे।
.........................................................
Translate in English :- Hello friends, my topic today is based on the divine form of Mahadev, which we call Shivalinga, the importance of Shivalinga is revered in our Puranas and in scriptures.  And Naivedya offers Panchamrit and we take care of the dignity and rules of that Shivalinga from the heart.
                                         We need to know that the gender form of Mahadev is a form of strength, just as in today's modern era, no matter how many nuclear plants are installed, in the same way, the power form, that is, the nuclear power form is Shivaling, so we can offer water to that nuclear power  You keep the form calm. You must have seen most of the times that Shivalingas are in the rivers under waterfalls or at a place where the stream is continuously charged on them due to which the atomic power is relaxed.  He destroys and has the power to destroy the creation, so to keep the atomic nature power calm, we worship him and offer him and other material according to the law and worship him, but a wrong subject is related to that.  Also I want to tell that some people abroad and some people of other religion in India compare that gender pattern with the gender of human male which is very wrong and insulting our Hinduism because they have to understand the importance of this divine knowledge  I do not know until he leaves his wrong knowledge so  I would like to tell you that do not look at the wrong form of Mahadev as a form of power and do not look at him in the wrong direction, always look at Shiva.
                                   If you feel wrong about this topic and some of the things written in it, then forgive me for this, thank you very much for listening to my idea and take this idea further and follow me by clicking on the follow button.

Monday, September 14, 2020

सास-बहू रिवाज (Mother-in-law-daughter-in-law Custom)

नमस्कार मित्रों जैसा कि आप जानते हैं की सास बहू का रिश्ता परिवर्तन वाला रिश्ता होता है जो समय समय पर बदलता रहता है। और नई बहू के शादी की शुरुआती दिनों में दोनों को एक दूसरे को समझने में समय लगता है पता नहीं क्यों दोनों एक दूसरे को अपना दुश्मन समझने लगती है पर समय के साथ सब ठीक होने लगता है फिर भी कुछ हादसे ऐसे हो जाते हैं पारिवारिक जिन में खटास पुनः पनपने लग जाती है ऐसे ही कुछ घटनाओं से मैं आपको परिचित कराना चाहूंगा जो कि समाज में विख्यात है।
१. पहला तो यह की सांस हमेशा चाहेगी की बहू घर में मेरे हिसाब से काम करें और सभी रिवाजों के अनुसार काम करें पर यहां सांस को समझने की जरूरत है की बहू को भी उसके काम करने की आजादी है जो कि वह ससुराल की रिवाजों के अनुसार ही करेगी ऐसे में बहस का होना जायज है।
२. आने वाली नई बहू हमेशा ससुराल में प्यार पाने की कोशिश में लगी रहती है वह बात अलग होती है कि कुछ बहुएं परिवार में दबाव बनाने के हिसाब से प्रवेश करती हैं और लड़ाई का माहौल बना कर खुद के परिवार से ही अलग हो जाती है पर कुछ बहुएं स्वभाव से सीधी और व्यवहारिक होती है ऐसे में उनको अगर ससुराल में सास का व्यवहार गलत लगता है तो उनकी जरूरत है कि वे अपनी सास को समझें और उनके अनुसार समय दें।
३. कहीं पर यह देखा गया है कि सांस का गलत रिवाज का कर्ज आगे बनाने वाली सांस पर चढ़ता रहता है कहने का तात्पर्य यह है कि कुछ सांसे ऐसा सोचती है कि मेरी सास ने तो मेरे साथ ऐसा किया था तो मैं आने वाली बहू की साथ भी वैसा ही करूंगी चाहे फिर वह गलत हो या सही यहां भी एक गलत रिवाज है गलत सोच है जिस का टूटना बेहद आवश्यक है इसे में यह चेन या लिंक कभी नहीं टूटती पर समझदार सांस अपने आने वाली अच्छी बहू के लिए इस चीज को हमेशा के लिए तोड़ देती है और एक मानवीय व्यवहार अपनी बहू के प्रति अपनाती है फिर चाहे उसकी सांस की सांस ने गलत व्यवहार क्यों ना करा हो।
४. यह जरूरी नहीं है कि हमेशा वाद विवाद की स्थिति में सास बहू दोनों एक दूसरे के प्रति गलत नजरिया बनाते हैं और जब भी बात करने बैठे तो दोबारा बहस का मुद्दा उठा ले वह भी बिना समझदारी के।
               यहां पर रिश्तो में समाधान यही है कि सास बहू को आत्मीय व्यवहार प्रदान करें क्योंकि वह ससुराल में नई होती है वहां का वातावरण उसके लिए नया होता है अगर बहु समझदार है तो उसे सांस को समझने में समय देना चाहिए और जब दोनों एक दूसरे को समझने के लिए समय देंगे दोनों के बीच वाद विवाद की स्थितियां नहीं होंगी।
                             आशा करता हूं मेरे विचार आपको अच्छे लगे होंगे मेरे और विचारों को पढ़ने के लिए मेरी प्रोफाइल में फॉलो बटन पर क्लिक करें और मेरे विचार को दूसरों तक पहुंचाएं धन्यवाद निर्विवाद।
.........................................................
Translate in English :- Hello friends as you know that mother-in-law's relationship is a relationship that changes from time to time.  And in the early days of the marriage of the new daughter-in-law, both of them take time to understand each other, do not know why both of them start thinking of each other as their enemy, but with time everything starts to recover, yet some accidents happen such as family  I feel sour again, I would like to introduce you to some such incidents which are well known in the society.

 1.  The first is that Sansa will always want the daughter-in-law to work in the house according to me and work according to all the customs, but here Sansa needs to understand that the daughter-in-law also has the freedom to do her work which is according to the laws of the laws.  In this case, it is legitimate to debate.

 2.  The upcoming new daughter-in-law is always trying to find love in her in-laws, that thing is different that some daughters-in-law enter the family according to the pressure and create a fighting environment and separate themselves from the family, but some  The daughters-in-law are straightforward and pragmatic by nature, so if they find the mother-in-law's behavior in the in-law wrong, then they need to understand their mother-in-law and give them time accordingly.

 3.  Somewhere it has been seen that Sansa's debt of wrong customs keeps climbing on the breath making the forward saying that some breath seems to think that my mother-in-law had done this to me, so I will also accompany the daughter-in-law  I will do the same whether it is wrong or right here is also a wrong custom, wrong thinking which is necessary to break this chain or link never breaks in it, but sensible breath will keep this thing forever for your future good daughter-in-law.  She breaks down and adopts a human behavior towards her daughter-in-law, even if her breath has caused her to misbehave.

 4.  It is not always necessary that in the event of a debate, the mother-in-law both have a wrong attitude towards each other and whenever they sit talking, they again raise the issue of debate without any understanding.
                        Here the solution in the relationship is to provide kind behavior to the mother-in-law as she is new to her in-laws where the environment is new to her. If she is multi-sensible then she should give time to understand the breath and when both understand each other  There will be no dispute between the two. 
                              I hope you like my thoughts, click on the follow button in my profile to read more of my thoughts and make my thoughts available to others. Thank you.

Sunday, September 13, 2020

Horoscope (राशिफल)

नमस्कार मित्रों जैसा कि आप सभी जानते हैं की 12 राशियों के अलग-अलग स्वामी होते हैं और हर इंसान की अलग अलग राशियां होती है सभी राशियां ग्रह नक्षत्रों के प्रभाव पर निर्भर करती है कि आपका आने वाला समय कैसा होगा ग्रह नक्षत्रों का इंसान के जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव होता है चाहे वह फिर सकारात्मक हो या नकारात्मक क्योंकि आज हमारा जीवन इस पृथ्वी पर है जो कि सूर्य चंद्रमा और बाकी नौ ग्रहों से जुड़ा हुआ है उन में आए परिवर्तन का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है और आज का विज्ञान इस प्रभाव को मानता है पर कुछ लोगों में  भ्रम होने के कारण वह राशिफल को या ग्रह नक्षत्रों के प्रभाव को अपने ऊपर नहीं मानते हैं।
                                 ऐसे सभी के जीवन में अगर समान रसिया होती हैं तो उन समान राशियों में ग्रहों का प्रभाव एक समान होता जरूर है पर कर्मों के विधान से उनका प्रभाव थोड़ा अलग अलग हो जाता है और आपने देखा होगा कि टीवी न्यूज़ चैनलों पर या फिर रेडियो पर या फिर पेपर मैं बताए गए सभी राशिफल कई बार आपके जीवन की घटनाओं के समरूप नहीं होते हैं क्योंकि इसके पीछे का कारण यही है की अगर कोई राशि में परिवर्तन आता है तो उस राशि के जितने भी मनुष्य हैं उन पर उसके अच्छे या बुरे अलग-अलग प्रभाव होंगे उनके कर्मों के विधान के अनुसार इसलिए कुछ लोग राशिफल में विश्वास रखते हैं और कुछ नहीं। 
                              आशा करता हूं मेरे विचारो से आप संतुष्ट होंगे मेरे और अच्छे विचारों को सुनने के लिए पढ़ने के लिए आप फॉलो बटन पर आकर क्लिक करें और मेरे विचारों को दूसरों तक फैलाए है धन्यवाद।
.........................................................
Translate in English :- Hello friends, as you all know that 12 zodiac signs have different masters and every human has different zodiac signs. All zodiac signs depend on the effect of planetary constellations, how your coming time will be the life of planetary constellations in human life.  There is a huge impact on whether it is positive or negative because today our life is on this earth which is connected to the Sun Moon and the rest of the nine planets, the changes in them have a direct impact on our life and today's science  He considers the effect, but due to confusion among some people, he does not consider the horoscope or the influence of planetary constellations on himself.
                         If all such people have the same beauty in their life, then the effect of planets in those same zodiac signs will be same but their influence is slightly different due to the act of karma and you must have seen that on TV news channels or radio or  Then all the horoscopes mentioned in the paper are not at times analogous to the events of your life because the reason behind this is that if there is a change in any zodiac, then all the people of that zodiac sign have good or bad differences on them.  According to the law of their actions, some people believe in the horoscope and some do not.
                               I hope you will be satisfied with my thoughts and to listen to my good thoughts, you come and click on the follow button to read and spread my thoughts to others. Thank you.

Friday, September 11, 2020

भाग्य बनाम नौकरी : अपने जुनून के बाद (Careers vs job : following your passion)

नमस्कार मित्रों भविष्य के विषय में हर इंसान चिंतित रहता है कि उसका आने वाला भविष्य कैसा होगा एक इंसान की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद यही ख्वाहिश होती है कि वह अच्छी नौकरी करें या व्यवसाय करें और खूब सारा पैसा कमा कर खुद भी खुश रहें और दूसरों को भी खुश रखे पर ऐसा बहुत सी बार संभव नहीं हो पाता है उनके लिए जिनके भविष्य के उद्देश्य नहीं होते और जिनके उद्देश्य के छोटे-छोटे टास्क निश्चित नहीं होते हमें अपने भविष्य को बनाने के लिए एक संयोजित योजना के तहत काम करना होता है।
                                      पर कई बार ऐसा होता है की नौकरी या व्यवसाय लग जाने के बाद भी इंसान संतुष्ट नहीं होता है उसे फिर भी अपने भविष्य की चिंता लगी रहती है प्राइवेट नौकरी वालों की अस्थाई नौकरी होने पर उन्हें वह चिंता सताती है व्यवसाय वालों को व्यवसाय की और सरकारी नौकरी में भले ही चिंता कम है पर थोड़ी बहुत अपने भविष्य की चिंता वह भी रखते हैं आगे क्या होगा फिर हमें यह जान लेना आवश्यक है कि हम आज जिस मुकाम पर काम कर रहे हैं अगर उसे बेहतर बनाया जाए तो हमारा आने वाला भविष्य भी अच्छा होगा इसके लिए हमें आगे की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है और वर्तमान में ईमानदारी से काम करते हुए हमें वर्तमान में जीना होगा हमारी नौकरी हमारे भविष्य से अलग नहीं है अगर हमारा काम अच्छा है तो हमारा भविष्य भी अच्छा ही होगा हमें अपने काम को सकारात्मक रूप से आगे करते रहना चाहिए और अपने काम के जुनून को बरकरार रखना चाहिए हमें किसी और अन्य कारण से हमें अपने काम पर कोई प्रभाव नहीं डालना चाहिए चाहे वो प्रभाव पारिवारिक हो या किसी और कारण का हमें ईमानदारी से काम करते रहना चाहिए और अगर कोई विवाद होता भी है तो हम उसे प्रेम पूर्वक सुलझाए मध्यस्थता से समझाएं ताकी हमारा भविष्य बेहतर बनता चले और हम उन्नति करते रहे जिससे हम चिंता मुक्त रहेंगे और खुश रहेंगे अपना जुनून अपने काम के प्रति बनाए रखना है आशा करता हूं मेरे विचार आपको पसंद आए होंगे मेरे क्लॉक को फॉलो बटन पर क्लिक करके फॉलो करें और इसे शेयर जरूर करें धन्यवाद।
.........................................................
Translate in English :- Hello friends, every person is worried about the future, what will his future be like. After completion of education of a person, it is his desire to do a good job or business and to earn a lot of money and be happy himself and  Keep others happy but this is not possible many times, for those who do not have future objectives and whose small tasks are not fixed, we have to work under a coordinated plan to make our future.  .
                            But many times it happens that even after getting a job or business, a person is not satisfied, yet he is worried about his future, he gets that worry when the private job is a temporary job, business people get business and government  Even if the anxiety is less in the job, but he also worries about his future, what will happen next, then we need to know that if we are working today, if we make it better, then our future will also be good  For this, we do not need to worry further and we have to live in the present, working honestly in the present. Our job is not different from our future, if our work is good, then our future will also be good.  We should continue to work ahead and keep our work passion, we should not influence our work for any other reason whether that effect is family or any other reason we should continue to work honestly and if any  Even if there is a dispute, we should resolve it lovingly through mediation  Explain that our future will continue to improve and we will keep progressing so that we will remain worry free and happy to keep our passion for our work, hope you will like my thoughts, follow my clock by clicking on the follow button and follow it  Please share thank you.

Wednesday, September 9, 2020

वास्तु-शास्त्र......विश्वास या अंधविश्वास (Vastu-Scripture.......Faith or Superstition)

नमस्कार दोस्तों वास्तु शास्त्र का नाम आपने जरूर सुना होगा यह हमारे जीवन से कहीं ना कहीं जुड़ा हुआ है पुराने समय में वास्तु को इतनी मान्यता नहीं दी जाती थी पर आज के आधुनिक युग में वास्तु को ज्यादा मान्यता दी जाती है हिंदू मान्यताओं के अनुसार जब हम कोई शुभ कार्य करते हैं या फिर गृह निर्माण आरंभ करते हैं तो उसे वास्तु के नियमों के अनुसार बनाया जाता है परंतु इसके पीछे कुछ भ्रम भी है इसे हम आज देखेंगे वास्तु के कुछ नियम है।
उदाहरण के लिए :
१. रसोई घर की दिशा हमेशा पूर्व या अग्नेय होती है।
२. शयन की दिशा पूर्व या पश्चिम रखी जाती है।
३. शौच में मुख दिशा उत्तर या दक्षिण रखी जाती है।
४. घर के बीच का स्थान ब्रह्म स्थान होता है जहां हम कुछ भी निर्माण नहीं करते और उस जगह को पूर्णतया खाली रखते हैं वहां चाहे तो हम तुलसी स्थापित कर सकते हैं अगर वह स्थान ऊपर छत पर से भी पूरी तरह खुला हो।
                             भारतीय मान्यताओं के अनुसार अगर वास्तु के नियमों का पालन किया जाता है तो ऐसे में उस स्थान पर सकारात्मक उर्जा और विचारों का समावेश होता है और सभी कार्यों के सफल होने की निश्चितता बताई जाती है परंतु वास्तु को लेकर कुछ भ्रम भी है 
उदाहरण के लिए :
१. वास्तु नियम का पालन ना होने पर उस स्थान पर जीवाणुओं एवं विषाणुओं का समावेश हो सकता है।
२. वह स्थान बिमारियो से भी ग्रस्त हो सकता है।
३. उस स्थान पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश भी हो सकता है।
                                वेसे तो भारतीय मान्यताओं के अनुसार वास्तु को हमेशा शुभ संकेतों से आका गया है पर कुछ भ्रमों के चलते इसे नकारात्मकता के नजरिए से भी देखा गया है अब यह हमें निश्चय करना है कि हम वास्तु को सकारात्मक दृष्टि से देखें या नकारात्मक दृष्टि से यह हम पर निर्भर करता है कि वास्तु हमारे लिए विश्वास है या अंधविश्वास,
                         आशा करता हूं मेरे विचार आपको अच्छे लगे होंगे इसे और लोगों तक जरूर पहुंचाएं और मुझे फॉलो बटन पर क्लिक करके फॉलो करें धन्यवाद।
.........................................................
Translate in English :- Hello friends, you must have heard the name of Vastu Shastra, it is connected to our life somewhere, Vastu was not so much recognized in the old times, but in today's modern era Vastu is given more recognition according to Hindu beliefs when we  If someone does auspicious work or starts building a house, it is made according to the rules of Vastu, but there is some confusion behind it, we will see today that there are some rules of Vastu.
for example :
1.  The direction of the kitchen is always east or unambiguous.
2.  The direction of sleeping is kept east or west. 
3.  The defecation faces north or south.
4.  The middle place of the house is the Brahman place where we do not build anything and keep that place completely empty, we can install Tulsi if it is completely open from the roof above.
                         According to Indian beliefs, if the rules of Vastu are followed, then at that place positive energy and ideas are included and the certainty of success of all works is given, but there is some confusion about Vastu.
for example :
1.  If the Vastu Rule is not followed, bacteria and viruses may be included at that place.
2.  The place may also suffer from Bimario.
3.  Negative energy can also enter that place.
                         According to Indian beliefs, Vastu has always been judged by auspicious signs, but due to some illusions it has been seen from the perspective of negativity, now it is up to us to decide whether we see Vastu positively or negatively.  Depending on whether Vastu is faith or superstition,
                          I hope you like my views and make it reach more people and follow me by clicking on the follow button Thank you.

Tuesday, September 8, 2020

जीने का तरीका (The Way of Living)

नमस्कार दोस्तों इस धरती पर न जाने कितने ही मानव सभ्यताएं आई और चली गई हर सभ्यता का अपना जीवन यापन करने का अलग तरीका होता था कुछ कठोर नियम अपनाते तो कुछ के तरीकों में अनोखा व्यवहार होता था और अपने जीवन को जीने के लिए कठोर नियमों का पालन करना पड़ता था पर आज के जीवन में जो हमें सुविधा मिली है और पुरानी सभ्यताओं की तुलना में बहुत ही आसान है क्योंकि अब हमारे जीवन में विज्ञान का और तकनीक का और अच्छे से प्रवेश हो चुका है जिससे हमारा जीवन जीने का तरीका और आसान बन चुका है पर फिर भी आज के समय में कुछ लोग तनावग्रस्त रहते हैं बीमार रहते हैं और आत्महत्या जैसे गलत तरीकों को अपनाते हैं 
"हर गलती की सजा देती हैं जिन्दगी,
लेकिन साथ रहकर सहती भी हैं जिन्दगी,
ख़ुशी हो या गम अपनाती हैं जिन्दगी,
हर पल साथ निभाती हैं ज़िन्दगी,"
                    ऐसे में हमें अपने जीवन को आसान और खुशहाल बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान देना होगा जैसे :
१. हमें अपने जीवन में स्वयं को तनाव मुक्त रखना होगा इसके लिए हमें तनाव जैसे मुद्दों से दूर रहना होगा और अगर तनाव हमें घेर लेता है तो उसे हमें शांति से देखना होगा और उसके समाधान की ओर बढ़ना होगा हमें अपने क्रोध पर और हमारी भावनाओं पर नियंत्रण रखना भी सीखना होगा।
२. हमें सभी से प्रेम पूर्वक व्यवहार रखना होगा खुशी वाला माहौल रखना होगा सभी से अच्छा व्यवहार रखते हुए एक खुशनुमा वातावरण हमारे जीवन में हमको बनाना होगा ताकि हम हर तरह के तनाव से मुक्त रहें और अपने जीवन में हम खुश रहें।
३. हमें अपने काम को आसान बनाना होगा फिर चाहे हम तकनीक का सहारा ले या विज्ञान का हमें हमेशा तनाव से मुक्त रहना है और हमारे काम को हमें योजनाबद्ध तरीके से रोज के समय सारणी अनुसार काम करते हुए निश्चित समय पर पूर्ण करना होगा कभी कोई काम अगर लेट होता है तो उसे आगे बढ़ाकर करना होगा जिससे हम अपने जीवन में सभी कामों को एक निश्चित समय में पूर्ण कर पाएंगे और दूसरे कामों को समय दे पाएंगे।
४. हमे अपने दोस्तों के साथ परिवार के साथ घूमने की आदत और हंसी मजाक करने की आदत बनानी होगी ताकि हम परिवार में एक बेहतर माहौल बना पाएंगे जिसमें सभी खुश रहेंगे और घूमने की आदत से परिवार भी खुश होगा।
५. हमें तनाव से दूर रहकर प्रेम का सहारा लेना हो अगर हम किसी तरह को मुद्दे को हल करना चाहते हैं तो उसमें प्रेम या फिर दोस्ती जैसी सकारात्मक बातों का सहारा लेना होगा जिससे हम तनाव से बच सकते हैं और इसी तनाव को खुशी में परिवर्तित कर सकते हैं इसके लिए हमें अपनों का हमारे करीबी दोस्तों का सहारा लेना होगा जो हमें दुविधाओं का हाल बताएंगे।
६. हमें अपने रोज के जीवन में योग एवं प्राणायाम को अपनाना होगा जिससे हम एक सकारात्मक ऊर्जा को अपने जीवन को दे पाएंगे और उसे खुशनुमा बना पाएंगे।
                           आशा करता हूं मेरे विचा आपको अच्छे लगे होंगे मेरे और विचारों को पढ़ने के लिए मुझे फॉलो बटन पर क्लिक करें और मेरे विचार को आगे बढ़ाएं धन्यवाद।
.........................................................
Translate in English :- Hello friends, no matter how many human civilizations came and went on this earth, every civilization had a different way of living its own life, some adopted strict rules, some had unique behavior and strict rules to live their lives.  Had to follow, but in today's life, which we have got convenience and it is very easy compared to the old civilizations, because now science and technology have entered into our life more and better, so that our way of living will become easier.  Has been done, but even today, some people are stressed and remain ill and adopt wrong methods like suicide.

 "Every mistake punishes life,
 But also lives together, lives
 Life is happiness or sorrow,
 Life plays with every moment,"

 In such a situation, to make our life easy and happy, we have to pay attention to some things like:

 1.  We have to keep ourselves stress free in our life, for this we have to stay away from issues like stress and if stress surrounds us then we have to look at it peacefully and move towards its solution. We have control over our anger and our emotions.  Will also have to learn to keep

 2.  We will have to treat everyone lovingly, we will have to have a happy environment, we will have to create a happy environment in our life so that we will be free from all kinds of stress and we will be happy in our life.

 3.  We have to make our work easy, whether we resort to technology or science, we always have to be free from stress and we have to complete our work in a fixed time by working according to the daily schedule in a planned manner.  If it is late, it will have to be carried forward so that we will be able to complete all the tasks in our life in a given time and give time to other works.

 4.  We have to make a habit of walking with our friends with family and joking so that we will be able to create a better atmosphere in the family in which everyone will be happy and the family will be happy with the habit of walking.

 5.  We have to take the support of love by staying away from stress, if we want to solve the issue in some way, then it has to take the support of positive things like love or friendship, so that we can avoid stress and convert this tension into happiness.  For this, we have to take the support of our close friends, who will tell us the situation of dilemmas.

 4.  We have to adopt yoga and pranayam in our daily life, so that we will be able to give positive energy to our life and make it happy.

 I hope you like my thoughts, click on the follow button to read more of my thoughts and thank you for taking my idea forward.

Monday, September 7, 2020

व्यस्त लोगों के लिए स्वास्थ्य एवं फिटनेस (Health and Fitness for Busy People)

नमस्कार दोस्तों आज के व्यस्ततम जीवन में सभी अपने स्तर पर पैसे कमाने में लगे हुए हैं ऐसे में सभी अपने स्वास्थ्य पर सही तरीके से ध्यान नहीं दे पाते यहां तक कि ऐसे लोग अपने परिवार पर भी सही से ध्यान नहीं रख पाते और कई बीमारियों का शिकार हो जाते हैं फिर डॉक्टर के कहने पर वह अपना ट्रीटमेंट कराते हैं और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते हैं पर मैं आज जो आपको बताने वाला हूं वह यह है कि आप अपने काम के साथ-साथ समय-समय पर अपने स्वास्थ्य का जरूर ध्यान रखें और अपने जीवन स्वस्थ बनाएं अपने काम के साथ-साथ इसके लिए जरूरी है की
१. आप फलों का सेवन आरंभ करें और कोशिश करें कि आप फलों का सेवन सुबह या दोपहर में करें क्योंकि फलों की तासीर ठंडी होती है इसलिए हमें शाम के समय फलों का सेवन करने से थोड़ा बचना चाहिए।
२. हमें सुबह जल्दी उठने की आदत बनानी चाहिए इसके लिए हमें रात को जल्दी सोना चाहिए।
३. हमें फलों के साथ-साथ सभी सब्जियों का भरपूर मात्रा में सेवन करना चाहिए और फलों एवं सब्जियों का उतना ही सेवन करना चाहिए जितना कि वह हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हो अगर हम इनका ज्यादा सेवन करेंगे तो यह हमारी लाइफ के दूसरे रूटीन को डिस्टर्ब करेंगे उदाहरण के लिए अगर आप रात को ज्यादा भोजन करेंगे तो आपको ज्यादा नींद आएगी और आप सुबह लेट उठेंगे उसी तरह दिन में अगर आप ज्यादा भोजन करते हैं तो आपको काम करते समय नींद आएगी।
४.सुबह हो या शाम को कम से कम आपको एक घंटा योग व्यायाम या प्राणायाम के लिए देना होगा और अगर आप समय निकालते हैं तो आप अपनी फिटनेस पर भी ध्यान रख सकते हैं जो कि आपके शरीर के लिए बेहद जरूरी है।
५. हमें एक बार एक्सरसाइज या व्यायाम प्राणायाम आरंभ कर लेने के बाद इसे नियम पूर्वक रोज करना होगा साथ ही साथ अगर हमें कोई बीमारी है तो हमें उचित मार्गदर्शन की जरूरत है तो अच्छे मार्गदर्शक के जरिए या फिर योगा शिक्षक के जरिए या फिर किसी फिटनेस शिक्षक के जरिए उन के निर्देशानुसार हमें सभी क्रियाएं करना होंगी।
६. हमें अपने व्यस्ततम जीवन में हफ्ते में कम से कम 1 दिन कहीं बाहर जाकर घूमने की आदत बनानी होगी जिससे हमारा दिमाग और शरीर रिफ्रेश होगा साथ ही साथ पूरे परिवार को साथ ले जाने से परिवार भी खुश रहेगा और आप अच्छा समय अपने परिवार को दे पाएंगे।
                आशा करता हूं मेरे यह कुछ टिप्स और विचार आपको समझ में आए होगा आप दूसरों तक भी मेरे इस विचार को पहुंचाएं और मुझे फॉलो बटन पर क्लिक करके मेरे अच्छे विचारों के लिए फॉलो करें धन्यवाद।
.........................................................
Translate in English :- Hello friends, in today's busiest life, everyone is engaged in earning money at their level, in such a situation, not all are able to pay proper attention to their health, even such people are not able to take proper care of their family and suffer from many diseases.  He then gets his treatment done at the behest of the doctor and pays attention to his health, but what I am going to tell you today is that you must take care of your health from time to time along with your work and  Make your life healthy Along with your work, it is necessary that

 1.  You should start consuming fruits and try to consume fruits in the morning or in the afternoon as the effect of the fruit is cold, so we should avoid eating fruits in the evening.

 2.  We should make a habit of getting up early in the morning, for this we should sleep early at night.

 3.  We should consume plenty of vegetables along with fruits and we should consume fruits and vegetables as much as it is beneficial for our health, if we consume them more then it will disturb the other routine of our life.  For example, if you eat more at night then you will get more sleep and you will wake up late in the same way. If you eat more in the day, then you will get sleep while working.

 4. In the morning or evening, at least you will have to give one hour for yoga exercise or pranayama and if you take time out, then you can also take care of your fitness which is very important for your body.

 5.  Once we start exercising or exercise pranayama, we have to do it regularly every day, as well as if we have any disease then we need proper guidance then through a good guide or through a yoga teacher or a fitness teacher.  We have to do all the actions as per their instructions.

 4.  We have to make a habit of going out for at least 1 day in a week in our busiest life which will refresh our mind and body as well as bring the whole family together and the family will be happy and you will be able to give good time to your family.  .

 I hope you will understand some of my tips and ideas, you can also convey this idea to others and follow me for my good thoughts by clicking the follow button.

Sunday, September 6, 2020

आत्म सुधार (Self Improvement)

नमस्कार दोस्तों भगवान ने हमें जैसा बनाया है हम उस में बेहतर हैं पर यहां देखने की जरूरत है कि इस दुनिया में हमारा स्वयं का कुछ भी नहीं है हमने हमारे जीवन में आज हमारे पास जो कुछ भी है वह किसी और का है कहीं ना कहीं किसी और की मेहनत से आया हुआ है यहां तक कि हमें जन्म भी भगवान ने ही दिया है मतलब किसी ना किसी का सहारा हमें पूरे जीवन भर मिलता रहता है पर इंसान जब जीवन में समझदार होकर मेहनत करता है और अपने बलबूते पर कुछ कर दिखाता है खुद को और मजबूत बनाता है शक्तिशाली बनाता है तो ऐसे में वह दूसरों का सहारा कम और स्वयं की मेहनत ज्यादा करता है पर यहां पर शुरुआत में हमें किसी का सहारा लेना ही पड़ता है इसके बाद हम अपना स्वयं का निर्माण कर पाते हैं मेहनत के बलबूते पर अगर आप स्वयं का निर्माण नहीं कर पाते हो तो आपको पूरी जिंदगी भर दूसरों के सहारे पर ही अपना जीवन यापन करना होता है इसलिए जब आप खुद में सुधार लाते हैं खुद का निर्माण करते हैं चाहे फिर वह आपका शारीरिक निर्माण हो मानसिक निर्माण हो या फिर आपके उन्नति की बात हो आप अपने जीवन के हर क्षेत्र में निर्माण करते हैं ऐसा जरूरी नहीं है कि आप अपने जीवन के सभी क्षेत्र का निर्माण कर पाए कर जो जरूरी है वहां आप अपने निर्माण कार्य क्षेत्र में मेहनत करते हैं तो वहां अवश्य ही आपको सफलता मिलती है बस जरूरत होती है मेहनत की इसलिए मेहनत से कभी पीछे ना हटे गलतियां हर किसी से होती है उसमें सुधार करें और आगे बढ़ते रहें हम अगर अपना निर्माण करना चाहते हैं तो गुरु के निर्देशों के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से हम अपने आप में सुधार करके आगे बढ़ते हैं आशा करता हूं मेरा आज का या विचार आपको पसंद आया होगा मेरे और अच्छे विचारों को पढ़ने के लिए मुझे खोलो बटन पर क्लिक करें जो कि मेरी प्रोफाइल के पास में है धन्यवाद।
.........................................................
Translate in English :- Hello Friends we are better in the way God has made us, but we need to see here that we have nothing of our own in this world. Everything we have in our life today belongs to someone else somewhere or someone.  And it has come from hard work, even God has given us birth means that someone's support is available to us throughout our life, but when a person is smart in life, he works hard and does something on his own.  Makes us stronger, makes us stronger, in such a way, he lessens the support of others and does more of his own hard work, but here at the beginning we have to take support of someone, after this we are able to build our own on the strength of hard work  If you are not able to build yourself, then you have to live all your life on the support of others, so when you improve yourself, you build yourself, whether it is your physical construction, mental construction or  It is not a matter of your progress that you build in every area of ​​your life.  You should be able to build all the areas that are necessary, and if you work hard in your construction work, then you definitely get success there, you just need to work hard, so never make any mistakes back by working;  Do and keep moving forward, if we want to build ours, then we proceed by improving ourselves in a systematic way according to the instructions of the Guru, I hope you have liked my present day idea or to read my more good thoughts.  Click on the Open me button next to my profile. Thank you.

Saturday, September 5, 2020

चीन हो रहा है चित् (China is getting defeat)

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत और चीन के मध्य कई मुद्दों पर तनाव चल रहा है जिसमें मुख्यतः चाइना की गलती है चीन देश की विस्तार वादी नीतियां भारत के साथ-साथ दूसरे देशों को भी परेशान कर रही है जो कि वैश्विक दृष्टि से बहुत ही गलत है ऐसे में भारत जिसने अब तक किसी देश पर आगे रहकर युद्ध नहीं करा उस भारत देश ने कड़ा रुख अपनाते हुए चीन का अपने बल पर पूर्ण रूप से विरोध करा है चीन पर दबाव बनाने के साथ-साथ भारत में इंटरनेट की जगत में चीन के बहुत से सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन बेन कर दी है जो कि मल्टीमीडिया और दूसरे मीडिया से संपर्क में है इन सभी को बंद करके भारत ने चीन का बहुत बड़ा नुकसान किया है इसके बावजूद चीन सीमा पर बाज़ नहीं आ रहा जमीन अधिग्रहण की नीति से वह भारत को डराना चाहता है पर भारत ने भी उसी की नीति पर उसी की सीमा में घुसकर जमीन अधिग्रहित कर भारत ने चीन को कड़ा सबक सिखाया है कहने का तात्पर्य है कि भारत इंटरनेट जगत के साथ-साथ सीमा पर भी अपनी मजबूती का दावा लगा रहा है उसके बावजूद चीन को समझ में नहीं आ रहा है अब देखा यह जाना है कि चीन कब तक भारत के इस रूप को समझ पाता है आप सभी देशवासियों से अनुरोध है कि चीन का हर सामान जो आप खरीदते हैं उसका विरोध करें और देश में सहयोग करें आशा करता हूं मेरे विचार से आप संतुष्ट हैं तो आप मेरी प्रोफाइल में ऊपर की तरफ आ कर फॉलो बटन पर क्लिक करके मुझे फॉलो करें ताकि मेरे अच्छे विचार आपको रोज प्राप्त होते रहे धन्यवाद।
.........................................................
Translate in English :-Hello friends, As you all know that tension is going on between India and China on many issues, which is mainly the fault of China. The expansionist policies of China are disturbing India as well as other countries which is a global vision.  It is very wrong that in such a situation, India, which has not yet waged war on any country, that country of India has taken a strong stand and has completely opposed China on its own force, in addition to pressure on China, Internet in India  Many of China's software and applications have been destroyed in the world, which are in contact with multimedia and other media, India has done a lot of damage to China by shutting them all down. Despite this, the land acquisition policy on China border is not deterrent  He wants to frighten India, but India has also taught China a hard lesson by entering into the same border and acquiring land on the same policy, that is to say that India claims its strength on the Internet as well as the border.  Despite this, China is not able to understand, now it has to be seen how long China can understand this form of India.  The countrymen are requested to oppose every item of China that you buy and cooperate in the country, I hope you are satisfied with my view, then you should follow up on my profile by clicking on the follow button and follow me so  Thank you for my good thoughts.

Friday, September 4, 2020

पारिवारिक स्वार्थ (familiar selfishness)

नमस्कार दोस्तों मेरा आज का विषय भले आपको अच्छा ना लगे पर यह सच है परिवार में सभी सदस्यों का आपसी स्वार्थ जरूर होता है किसी का स्वार्थ अपने पति के लिए किसी का अपने बेटे के लिए किसी का अपनी मां के लिए तो किसी का अपनी बहन या भाई के लिए होता ही है पर जहां भी देखा गया है जिसके लिए जितनी प्रेम भावना होती है उसके लिए उतना ही स्वार्थ जरूर छिपा होता है मैं आपको बताना चाहूंगा स्वार्थ दो तरीके का ही जिसमें आपको फायदा होता है कोई दूसरा जिसमें आपको फायदा नहीं होता है यह हमारे प्रेम के ऊपर निर्भर करता है कि आप सामने वाले से क्या चाहते हैं यदि आपको धन का लोभ हैं तो यह आपका गलत स्वार्थ है और यदि आपको प्रेम का लोभ है तो यह स्वार्थ गलत नहीं है अक्सर परिवार में ऐसा देखा गया है कि जब कोई नया सदस्य उदाहरण के लिए अगर मैं कहूं कोई दुल्हन अपने ससुराल में प्रवेश करती है तो उसका प्रेम पति के प्रति ज्यादा होता है ऐसे में वह चाहेगी कि हमारी आने वाली जिंदगी अच्छी और सुरक्षित हो हम ज्यादा से ज्यादा धन संचित करें यहां तक सही है इसके बाद जब उसके दिमाग में यह सोच आती है कि मेरा पति जब परिवार के लिए धन संचित करता है और उन्हें धन देता है बजाय इसके वह धन संचित करें मेरे और आने वाले भविष्य के लिए तो यह प्रेम का स्वार्थ लोभ में बदल जाता है जो कि उसे धन के लिए आकर्षित करता है जो कि सही नहीं है इसी तरीके से मां का प्रेम निस्वार्थ होता है इसमें स्वार्थ छिपा हो अपने पुत्र या पुत्री के लिए पर ऐसे में उसका प्रेम पति से अधिक होता है बच्चों के लिए इसी तरीके से कई छोटे-मोटे स्वार्थ जो कि सही भी है और गलत भी परिवार में जरूर होते हैं अंत में मैं यही कहना चाहूंगा कि परिवार निस्वार्थ प्रेम की निशानी होती है इसलिए परिवार के साथ हमेशा खुश रहे आशा करता हूं मेरा विचार आपको अच्छा लगा होगा आप ऊपर फॉलो बटन पर आकर उस पर क्लिक करके मुझे फॉलो करें धन्यवाद।
.........................................................
translate in English :- Hello friends, I may not like your topic today, but it is true that all the members of the family have mutual interest, someone's selfishness for their husband, some for their son, some for their mother or some one's own sister or  It is for the brother but wherever seen, for which the feeling of love is as much as the selfishness for it, I would like to tell you that selfishness is only two ways in which you benefit, someone else in which you do not benefit.  It depends on our love that what you want from the front is if you have a greed for money, then it is your wrong selfishness and if you have a greed for love, then it is not wrong for selfishness. It is often seen in family that when  A new member, for example, if I say that a bride enters her in-laws house, then she has more love for her husband, in such a situation, she would like that our future life is good and safe, we should accumulate more and more wealth.  After this, when it comes to her mind that my husband accumulates wealth for the family and  Gives them wealth rather than accumulate that wealth for me and for the future, it turns into a selfish greed of love which attracts her to wealth which is not right, in the same way that mother's love is selfless.  In this, selfishness is hidden for your son or daughter, but in this way, his love is more than the husband, in the same way for children, there are many small interests which are right and wrong in the family. Finally, I would like to say the same.  That the family is a sign of selfless love, so always be happy with the family, I hope you have liked my idea, you can follow the above button and click on it and thank me.

Wednesday, September 2, 2020

अकेलापन (Loneliness)

नमस्कार दोस्तों मेरा जो आज का विषय है वह अकेलेपन के ऊपर दोस्तों अकेलापन और सबके साथ घुल मिल कर रहना दोनों ही विपरीत परिस्थितियां हैं और दोनों परिस्थितियां अपने आप में अलग अलग महत्व रखती है अगर मैं कहूं कि अकेलापन हमेशा नुकसान देता है तो यह गलत है क्योंकि बहुत से इंसान अपने आप में मस्त रहते हैं अपनी जिंदगी अकेले जिया करते हैं और खुश रहते हैं जैसे "जज्बातो में ढल के यूँ दिल में उतर गया, बन के मेरी वो आदत, अब खुद बदल गया।"  अकेलापन जहर तब बन जाता है जब वहां नकारात्मक सोचने लगता है और सब के साथ घुलना मिलना भी जहर तब बन जाता है जब हम नकारात्मक सोचते है और ये जहर इंसान को अंदर ही अंदर खाए जाता है जो नुकसान देने वाला होता है इसलिए हमें सामने वाले को समझना होता है और अगर कोई दूसरा हमारी नकारात्मकता को नहीं हटाता तो हमें स्वयं को अपनी नकारात्मकता को हटाना होता है अपनों का सहारा लेना होता है प्रेम का सहारा लेना होता जिससे हम नकारात्मकता से होने वाली गलतियों से बच सकते हैं क्योंकि इस जमाने में नकारात्मकता के चलते बहुत से युवा बुजुर्ग गलत कदम उठा लेते हैं और अपनी जान तक गवा देते हैं इसलिए सभी को अपने विचार व्यक्त करने की आदत बनाएं खासकर उसे जो आप के सबसे करीब आपके अपने हो। आशा करता हूं मेरे विचार से सहमत होंगे और मेरी इस अकाउंट को आप फॉलो करें इसके लिए आप ऊपर बटन पर आकर उस पर क्लिक कर सकते हैं इससे पहले आपको अपने ब्राउज़र का जो भी व्युव है। उसेवेब व्युव में कन्वर्ट करना होगा जो कि वेबपेज के सबसे आखरी में है।
.........................................................
Translate in English :- Hello friends, the topic of mine today is that loneliness over loneliness and living in harmony with everyone are both opposite circumstances and both situations have different significance in themselves. If I say that loneliness always hurts then it is wrong.  Because many people live happily in themselves and live their lives alone and are happy like "I got into the heart of emotion, I have changed that habit, now myself." Loneliness becomes poison when we start thinking negatively and getting mixed up with everyone also becomes poison when we think negatively and this poison is eaten inside the human being which is going to cause harm, so we have to face  We have to understand and if no one removes our negativity, then we have to remove our negativity ourselves, we have to take the support of our loved ones, so that we can avoid the mistakes made by negativity because in this age negativity  Due to this many young elders take wrong steps and lose their lives, so make a habit of expressing your thoughts to everyone, especially the one who is closest to you.  I hope you will agree with my view and follow this account of mine, for this you can come to the top button and click on it, before that whatever is the arrangement of your browser.  It has to be converted to web view which is the last one of the webpage.

Tuesday, September 1, 2020

IPL पर बड़ा संकट(Big Crisis on IPL)

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं आईपीएल दुबई में चालू होने वाले हैं पर कोरोना के कारण वहां भी संकट बना हुआ है जिस वजह से आईपीएल टीम में इंडियन प्लेयर्स के क्रु-हेल्पर्स वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जिसके चलते सुरेश रैना कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने आईपीएल ना खेलने का निर्णय लिया। कोरोना का संकट अभी कम नहीं हुआ है इस दिक्कत को देखते हुए आईपीएल के बाकी खिलाड़ियों को कड़ी मेडिकल सुरक्षा में रखा गया है अब यह आगे आने वाला समय बताएगा कि कोरोना वायरस क्या असर डालता है मिलते हैं हम कोरोना के नए अपडेट में।
...............................................................
Translate in English :- Hello friends, as you all know, the IPL is going to start in Dubai but due to Corona there is also a crisis, due to which the Indian players' crue-helpers in the IPL team have been infected with the virus, due to which Suresh Raina got corona infected.  Has gone and decided not to play IPL.  Corona's crisis has not subsided yet, in view of this problem, the rest of the IPL players have been kept under strict medical protection, now it will be time to tell how the corona virus affects us.

Thursday, May 14, 2020

14-05-2020(Mission Impossible) (असंभव लक्ष्य)


नमस्कार दोस्तों हर एक इंसान का कोई ना कोई छोटा या बड़ा लक्ष्य जरूर होता है बिना लक्ष्य के कोई भी अपना जीवन नहीं जी सकता किसी ने क्या खूब लिखा है "काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये, चलो ऐसे कि निशान बन जाये, जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, मगर दम हो तो ऐसे जिओ कि मिसाल बन जाए।" दोस्तो लक्ष्य तब असंभव हो जाता है जब हमारा मन उस लक्ष्य को देखकर या तो कमजोर हो जाता है या हमारा मन हार जाता है अगर हम मन से हार जाएंगे तो हमारा विश्वास और हमारा कर्म कभी आगे बढ़कर प्रयास नहीं करेगा लक्ष्य को प्राप्त करने की इसलिए जब तक हम अंदर से मजबूत नहीं होंगे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तब तक हम बाहरी तौर पर लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते लक्ष्य जब हासिल होता है तब एक मिसाल बन जाता है दोस्तों अगर लक्ष्य हासिल ना हो तो हमें कुंठित नहीं होना चाहिए हमें पुनः प्रयास करना चाहिए और असफल होने पर कभी भी गलत कदम नहीं उठाना चाहिए हमेशा सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए मेरे विचार को सुनने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद कमेंट बॉक्स में इस विचार पर आपकी क्या राय है जरूर लिखें।
================================Translate in English :- Hello friends, every person has a small or big goal, no one can live their life without a goal. What has someone written so much, "Work so that the identity is made, let's walk such a mark, life.  Everyone lives, but if you have the strength, live like that to become an example."  Friends, the goal becomes impossible when our mind is weakened by seeing that goal or our mind loses. If we lose the mind, our faith and our karma will never go ahead and try to achieve the goal.  Unless we are strong from within, we cannot achieve the goal externally until we achieve the goal, when the goal is achieved then it becomes an example  Friends, if the goal is not achieved then we should not be frustrated, we should try again and should never take the wrong step if you fail, always keep moving forward with positiveness Thank you very much for listening to my thoughts.  Please write your opinion on this idea in the comment box.

Monday, May 11, 2020

11-05-2020(Destruction by Anger) (क्रोध से विनाश)


नमस्कार दोस्तों क्रोध एक ऐसी स्थिति है जिसमें किसी का भी फायदा नहीं होता है केवल नुकसान ही होता है किसी ने क्या खूब लिखा है "क्रोध और तूफान दोनों एक समान होते हैं शांत होने के बाद पता चलता है कितना नुकसान हुआ" दोस्तों कई बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती है कि जिसमें हमारा स्वयं पर नियंत्रण नहीं रहता और हम दूसरे पर गुस्सा या क्रोध करने लग जाते हैं जिससे हम स्वयं को तनाव ग्रस्त तो कर ही लेते हैं साथ ही साथ हम स्वयं का नुकसान भी करते हैं हमारे स्वास्थ्य को लेकर साथ ही साथ हमारे काम को लेकर वैसे ही जब हम क्रोध दूसरे पर करते हैं तो स्वयं के नुकसान के साथ साथ हम दूसरे का भी नुकसान कर देते हैं और बेर भावना को बढ़ा देते हैं दुश्मनी बढ़ा देते हैं जिससे मनमुटाव बढ़ने लगता है और दूरियां बढ़ने लगती है दोस्तों हर समस्या का समाधान क्रोध नहीं होता है प्रेम से भी सारे समाधान किए जा सकते हैं दोस्तों प्रेम से किए गए समाधान में कभी किसी का नुकसान नहीं होता है हमेशा फायदा होता है इसलिए दोस्तों हमें अपने क्रोध को वश में करना सीखना होगा क्रोध के आने के समय हमें यह समझ रखनी होगी कि क्रोध का मुख्य कारण क्या है क्यों कर रहे हैं सामने वाला छोटा है या बड़ा है विषय क्या है क्या हम उसे प्रेम से हल कर सकते हैं इन सभी विषयों पर सोचकर ही हमें क्रोध को नियंत्रित करना चाहिए या बाहर लाना चाहिए इससे हमें फायदा हो रहा है या नुकसान यह हमारे क्रोध पर हमारे निर्णय पर निर्भर करता है दोस्त संपूर्ण रूप से कहा जाए तो प्रेम ही समस्त समस्याओं का जीवन आधार हैं सोच कर देखिए और शांति को अपना कर देखें दोस्तों मेरा विचार आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और मेरे विचारों को पढ़ते रहें।
================================Translate in English :- Hello Friends, anger is a situation in which no one is benefited, only loss is what someone has written. "Both anger and storm are the same, after being calm you know how much damage is done" Friends many times  Circumstances come in which we do not have control over ourselves and we start to get angry or angry at others so that we would have made ourselves stressed  At the same time, we also harm ourselves and our health, as well as our work, in the same way, when we rage on others, along with our own loss, we also harm the other and plum feelings  They increase the enmity, which causes disputes, and distances begin to increase. Friends, the solution to every problem is not anger. All solutions can also be done with love  Friends, there is never any loss in the solution made with love, there is always profit, so friends, we have to learn to subdue our anger, when anger comes, we have to understand what is the main reason for anger. Why are you doing it?  Is the front is small or is it big? What is the subject? Can we solve it with love? Only by thinking on all these topics should we control anger or bring it out.  Come, we are benefiting from it or loss, it depends on our decision on our anger, friend. If told completely, love is the lifeblood of all problems, try thinking and see peace, friends. How did I think?  Do write in the box and keep reading my thoughts.

Tuesday, May 5, 2020

05-05-2020(Defeat and Win) (हार और जीत)


नमस्कार दोस्तों हार और जीत, जिंदगी और खेल में चलती ही रहती है और दोस्तों जो खेल की तरह जिंदगी को अच्छे से जी गया वह हारने के बाद भी खुद को जीता हुआ महसूस करता है किसी ने क्या खूब लिखा है दोस्तों "मंज़िल होगी आसमाँ ऐसा यकीं कुछ कम है। अपने नक्शे के मुताबिक़ ये ज़मीं कुछ कम है" दोस्तों अगर यूं कहा जाए कि खेल की तरह आप जिंदगी को भी पूरे आनंद पूर्वक जी लेते हैं तो आपको हार मिलने के बाद भी वह हार हार नहीं लगती वह आपके लिए जीत के समान ही होती है दोस्तों हार जीत पूरी जीवन में कई तरह से होती रहती है पर हमें यह ध्यान रखना होता है कि जीत हमें केवल खुशी देती है और हार हमें सबक देती है हार हमें तैयार करती है अपनी जीत के लिए, इसलिए दोस्तों "जीत पर कभी भी घमंड ना करो और हार पर कभी भी शौक ना करो" चाहे अपना हो पराया हो या कोई दोस्त हो इनसे हार मिले तो इस हार में भी दूसरे का प्यार समझो और उस हार का भी आनंद उठाओ। मेरे इस विचार को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद विचार आपको कैसा लगा मुझे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
================================Translate in English :- Hello friends, winning and winning keeps on going in life and sports, and friends who have lived life well like sports, they feel alive even after losing what someone has written, Friends, "Target will be like this  It is a little less. According to your map, this land is a little less" Friends, if it is said that like sports you enjoy life as well, then even after you lose, that defeat  Losing is not the same as winning for you guys. Losing victory happens in many ways throughout life, but we have to keep in mind that victory only gives us happiness and defeat gives us a lesson, defeat makes us ready  To win, therefore, friends "Never boast on victory and never be fond of defeat" Whether you are a stranger or a friend, if you lose them, then in this defeat, consider the love of another and that defeat  Pick Shri Anand.  Thank you very much for listening to my idea, how did you like the idea, please tell me by writing in the comment box.

Sunday, May 3, 2020

03-05-2020(True friend) (सच्चा दोस्त)


नमस्कार दोस्तों एक सच्चे मित्र की कई खांसी तेज होती है। किसी ने क्या खूब कहा है कि "दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।"
कितनी ही सच्ची दोस्ती के उदाहरण देखने को मिलते हैं इस पूरी दुनिया में एसे कितने ही सच्चे उदाहरण है जो सच्ची मित्रता को प्रेरणा देते हैं उदाहरण के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है कृष्ण सुदामा की मित्रता अमर मित्रता है और ऐसी ही मित्रता होना चाहिए आपसी दोस्ती में सच्चा मित्र वह नहीं जो रोज आपसे बातें करता हैं सच्चा मित्र वह है जो मुश्किल समय पर कठिन वक्त में आपके काम आता है आपकी बातों को समझता हूं आपकी दिक्कतों को समझता है दोस्तों सच्चा मित्र अपने दूसरे मित्र से हर दिल की बात साझा करते हैं और दोनों एक दूसरे की दिल की बात साझा करके एक दूसरे को जानने और समझने की कोशिश करते हैं यही एक अच्छी बुनियाद होती है दोस्ती के बीच सच्चा दोस्त वह भी है जो बात ना कर पाए पर उसे दिल से याद कर ले और जरूरत के समय काम आ जाए वही सच्चा मित्र है दोस्तों आज के जमाने में दो मीठे बोल बोल देना इंसान के स्वभाव को दर्शाता है और सच्ची मित्रता इससे कहीं बढ़कर होती है इसलिए दोस्तों दोस्ती के कारवां को आगे बढ़ाते रहो और खुशियों को फैलाते रहो मेरी इस विचार को सुनने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद मेरा विचार आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
================================Translate in English :- Hello friends, a true friend has many coughs, how many examples of true friendship are seen, there are so many true examples in this whole world who inspire true friendship, for example, the source of inspiration is Krishna Sudama's friendship immortal  There is friendship and there should be such friendship; a true friend in mutual friendship is not the one who talks to you every day, a true friend is one who loves  Time helps you in difficult times, I understand your words, understand your problems, friends, true friends share every heart's talk with their other friends and both of them share each other's heart to know and understand each other.  Let's try this is a good foundation. In the midst of friendship, a true friend is the one who is unable to talk but remember it wholeheartedly and come in handy at the time of need, he is a true friend.  Friends, in today's era, speaking two sweet words reflects human nature and true friendship goes far beyond this, so keep pushing the caravan of friends and spreading happiness Thank you very much for listening to this idea of ​​mine.  How did you like the idea, please write it in the comment box.

Saturday, May 2, 2020

02-05-2020(Struggle of Human) (मानव का संघर्ष)


नमस्कार दोस्तों हर इंसान के जीवन में संघर्ष होता है और किसी ने क्या खूब कहा है "चिड़िया को ना कमाई है नो कारोबार है मगर वह हौसलों से लकड़ी का तिनका ढूंढ लेती है उठाती है जो खतरा हर कदम डूब जाने का वह कश्ती समुंदर का किनारा ढूंढ लेती है" दोस्तों हर इंसान के जीवन में कई तरीके के संघर्ष होते हैं किसी के जीवन में अपने लक्ष्य को लेकर संघर्ष होता है फिर उसे अपने लक्ष्य को हासिल करना हो धन कमाना हो या फिर किसी को पाना हो इन्हीं अच्छे संघर्षों के साथ इंसान आगे बढ़ता जाता है कभी सफलता मिलती है तो कहीं दोबारा प्रयास करता रहता है कुछ नकारात्मक संघर्ष भी होते हैं किसी को डुबाने के लिए किसी का धन छिनने के लिए संघर्ष केवल वही सफल होते हैं जिसमें सकारात्मकता होती है जिसमें दूसरे की भलाई होती है और एक सही दिशा होती हैं आज हमारी इस पूरी पृथ्वी पर सभी लोग संघर्ष कर रहे हैं कोई पलायन कर रहा है कोई अपने परिवार के लिए कमा रहा है कोई इस बड़े लॉक डाउन में बड़ी मात्रा में लोग घर पर बैठकर देश सेवा दे रहे हैं अलग-अलग देशों के सैनिक सीमाओं पर खड़े रहकर देश की पहरेदारी कर रहे हैं दुनिया की सभी मां घर पर रहकर दिन-रात परिवार वालों की दूसरों के लिए भोजन बनाती रहती है वो किसान जो खेत में हल जोतता है अपने परिवार के लिए इस देश के लिए अन्न की व्यवस्था करता है वह बच्चा जिसे बाल मजदूरी का कोई हक नहीं है फिर भी अपने लिए अपने परिवार के लिए संघर्ष करता है कमाता है दोस्तों संघर्ष उस मेहनत का नाम है जिसने इसको करा है वही समझ सकता है जिसने विलासिता में जिंदगी बिताई हो वह कभी भी संघर्ष की कीमत को नहीं समझ सकता क्योंकि ऊंची इमारतें ऊंचे कद ऊंचे इंसान बिना संघर्ष के नहीं बनते इसके लिए जी जान से मेहनत करना होती हमें कभी भी संघर्ष से हारना नहीं चाहिए ना हार मिलने पर गलत कदम उठाना चाहिए हमें खुद पर विश्वास रख कर आगे बढ़ते रहना चाहिए हो सकता है जो आप पाना चाहते हो वह आपको ना मिले आप चाहे तो अपनी संघर्ष की दिशा को दूसरे सही रास्ते पर मोड़ सकते हैं पर संघर्ष कभी नहीं छोड़ना चाहिए दोस्तों मेरा विचार आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें मेरे विचार को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
================================Translate in English :- Hello friends, there is a struggle in the life of every human being and what someone has said, "The bird has no earning but no business but she finds a wooden straw with courage, the danger of drowning every step, that kayak seashore finds"Friends, there are many ways of struggle in the life of every person, there is a struggle in one's life about his goal, then he has to achieve his goal.  Be it or get someone, with these good struggles, the person goes ahead, sometimes he gets success, then he keeps trying again, there are some negative struggles as well.  In which there is positivity in which there is good for the other and there is a right direction, today all the people on this whole earth are struggling and making an escape  Yes, someone is earning for his family, in this big lock-down, a large amount of people are serving the country sitting at home and soldiers of different countries are standing on the borders and guarding the country, all the mothers of the world are at home.  Staying day and night, the family keeps making food for others, the farmer who plows in the field arranges food for his family for this country.  No one is right, yet he fights for his family, earns friends, struggle is the name of the hard work he has done, only one who has spent life in luxury can never understand the value of struggle because high  Buildings are tall and tall people do not come without struggle, for this we have to work hard, we should never lose from the struggle, nor should we take the wrong step if we lose.  Hi, we should keep believing in ourselves and keep moving forward. You may not get what you want to achieve.  Write in the comment box, thank you very much for listening to my thoughts.

Thursday, April 30, 2020

30-04-2020(Victory is beyond fear) (डर के आगे जीत है)


नमस्कार दोस्तों हर इंसान के जीवन में किसी ना किसी चीज का डर अवश्य होता है और वो डर जीवन में घर कर जाता है और उस डर पर जीत हासिल कर पाना मनुष्य के लिए बहुत ही मुश्किल होने लग जाता है मित्रों मैं आज डर की तो बात कर ही रहा हूं साथ ही साथ मैं हिम्मत की बात करूंगा बिना हिम्मत करें किसी भी डर को जीत नहीं सकते किसी को पानी से डर होता है तो किसी को ऊंचाई से और तो किसी को आग से ऐसे कई तरीके के डर उसके जीवन में होते हैं उन दोनों पर अगर समय रहते काबू पा लिया जाए तो उसमें इंसान की जीत होती है अन्यथा अगर वह डर दोबारा उसके जीवन में लौट के आता है तो वह समय उसके लिए बहुत मुश्किल भरा होता है हमें हमेशा मन को मजबूत बनाकर रखना होता है और डर का सामना करना रहता है हिम्मत से और हिम्मत अगर आपका साथ नहीं दे रही तो अपने गुरु के साथ से डर पर विजय हासिल कर सकते हैं मुझे पानी और ऊंचाई का डर था तो मैंने दोनों पर ही समय रहते विजय हासिल कर ली पानी में तैर कर और ऊंचाई पर चढ़कर और उतर कर जिससे मुझे सामाजिक और व्यावहारिक दोनों ज्ञान मिले इसलिए हर मनुष्य को डर से डरना नहीं चाहिए हिम्मत रखनी चाहिए परंतु अनावश्यक डर का सामना भी नहीं करना चाहिए जो जरूरी हो उसी का सामना करना चाहिए जिसका हमें काम नहीं उससे हमें सामना नहीं करना चाहिए मेरे इस विचार को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मेरा विचार कैसा लगा आप कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
================================Translate in English :- Hello friends, there is definitely a fear of something in the life of every human being and that fear goes home in life and it is very difficult for a human being to win over that fear, friends.  I am doing it as well as I will speak of courage, without courage I can not conquer any fear, someone is afraid of water, someone is from a height and someone is afraid of many such ways from fire.  If both of them are in the forest, then the human being wins in time, otherwise if that fear comes back in his life, then that time is very difficult for him, we should always keep our mind strong.  Happens and has to face fear courageously and if courage is not supporting you, then with your master you can overcome the fear. I was afraid of water and height, then I have both  But in time, victory was achieved by swimming in the water and climbing and descending from the height, which gave me both social and practical knowledge, so every human should not be afraid of fear, but should not face unnecessary fear which is necessary.  You should face that which we do not work, we should not face it, thank you very much for listening to this idea of ​​mine.  You thought that you should tell by writing in the comment box.


30-04-2020(Hospitality) (मेहमान नवाजी)


नमस्कार दोस्तों किसी ने क्या खूब लिखा है की "हार को जीत की दुआ मिल गई, तपती धूप में किसी को छांव मिल गई, आप आए कुछ इस तरह की तकलीफों को थोड़ी दवा मिल गई।" दोस्तों पूरे भारतवर्ष में मेहमानों का स्वागत बहुत ही अच्छे तरीके से किया जाता है यहां मेहमानों को भगवान के समान समझा जाता है और उनके आने पर उनको पूजा जाता है और तिलक लगाकर आरती उतारी जाती है घर की हर चौखट पर शुभ लाभ और आपका स्वागत है ऐसा ही लिखा होता है या फिर भगवान के निशान, स्वास्तिक के निशान या ओम का निशान बना होता है यह सभी वह बिंदु है जो मेहमानों को आवभगत के लिए आकर्षित करते हैं और उनकी मेहमान नवाजी के लिए हमें तत्पर रखते हैं दोस्तों पहले के समय की मेहमान नवाजी और आज के समय की मेहमान नवाजी में बहुत अंतर आ गया है आज के हर घर में कुत्ता पाल लिया जाता है और बाहर लिख दिया जाता है कुत्तों से सावधान जिस वजह से अगर कोई रिश्तेदार या फिर कोई जरूरतमंद घर में प्रवेश करना चाहे तो उसे संकोच होता है या डर लगता है दोस्तों हमें हमेशा मेहमानों की आवभगत बड़े ही आदर पूर्वक करनी चाहिए चाहे वह हमारा रिश्तेदार हो या कोई अनजान जो हमसे मदद की आशा रखता है हम अगर किसी जरूरतमंद की सहायता के योग्य बन रहे हैं तो यह हमारी खुशनसीबी है कि ऊपर वाले ने हमें ऐसा खुशनसीब बनाया है कि हम किसी की सहायता कर सकें और इससे बड़ा पुण्य और हो भी क्या सकता है कि आप जरूरतमंद जो कि आपके घर आया है उसकी आप मदद कर रहे हैं चाहे वो किसी भी वर्ण का हो ब्राह्मण हो वैश्य हो या शूद्र हो या फिर क्षत्रिय हमें जात पात ना देखते हुए सभी को अपने घर में आदर पूर्वक बुलाना चाहिए अगर ना बुला रहे हो वे स्वयं आ रहे हो तो हाथ जोड़कर उनकी आवभगत और सेवा करना चाहिए पर आज के इस युग में मेहमानों को दुत्कार दिया जाता है भगा दिया जाता है और कई जगह पर तो लिख दिया जाता है आप कैमरे की नजर में है कृपया प्रवेश ना करें कुत्तों से सावधान ऐसी चीजें लिखकर उनके प्रवेश पर ही पहले से दरवाजे पर प्रवेश निषेध कर दिया जाता है दोस्तों आप सभी खुश रहें और खुशी-खुशी जब भी आपके घर में मेहमान आए तो उनकी दिल खोलकर आवभगत करें जब भी कोई भिक्षुक हो या कोई मांगने वाला या कोई मेहमान आता है उसकी सारी जरूरतें पूरी की जाती है और वचन अनुसार उसे पूर्ण भी किया जाता है भारतवर्ष की पुरानी परंपरा रही है कि प्राण जाए पर वचन ना जाए रघुकुल की रीत है इसलिए जो भी मेहमान आए सर्व समर्थ होकर उनकी इच्छाओं को पूर्ण किया जाए और उन्हें खुश रखा जाए जितने दिन मेहमान रहना चाहे उतने दिन रह सकते हैं उन पर जबरदस्ती उन्हें मेहमान नवाजी से दूर न भगाया जाए उनको ना निकाला जाए आज के बड़े शहरों में किसी के पास कहां टाइम होता है वह मेहमान नवाजी को अपने ऊपर बोझ समझता है और मेहमान को मजबूर करता है कि वह जबरदस्ती या फिर मजबूर होकर घर से निकल जाए दोस्तों मेहमानों का आदर पूर्वक स्वागत करें मेरे विचारों को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपको मेरा विचार कैसा लगा आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
================================Translate in English :- Hello friends, what someone has written is that "Defeat got the blessing of victory, someone got rid of it in the scorching sun, you came and some such troubles got some medicine."  Friends, guests are welcomed in a very good way all over India, here guests are treated like God and they are worshiped on their arrival and aarti is performed with tilak and auspicious benefits and welcome on every door of the house.  It is written like this or it is made of the mark of God, the mark of Swastika or the mark of Om, all these are the points which attract the guests to the hospitality and  Naki guest keeps us ready for Nawaji Friends, there has been a big difference between the guest Nawaji of earlier times and the guest Nawaji of today's time, in every house of today a dog is reared and written out because of the dogs.  If a relative or a needy wants to enter the house, he is hesitant or afraid, friends, we should always respect the hospitality of guests  Whether it is our relative or some unknown person who hopes to help us, if we are able to help some needy, then it is our pleasure that the above has made us so happy that we can help someone and bigger than that.  What can be a virtue and what is it that you are helping the needy who have come to your house whether it is of any varna, Brahmin, Vaishya or Shudra or Kshatriya  In view of not getting caste, everyone should call in their house respectfully, if they are not calling themselves, then they should come with their hands and welcome and serve them, but in this age of the day, guests are abused and banished.  In many places, it is written that you are in the eyes of the camera, please do not enter. Beware of dogs, by writing such things, entry is forbidden at the door already.  May all of you be happy and whenever the guests come to your house, welcome them openly. Whenever a monk or a solicitor or a guest comes, all his needs are fulfilled and fulfilled as promised  It is known that the old tradition of Bharatvarsha is that life should die, but the word should not be known, it is the practice of Raghukul, so all the guests who come will be able to fulfill their wishes and make them happy.  Get as many guests as you want to stay as long as they can not force them away from the guest Nawaji, they should not be removed, where in today's big cities does anyone have time, he considers Nawaji a burden on himself and the guests  Forces him to leave the house by force or coercion. Friends, respectfully welcome the guests. Thank you very much for listening to my thoughts.  The How do you like my idea you type course in the comment box.

Wednesday, April 29, 2020

29-04-2020(Corona warriors) (Corona के योद्धा)


नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं पूरे भारतवर्ष में लाॅक डाउन लगा हुआ है ऐसे समय में कुछ क्षेत्र प्रतिबंधित है तो कुछ क्षेत्र प्रतिबंधों से दूर है और सभी को घर में रहने पर मजबूर होना पड़ा रहा है मैं भारत की महाकाल नगरी उज्जैन की अंबर कॉलोनी में रहता है कल तक यह कॉलोनी भी प्रतिबंधित थी परंतु 28 दिन पूर्ण हो जाने के बाद इस कॉलोनी को भी प्रतिबंधित क्षेत्र से मुक्त कर दिया गया है ऐसे समय में डॉक्टर और पुलिस वालों ने जनता की बहुत मदद की है और सेवाएं दी है तो ऐसे समय में सभी लोगों का यह फर्ज बनता है कि उनका सहृदय धन्यवाद दें जैसे ही प्रतिबंध से हमारी कॉलोनी मुक्त हुई वैसे ही हमने सभी डॉक्टर्स और पुलिस वालों का ताली बजाकर आभार व्यक्त करा और उन्हें धन्यवाद कहा जो कि हमारे लिए बहुत ही राहत की बात है आशा करता हूं कि आने वाले समय में संपूर्ण देश से कोरोना वायरस का असर खत्म हो जाएगा और दिन-रात लगे हुए डॉक्टर और पुलिस वालों को राहत तो मिलेगी साथ ही उन सभी लोगों की दुआएं मिलेगी जिनके लिए वे दिन-रात सेवा में मग्न है मेरे विचारों को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मेरे विचार आपको कैसे लगे आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
===============================Translate in English :- Hello friends, as you all know, there is a lock down in the whole of India, at such a time some area is restricted, some area is away from the restrictions and everyone is forced to stay at home.  The colony remains till yesterday this colony was also banned, but after the completion of 28 days, this colony has also been freed from the restricted area.  At the time, the doctors and policemen have helped the people a lot and have given services, then in such a time it is the duty of all people to thank them kindly. As soon as our colony was freed from the ban, in the same way, we have all doctors and policemen  Clapping, thanking and thanking them, which is a great relief for us, I hope that in the coming time, the impact of the corona virus from the whole country is over  It will be done and the doctors and policemen engaged day and night will get relief as well as the prayers of all those people for whom they are engaged in the service day and night, thank you very much for listening to my thoughts.  You must write in the comment box.