Sunday, September 13, 2020

Horoscope (राशिफल)

नमस्कार मित्रों जैसा कि आप सभी जानते हैं की 12 राशियों के अलग-अलग स्वामी होते हैं और हर इंसान की अलग अलग राशियां होती है सभी राशियां ग्रह नक्षत्रों के प्रभाव पर निर्भर करती है कि आपका आने वाला समय कैसा होगा ग्रह नक्षत्रों का इंसान के जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव होता है चाहे वह फिर सकारात्मक हो या नकारात्मक क्योंकि आज हमारा जीवन इस पृथ्वी पर है जो कि सूर्य चंद्रमा और बाकी नौ ग्रहों से जुड़ा हुआ है उन में आए परिवर्तन का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है और आज का विज्ञान इस प्रभाव को मानता है पर कुछ लोगों में  भ्रम होने के कारण वह राशिफल को या ग्रह नक्षत्रों के प्रभाव को अपने ऊपर नहीं मानते हैं।
                                 ऐसे सभी के जीवन में अगर समान रसिया होती हैं तो उन समान राशियों में ग्रहों का प्रभाव एक समान होता जरूर है पर कर्मों के विधान से उनका प्रभाव थोड़ा अलग अलग हो जाता है और आपने देखा होगा कि टीवी न्यूज़ चैनलों पर या फिर रेडियो पर या फिर पेपर मैं बताए गए सभी राशिफल कई बार आपके जीवन की घटनाओं के समरूप नहीं होते हैं क्योंकि इसके पीछे का कारण यही है की अगर कोई राशि में परिवर्तन आता है तो उस राशि के जितने भी मनुष्य हैं उन पर उसके अच्छे या बुरे अलग-अलग प्रभाव होंगे उनके कर्मों के विधान के अनुसार इसलिए कुछ लोग राशिफल में विश्वास रखते हैं और कुछ नहीं। 
                              आशा करता हूं मेरे विचारो से आप संतुष्ट होंगे मेरे और अच्छे विचारों को सुनने के लिए पढ़ने के लिए आप फॉलो बटन पर आकर क्लिक करें और मेरे विचारों को दूसरों तक फैलाए है धन्यवाद।
.........................................................
Translate in English :- Hello friends, as you all know that 12 zodiac signs have different masters and every human has different zodiac signs. All zodiac signs depend on the effect of planetary constellations, how your coming time will be the life of planetary constellations in human life.  There is a huge impact on whether it is positive or negative because today our life is on this earth which is connected to the Sun Moon and the rest of the nine planets, the changes in them have a direct impact on our life and today's science  He considers the effect, but due to confusion among some people, he does not consider the horoscope or the influence of planetary constellations on himself.
                         If all such people have the same beauty in their life, then the effect of planets in those same zodiac signs will be same but their influence is slightly different due to the act of karma and you must have seen that on TV news channels or radio or  Then all the horoscopes mentioned in the paper are not at times analogous to the events of your life because the reason behind this is that if there is a change in any zodiac, then all the people of that zodiac sign have good or bad differences on them.  According to the law of their actions, some people believe in the horoscope and some do not.
                               I hope you will be satisfied with my thoughts and to listen to my good thoughts, you come and click on the follow button to read and spread my thoughts to others. Thank you.

1 comment: