नमस्कार दोस्तों मेरा आज का विषय भले आपको अच्छा ना लगे पर यह सच है परिवार में सभी सदस्यों का आपसी स्वार्थ जरूर होता है किसी का स्वार्थ अपने पति के लिए किसी का अपने बेटे के लिए किसी का अपनी मां के लिए तो किसी का अपनी बहन या भाई के लिए होता ही है पर जहां भी देखा गया है जिसके लिए जितनी प्रेम भावना होती है उसके लिए उतना ही स्वार्थ जरूर छिपा होता है मैं आपको बताना चाहूंगा स्वार्थ दो तरीके का ही जिसमें आपको फायदा होता है कोई दूसरा जिसमें आपको फायदा नहीं होता है यह हमारे प्रेम के ऊपर निर्भर करता है कि आप सामने वाले से क्या चाहते हैं यदि आपको धन का लोभ हैं तो यह आपका गलत स्वार्थ है और यदि आपको प्रेम का लोभ है तो यह स्वार्थ गलत नहीं है अक्सर परिवार में ऐसा देखा गया है कि जब कोई नया सदस्य उदाहरण के लिए अगर मैं कहूं कोई दुल्हन अपने ससुराल में प्रवेश करती है तो उसका प्रेम पति के प्रति ज्यादा होता है ऐसे में वह चाहेगी कि हमारी आने वाली जिंदगी अच्छी और सुरक्षित हो हम ज्यादा से ज्यादा धन संचित करें यहां तक सही है इसके बाद जब उसके दिमाग में यह सोच आती है कि मेरा पति जब परिवार के लिए धन संचित करता है और उन्हें धन देता है बजाय इसके वह धन संचित करें मेरे और आने वाले भविष्य के लिए तो यह प्रेम का स्वार्थ लोभ में बदल जाता है जो कि उसे धन के लिए आकर्षित करता है जो कि सही नहीं है इसी तरीके से मां का प्रेम निस्वार्थ होता है इसमें स्वार्थ छिपा हो अपने पुत्र या पुत्री के लिए पर ऐसे में उसका प्रेम पति से अधिक होता है बच्चों के लिए इसी तरीके से कई छोटे-मोटे स्वार्थ जो कि सही भी है और गलत भी परिवार में जरूर होते हैं अंत में मैं यही कहना चाहूंगा कि परिवार निस्वार्थ प्रेम की निशानी होती है इसलिए परिवार के साथ हमेशा खुश रहे आशा करता हूं मेरा विचार आपको अच्छा लगा होगा आप ऊपर फॉलो बटन पर आकर उस पर क्लिक करके मुझे फॉलो करें धन्यवाद।
.........................................................
translate in English :- Hello friends, I may not like your topic today, but it is true that all the members of the family have mutual interest, someone's selfishness for their husband, some for their son, some for their mother or some one's own sister or It is for the brother but wherever seen, for which the feeling of love is as much as the selfishness for it, I would like to tell you that selfishness is only two ways in which you benefit, someone else in which you do not benefit. It depends on our love that what you want from the front is if you have a greed for money, then it is your wrong selfishness and if you have a greed for love, then it is not wrong for selfishness. It is often seen in family that when A new member, for example, if I say that a bride enters her in-laws house, then she has more love for her husband, in such a situation, she would like that our future life is good and safe, we should accumulate more and more wealth. After this, when it comes to her mind that my husband accumulates wealth for the family and Gives them wealth rather than accumulate that wealth for me and for the future, it turns into a selfish greed of love which attracts her to wealth which is not right, in the same way that mother's love is selfless. In this, selfishness is hidden for your son or daughter, but in this way, his love is more than the husband, in the same way for children, there are many small interests which are right and wrong in the family. Finally, I would like to say the same. That the family is a sign of selfless love, so always be happy with the family, I hope you have liked my idea, you can follow the above button and click on it and thank me.
Good thoughts.
ReplyDelete