Monday, September 14, 2020

सास-बहू रिवाज (Mother-in-law-daughter-in-law Custom)

नमस्कार मित्रों जैसा कि आप जानते हैं की सास बहू का रिश्ता परिवर्तन वाला रिश्ता होता है जो समय समय पर बदलता रहता है। और नई बहू के शादी की शुरुआती दिनों में दोनों को एक दूसरे को समझने में समय लगता है पता नहीं क्यों दोनों एक दूसरे को अपना दुश्मन समझने लगती है पर समय के साथ सब ठीक होने लगता है फिर भी कुछ हादसे ऐसे हो जाते हैं पारिवारिक जिन में खटास पुनः पनपने लग जाती है ऐसे ही कुछ घटनाओं से मैं आपको परिचित कराना चाहूंगा जो कि समाज में विख्यात है।
१. पहला तो यह की सांस हमेशा चाहेगी की बहू घर में मेरे हिसाब से काम करें और सभी रिवाजों के अनुसार काम करें पर यहां सांस को समझने की जरूरत है की बहू को भी उसके काम करने की आजादी है जो कि वह ससुराल की रिवाजों के अनुसार ही करेगी ऐसे में बहस का होना जायज है।
२. आने वाली नई बहू हमेशा ससुराल में प्यार पाने की कोशिश में लगी रहती है वह बात अलग होती है कि कुछ बहुएं परिवार में दबाव बनाने के हिसाब से प्रवेश करती हैं और लड़ाई का माहौल बना कर खुद के परिवार से ही अलग हो जाती है पर कुछ बहुएं स्वभाव से सीधी और व्यवहारिक होती है ऐसे में उनको अगर ससुराल में सास का व्यवहार गलत लगता है तो उनकी जरूरत है कि वे अपनी सास को समझें और उनके अनुसार समय दें।
३. कहीं पर यह देखा गया है कि सांस का गलत रिवाज का कर्ज आगे बनाने वाली सांस पर चढ़ता रहता है कहने का तात्पर्य यह है कि कुछ सांसे ऐसा सोचती है कि मेरी सास ने तो मेरे साथ ऐसा किया था तो मैं आने वाली बहू की साथ भी वैसा ही करूंगी चाहे फिर वह गलत हो या सही यहां भी एक गलत रिवाज है गलत सोच है जिस का टूटना बेहद आवश्यक है इसे में यह चेन या लिंक कभी नहीं टूटती पर समझदार सांस अपने आने वाली अच्छी बहू के लिए इस चीज को हमेशा के लिए तोड़ देती है और एक मानवीय व्यवहार अपनी बहू के प्रति अपनाती है फिर चाहे उसकी सांस की सांस ने गलत व्यवहार क्यों ना करा हो।
४. यह जरूरी नहीं है कि हमेशा वाद विवाद की स्थिति में सास बहू दोनों एक दूसरे के प्रति गलत नजरिया बनाते हैं और जब भी बात करने बैठे तो दोबारा बहस का मुद्दा उठा ले वह भी बिना समझदारी के।
               यहां पर रिश्तो में समाधान यही है कि सास बहू को आत्मीय व्यवहार प्रदान करें क्योंकि वह ससुराल में नई होती है वहां का वातावरण उसके लिए नया होता है अगर बहु समझदार है तो उसे सांस को समझने में समय देना चाहिए और जब दोनों एक दूसरे को समझने के लिए समय देंगे दोनों के बीच वाद विवाद की स्थितियां नहीं होंगी।
                             आशा करता हूं मेरे विचार आपको अच्छे लगे होंगे मेरे और विचारों को पढ़ने के लिए मेरी प्रोफाइल में फॉलो बटन पर क्लिक करें और मेरे विचार को दूसरों तक पहुंचाएं धन्यवाद निर्विवाद।
.........................................................
Translate in English :- Hello friends as you know that mother-in-law's relationship is a relationship that changes from time to time.  And in the early days of the marriage of the new daughter-in-law, both of them take time to understand each other, do not know why both of them start thinking of each other as their enemy, but with time everything starts to recover, yet some accidents happen such as family  I feel sour again, I would like to introduce you to some such incidents which are well known in the society.

 1.  The first is that Sansa will always want the daughter-in-law to work in the house according to me and work according to all the customs, but here Sansa needs to understand that the daughter-in-law also has the freedom to do her work which is according to the laws of the laws.  In this case, it is legitimate to debate.

 2.  The upcoming new daughter-in-law is always trying to find love in her in-laws, that thing is different that some daughters-in-law enter the family according to the pressure and create a fighting environment and separate themselves from the family, but some  The daughters-in-law are straightforward and pragmatic by nature, so if they find the mother-in-law's behavior in the in-law wrong, then they need to understand their mother-in-law and give them time accordingly.

 3.  Somewhere it has been seen that Sansa's debt of wrong customs keeps climbing on the breath making the forward saying that some breath seems to think that my mother-in-law had done this to me, so I will also accompany the daughter-in-law  I will do the same whether it is wrong or right here is also a wrong custom, wrong thinking which is necessary to break this chain or link never breaks in it, but sensible breath will keep this thing forever for your future good daughter-in-law.  She breaks down and adopts a human behavior towards her daughter-in-law, even if her breath has caused her to misbehave.

 4.  It is not always necessary that in the event of a debate, the mother-in-law both have a wrong attitude towards each other and whenever they sit talking, they again raise the issue of debate without any understanding.
                        Here the solution in the relationship is to provide kind behavior to the mother-in-law as she is new to her in-laws where the environment is new to her. If she is multi-sensible then she should give time to understand the breath and when both understand each other  There will be no dispute between the two. 
                              I hope you like my thoughts, click on the follow button in my profile to read more of my thoughts and make my thoughts available to others. Thank you.

No comments:

Post a Comment