नमस्कार मित्रों मेरा आज का विषय महादेव के उस दिव्य स्वरूप पर आधारित है जिसे हम शिवलिंग कहते हैं शिवलिंग की महत्ता हमारे पुराणों में और ग्रंथों में पूजनीय मानी गई है यह साक्षात महादेव इस महाकाल का स्वरूप है जिसकी हम पूजा करते हैं जिस पर हम जल दूध और नैवेद्य पंचामृत अर्पित करते हैं और हम दिल से उस शिवलिंग की मान मर्यादा का और नियमों का ध्यान रखते हैं।
हमें यह जान लेना आवश्यक है कि महादेव का लिंग रूप शक्ति रूप है जिस प्रकार आज के इस आधुनिक युग में न जाने कितने ही परमाणु संयंत्र लगे हुए हैं उसी तरह शक्ति रूप अर्थात परमाणु शक्ति रूप शिवलिंग है इसलिए हम उस पर जल चढ़ाकर उस परमाणु शक्ति रूप को शांत रखते हैं आपने अधिकतर बार देखा होगा कि शिवलिंग झरनों के नीचे नदियों में या फिर ऐसे स्थान पर होते हैं जहां पर उन पर जलधारा निरंतर आरोपित होती रहती है जिससे उस परमाणु शक्ति का शिथिलीकरण होता रहता है आप जानते हैं शिव शंकर संहार देवता है संहार करते हैं और सृष्टि का नाश करने की शक्ति रखते हैं इसलिए परमाणु स्वरूप शक्ति को शांत रखने के लिए हम उनकी आराधना करते हैं और उन पर और अन्य सामग्री विधान के अनुसार अर्पित कर उनकी पूजा करते हैं परंतु एक गलत विषय इससेे संबंधित है वह भी मैं बताना चाहता हूं कि विदेश में कुछ लोग और भारत में दूसरे धर्म के कुछ लोग उस लिंग स्वरूप को मानव पुरुष के लिंग से तुलना करते हैं जो कि बहुत गलत है और हमारे हिंदू धर्म का अपमान क्योंकि उन्हें इस दिव्य ज्ञान की महत्ता के बारे में नहीं पता है जब तक वह अपने गलत ज्ञान को नहीं छोड़ते इसलिए मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि महादेव का लिंग स्वरूप शक्ति रूप उसे दूसरे के बहकावे में आकर गलत नजर से ना देखें हमेशा शिव रूप में देखें।
अगर मेरा यह विषय और उसमें लिखी कुछ बातें आपको गलत लगी हो तो इसके लिए आप मुझे क्षमा करें मेरे विचार को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और इस विचार को आगे तक बढ़ाएं और मुझे फॉलो बटन पर क्लिक करके फॉलो करे।
.........................................................
Translate in English :- Hello friends, my topic today is based on the divine form of Mahadev, which we call Shivalinga, the importance of Shivalinga is revered in our Puranas and in scriptures. And Naivedya offers Panchamrit and we take care of the dignity and rules of that Shivalinga from the heart.
We need to know that the gender form of Mahadev is a form of strength, just as in today's modern era, no matter how many nuclear plants are installed, in the same way, the power form, that is, the nuclear power form is Shivaling, so we can offer water to that nuclear power You keep the form calm. You must have seen most of the times that Shivalingas are in the rivers under waterfalls or at a place where the stream is continuously charged on them due to which the atomic power is relaxed. He destroys and has the power to destroy the creation, so to keep the atomic nature power calm, we worship him and offer him and other material according to the law and worship him, but a wrong subject is related to that. Also I want to tell that some people abroad and some people of other religion in India compare that gender pattern with the gender of human male which is very wrong and insulting our Hinduism because they have to understand the importance of this divine knowledge I do not know until he leaves his wrong knowledge so I would like to tell you that do not look at the wrong form of Mahadev as a form of power and do not look at him in the wrong direction, always look at Shiva.
If you feel wrong about this topic and some of the things written in it, then forgive me for this, thank you very much for listening to my idea and take this idea further and follow me by clicking on the follow button.
No comments:
Post a Comment