Friday, September 11, 2020

भाग्य बनाम नौकरी : अपने जुनून के बाद (Careers vs job : following your passion)

नमस्कार मित्रों भविष्य के विषय में हर इंसान चिंतित रहता है कि उसका आने वाला भविष्य कैसा होगा एक इंसान की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद यही ख्वाहिश होती है कि वह अच्छी नौकरी करें या व्यवसाय करें और खूब सारा पैसा कमा कर खुद भी खुश रहें और दूसरों को भी खुश रखे पर ऐसा बहुत सी बार संभव नहीं हो पाता है उनके लिए जिनके भविष्य के उद्देश्य नहीं होते और जिनके उद्देश्य के छोटे-छोटे टास्क निश्चित नहीं होते हमें अपने भविष्य को बनाने के लिए एक संयोजित योजना के तहत काम करना होता है।
                                      पर कई बार ऐसा होता है की नौकरी या व्यवसाय लग जाने के बाद भी इंसान संतुष्ट नहीं होता है उसे फिर भी अपने भविष्य की चिंता लगी रहती है प्राइवेट नौकरी वालों की अस्थाई नौकरी होने पर उन्हें वह चिंता सताती है व्यवसाय वालों को व्यवसाय की और सरकारी नौकरी में भले ही चिंता कम है पर थोड़ी बहुत अपने भविष्य की चिंता वह भी रखते हैं आगे क्या होगा फिर हमें यह जान लेना आवश्यक है कि हम आज जिस मुकाम पर काम कर रहे हैं अगर उसे बेहतर बनाया जाए तो हमारा आने वाला भविष्य भी अच्छा होगा इसके लिए हमें आगे की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है और वर्तमान में ईमानदारी से काम करते हुए हमें वर्तमान में जीना होगा हमारी नौकरी हमारे भविष्य से अलग नहीं है अगर हमारा काम अच्छा है तो हमारा भविष्य भी अच्छा ही होगा हमें अपने काम को सकारात्मक रूप से आगे करते रहना चाहिए और अपने काम के जुनून को बरकरार रखना चाहिए हमें किसी और अन्य कारण से हमें अपने काम पर कोई प्रभाव नहीं डालना चाहिए चाहे वो प्रभाव पारिवारिक हो या किसी और कारण का हमें ईमानदारी से काम करते रहना चाहिए और अगर कोई विवाद होता भी है तो हम उसे प्रेम पूर्वक सुलझाए मध्यस्थता से समझाएं ताकी हमारा भविष्य बेहतर बनता चले और हम उन्नति करते रहे जिससे हम चिंता मुक्त रहेंगे और खुश रहेंगे अपना जुनून अपने काम के प्रति बनाए रखना है आशा करता हूं मेरे विचार आपको पसंद आए होंगे मेरे क्लॉक को फॉलो बटन पर क्लिक करके फॉलो करें और इसे शेयर जरूर करें धन्यवाद।
.........................................................
Translate in English :- Hello friends, every person is worried about the future, what will his future be like. After completion of education of a person, it is his desire to do a good job or business and to earn a lot of money and be happy himself and  Keep others happy but this is not possible many times, for those who do not have future objectives and whose small tasks are not fixed, we have to work under a coordinated plan to make our future.  .
                            But many times it happens that even after getting a job or business, a person is not satisfied, yet he is worried about his future, he gets that worry when the private job is a temporary job, business people get business and government  Even if the anxiety is less in the job, but he also worries about his future, what will happen next, then we need to know that if we are working today, if we make it better, then our future will also be good  For this, we do not need to worry further and we have to live in the present, working honestly in the present. Our job is not different from our future, if our work is good, then our future will also be good.  We should continue to work ahead and keep our work passion, we should not influence our work for any other reason whether that effect is family or any other reason we should continue to work honestly and if any  Even if there is a dispute, we should resolve it lovingly through mediation  Explain that our future will continue to improve and we will keep progressing so that we will remain worry free and happy to keep our passion for our work, hope you will like my thoughts, follow my clock by clicking on the follow button and follow it  Please share thank you.

No comments:

Post a Comment