Thursday, May 14, 2020

14-05-2020(Mission Impossible) (असंभव लक्ष्य)


नमस्कार दोस्तों हर एक इंसान का कोई ना कोई छोटा या बड़ा लक्ष्य जरूर होता है बिना लक्ष्य के कोई भी अपना जीवन नहीं जी सकता किसी ने क्या खूब लिखा है "काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये, चलो ऐसे कि निशान बन जाये, जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, मगर दम हो तो ऐसे जिओ कि मिसाल बन जाए।" दोस्तो लक्ष्य तब असंभव हो जाता है जब हमारा मन उस लक्ष्य को देखकर या तो कमजोर हो जाता है या हमारा मन हार जाता है अगर हम मन से हार जाएंगे तो हमारा विश्वास और हमारा कर्म कभी आगे बढ़कर प्रयास नहीं करेगा लक्ष्य को प्राप्त करने की इसलिए जब तक हम अंदर से मजबूत नहीं होंगे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तब तक हम बाहरी तौर पर लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते लक्ष्य जब हासिल होता है तब एक मिसाल बन जाता है दोस्तों अगर लक्ष्य हासिल ना हो तो हमें कुंठित नहीं होना चाहिए हमें पुनः प्रयास करना चाहिए और असफल होने पर कभी भी गलत कदम नहीं उठाना चाहिए हमेशा सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए मेरे विचार को सुनने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद कमेंट बॉक्स में इस विचार पर आपकी क्या राय है जरूर लिखें।
================================Translate in English :- Hello friends, every person has a small or big goal, no one can live their life without a goal. What has someone written so much, "Work so that the identity is made, let's walk such a mark, life.  Everyone lives, but if you have the strength, live like that to become an example."  Friends, the goal becomes impossible when our mind is weakened by seeing that goal or our mind loses. If we lose the mind, our faith and our karma will never go ahead and try to achieve the goal.  Unless we are strong from within, we cannot achieve the goal externally until we achieve the goal, when the goal is achieved then it becomes an example  Friends, if the goal is not achieved then we should not be frustrated, we should try again and should never take the wrong step if you fail, always keep moving forward with positiveness Thank you very much for listening to my thoughts.  Please write your opinion on this idea in the comment box.

No comments:

Post a Comment