नमस्कार दोस्तों क्रोध एक ऐसी स्थिति है जिसमें किसी का भी फायदा नहीं होता है केवल नुकसान ही होता है किसी ने क्या खूब लिखा है "क्रोध और तूफान दोनों एक समान होते हैं शांत होने के बाद पता चलता है कितना नुकसान हुआ" दोस्तों कई बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती है कि जिसमें हमारा स्वयं पर नियंत्रण नहीं रहता और हम दूसरे पर गुस्सा या क्रोध करने लग जाते हैं जिससे हम स्वयं को तनाव ग्रस्त तो कर ही लेते हैं साथ ही साथ हम स्वयं का नुकसान भी करते हैं हमारे स्वास्थ्य को लेकर साथ ही साथ हमारे काम को लेकर वैसे ही जब हम क्रोध दूसरे पर करते हैं तो स्वयं के नुकसान के साथ साथ हम दूसरे का भी नुकसान कर देते हैं और बेर भावना को बढ़ा देते हैं दुश्मनी बढ़ा देते हैं जिससे मनमुटाव बढ़ने लगता है और दूरियां बढ़ने लगती है दोस्तों हर समस्या का समाधान क्रोध नहीं होता है प्रेम से भी सारे समाधान किए जा सकते हैं दोस्तों प्रेम से किए गए समाधान में कभी किसी का नुकसान नहीं होता है हमेशा फायदा होता है इसलिए दोस्तों हमें अपने क्रोध को वश में करना सीखना होगा क्रोध के आने के समय हमें यह समझ रखनी होगी कि क्रोध का मुख्य कारण क्या है क्यों कर रहे हैं सामने वाला छोटा है या बड़ा है विषय क्या है क्या हम उसे प्रेम से हल कर सकते हैं इन सभी विषयों पर सोचकर ही हमें क्रोध को नियंत्रित करना चाहिए या बाहर लाना चाहिए इससे हमें फायदा हो रहा है या नुकसान यह हमारे क्रोध पर हमारे निर्णय पर निर्भर करता है दोस्त संपूर्ण रूप से कहा जाए तो प्रेम ही समस्त समस्याओं का जीवन आधार हैं सोच कर देखिए और शांति को अपना कर देखें दोस्तों मेरा विचार आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और मेरे विचारों को पढ़ते रहें।================================
Translate in English :- Hello Friends, anger is a situation in which no one is benefited, only loss is what someone has written.
"Both anger and storm are the same, after being calm you know how much damage is done" Friends many times Circumstances come in which we do not have control over ourselves and we start to get angry or angry at others so that we would have made ourselves stressed At the same time, we also harm ourselves and our health, as well as our work, in the same way, when we rage on others, along with our own loss, we also harm the other and plum feelings They increase the enmity, which causes disputes, and distances begin to increase. Friends, the solution to every problem is not anger. All solutions can also be done with love Friends, there is never any loss in the solution made with love, there is always profit, so friends, we have to learn to subdue our anger, when anger comes, we have to understand what is the main reason for anger. Why are you doing it? Is the front is small or is it big? What is the subject? Can we solve it with love? Only by thinking on all these topics should we control anger or bring it out. Come, we are benefiting from it or loss, it depends on our decision on our anger, friend. If told completely, love is the lifeblood of all problems, try thinking and see peace, friends. How did I think? Do write in the box and keep reading my thoughts.
No comments:
Post a Comment