Tuesday, May 5, 2020

05-05-2020(Defeat and Win) (हार और जीत)


नमस्कार दोस्तों हार और जीत, जिंदगी और खेल में चलती ही रहती है और दोस्तों जो खेल की तरह जिंदगी को अच्छे से जी गया वह हारने के बाद भी खुद को जीता हुआ महसूस करता है किसी ने क्या खूब लिखा है दोस्तों "मंज़िल होगी आसमाँ ऐसा यकीं कुछ कम है। अपने नक्शे के मुताबिक़ ये ज़मीं कुछ कम है" दोस्तों अगर यूं कहा जाए कि खेल की तरह आप जिंदगी को भी पूरे आनंद पूर्वक जी लेते हैं तो आपको हार मिलने के बाद भी वह हार हार नहीं लगती वह आपके लिए जीत के समान ही होती है दोस्तों हार जीत पूरी जीवन में कई तरह से होती रहती है पर हमें यह ध्यान रखना होता है कि जीत हमें केवल खुशी देती है और हार हमें सबक देती है हार हमें तैयार करती है अपनी जीत के लिए, इसलिए दोस्तों "जीत पर कभी भी घमंड ना करो और हार पर कभी भी शौक ना करो" चाहे अपना हो पराया हो या कोई दोस्त हो इनसे हार मिले तो इस हार में भी दूसरे का प्यार समझो और उस हार का भी आनंद उठाओ। मेरे इस विचार को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद विचार आपको कैसा लगा मुझे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
================================Translate in English :- Hello friends, winning and winning keeps on going in life and sports, and friends who have lived life well like sports, they feel alive even after losing what someone has written, Friends, "Target will be like this  It is a little less. According to your map, this land is a little less" Friends, if it is said that like sports you enjoy life as well, then even after you lose, that defeat  Losing is not the same as winning for you guys. Losing victory happens in many ways throughout life, but we have to keep in mind that victory only gives us happiness and defeat gives us a lesson, defeat makes us ready  To win, therefore, friends "Never boast on victory and never be fond of defeat" Whether you are a stranger or a friend, if you lose them, then in this defeat, consider the love of another and that defeat  Pick Shri Anand.  Thank you very much for listening to my idea, how did you like the idea, please tell me by writing in the comment box.

No comments:

Post a Comment