02-05-2020(Struggle of Human) (मानव का संघर्ष)
नमस्कार दोस्तों हर इंसान के जीवन में संघर्ष होता है और किसी ने क्या खूब कहा है "चिड़िया को ना कमाई है नो कारोबार है मगर वह हौसलों से लकड़ी का तिनका ढूंढ लेती है उठाती है जो खतरा हर कदम डूब जाने का वह कश्ती समुंदर का किनारा ढूंढ लेती है" दोस्तों हर इंसान के जीवन में कई तरीके के संघर्ष होते हैं किसी के जीवन में अपने लक्ष्य को लेकर संघर्ष होता है फिर उसे अपने लक्ष्य को हासिल करना हो धन कमाना हो या फिर किसी को पाना हो इन्हीं अच्छे संघर्षों के साथ इंसान आगे बढ़ता जाता है कभी सफलता मिलती है तो कहीं दोबारा प्रयास करता रहता है कुछ नकारात्मक संघर्ष भी होते हैं किसी को डुबाने के लिए किसी का धन छिनने के लिए संघर्ष केवल वही सफल होते हैं जिसमें सकारात्मकता होती है जिसमें दूसरे की भलाई होती है और एक सही दिशा होती हैं आज हमारी इस पूरी पृथ्वी पर सभी लोग संघर्ष कर रहे हैं कोई पलायन कर रहा है कोई अपने परिवार के लिए कमा रहा है कोई इस बड़े लॉक डाउन में बड़ी मात्रा में लोग घर पर बैठकर देश सेवा दे रहे हैं अलग-अलग देशों के सैनिक सीमाओं पर खड़े रहकर देश की पहरेदारी कर रहे हैं दुनिया की सभी मां घर पर रहकर दिन-रात परिवार वालों की दूसरों के लिए भोजन बनाती रहती है वो किसान जो खेत में हल जोतता है अपने परिवार के लिए इस देश के लिए अन्न की व्यवस्था करता है वह बच्चा जिसे बाल मजदूरी का कोई हक नहीं है फिर भी अपने लिए अपने परिवार के लिए संघर्ष करता है कमाता है दोस्तों संघर्ष उस मेहनत का नाम है जिसने इसको करा है वही समझ सकता है जिसने विलासिता में जिंदगी बिताई हो वह कभी भी संघर्ष की कीमत को नहीं समझ सकता क्योंकि ऊंची इमारतें ऊंचे कद ऊंचे इंसान बिना संघर्ष के नहीं बनते इसके लिए जी जान से मेहनत करना होती हमें कभी भी संघर्ष से हारना नहीं चाहिए ना हार मिलने पर गलत कदम उठाना चाहिए हमें खुद पर विश्वास रख कर आगे बढ़ते रहना चाहिए हो सकता है जो आप पाना चाहते हो वह आपको ना मिले आप चाहे तो अपनी संघर्ष की दिशा को दूसरे सही रास्ते पर मोड़ सकते हैं पर संघर्ष कभी नहीं छोड़ना चाहिए दोस्तों मेरा विचार आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें मेरे विचार को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।================================
Translate in English :- Hello friends, there is a struggle in the life of every human being and what someone has said, "The bird has no earning but no business but she finds a wooden straw with courage, the danger of drowning every step, that kayak seashore finds"Friends, there are many ways of struggle in the life of every person, there is a struggle in one's life about his goal, then he has to achieve his goal. Be it or get someone, with these good struggles, the person goes ahead, sometimes he gets success, then he keeps trying again, there are some negative struggles as well. In which there is positivity in which there is good for the other and there is a right direction, today all the people on this whole earth are struggling and making an escape Yes, someone is earning for his family, in this big lock-down, a large amount of people are serving the country sitting at home and soldiers of different countries are standing on the borders and guarding the country, all the mothers of the world are at home. Staying day and night, the family keeps making food for others, the farmer who plows in the field arranges food for his family for this country. No one is right, yet he fights for his family, earns friends, struggle is the name of the hard work he has done, only one who has spent life in luxury can never understand the value of struggle because high Buildings are tall and tall people do not come without struggle, for this we have to work hard, we should never lose from the struggle, nor should we take the wrong step if we lose. Hi, we should keep believing in ourselves and keep moving forward. You may not get what you want to achieve. Write in the comment box, thank you very much for listening to my thoughts.
No comments:
Post a Comment