Tuesday, September 1, 2020

IPL पर बड़ा संकट(Big Crisis on IPL)

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं आईपीएल दुबई में चालू होने वाले हैं पर कोरोना के कारण वहां भी संकट बना हुआ है जिस वजह से आईपीएल टीम में इंडियन प्लेयर्स के क्रु-हेल्पर्स वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जिसके चलते सुरेश रैना कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने आईपीएल ना खेलने का निर्णय लिया। कोरोना का संकट अभी कम नहीं हुआ है इस दिक्कत को देखते हुए आईपीएल के बाकी खिलाड़ियों को कड़ी मेडिकल सुरक्षा में रखा गया है अब यह आगे आने वाला समय बताएगा कि कोरोना वायरस क्या असर डालता है मिलते हैं हम कोरोना के नए अपडेट में।
...............................................................
Translate in English :- Hello friends, as you all know, the IPL is going to start in Dubai but due to Corona there is also a crisis, due to which the Indian players' crue-helpers in the IPL team have been infected with the virus, due to which Suresh Raina got corona infected.  Has gone and decided not to play IPL.  Corona's crisis has not subsided yet, in view of this problem, the rest of the IPL players have been kept under strict medical protection, now it will be time to tell how the corona virus affects us.

1 comment: