Friday, April 24, 2020

24-04-2020(Duty for Girls) (लड़कियों के लिए फर्ज़)

नमस्कार दोस्तों आज का मेरा विषय बहुत ही संवेदनशील है क्योंकि समाज की हर लड़की हर परिवार में खुशियां लेकर आती है सबकी प्यारी होती है चाहे वह पिता हो भाई हो या माता हमें उनकी खुशी का ध्यान रखना होता है और उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखना होता है पर इस आधुनिक युग में वह खुशी वह सुरक्षा कहीं लुप्त होती जा रही है एक डर उन सभी लड़कियों के मन में बैठता जा रहा है जो आज समाज की बुराइयों से डरकर घर में बैठी हैं और कुछ कर नहीं पा रही तो ऐसे समय में समाज के सभी पुरुषों का यह कर्तव्य बनता है की दुनिया की हर नारी का सम्मान करें और उसे दया की दृष्टि से करुणा और निश्चल प्रेम की दृष्टि से देखें कोई भी लड़की जब किसी भी परिस्थिति में आपसे मिलती है तो ऐसे समय में आप उसे डर का एहसास ना होने दें और अपनापन महसूस कराएं पर जिस तरीके से समाज में लालच देकर लड़कियों से जबरदस्ती की जाती है और कामवासना के वशीभूत होकर उन से कुकर्म किए जाते हैं यह बहुत ही गलत है इससे उस मनुष्य की गंदी सोच का पता चलता है जो कि समाज के लिए हानिकारक है ऐसे में कड़े नियम भी इस पर होना चाहिए पर दोस्तो बदलाव हमें उनकी सोच में लाना होगा जो यह भूल जाते हैं कि लड़की कुछ नहीं कर सकती एक अबला नारी जिसमें कोई शक्ति नहीं ऐसा सोचना उनका गलत है तो दोस्तों ऐसे समय में चाहे परिवार के सदस्य हो या कोई पराए उनकी रक्षा का फर्ज बनता ही है हमें हमेशा अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखकर स्वयं को संयमित रखकर दूसरे की रक्षा करनी चाहिए जिससे आपका मान बढ़ता है और लड़कियों की नजर में आपका सम्मान बढ़ता है जब वह सम्मान और बढ़ जाता है और एक रिश्ते में बदल जाता है जिसे हम कहते हैं भाई बहन का रिश्ता और यह रिश्ता बहुत पवित्र होता है इसलिए हमें इस रिश्ते का मान रखते हुए सभी लड़कियों का सम्मान करना चाहिए और अगर गलती से भी मन में कोई गलत विचार आ जाए तो उसे उसी समय भूलकर हमें सभी लड़कियों को रक्षा करनी चाहिए जो सहायता हम दे सकें उसे देना चाहिए और कभी किसी की मजबूरियों भोलेपन और उसके व्यवहार का गलत फायदा नहीं उठाना चाहिए तभी समाज में खुशियां रहेगी और हर नारी बिना डर के सम्मान के साथ कहीं भी आजा सके दोस्तों अगर मेरे विचार से आपको कहीं परेशानी हुई हो तो उसके लिए मुझे क्षमा करें और इस विचार को आगे और दूसरे लोगों तक पहुंचाए मेरे इस विचार को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
================================
Translate in English :- Hello friends, my topic today is very sensitive because every girl in the society brings happiness in every family, everyone is sweet, be it father or brother or mother, we have to take care of their happiness and also take care of their safety.  But in this modern age, that happiness is disappearing somewhere, a fear is sitting in the mind of all the girls who today are afraid of the evils of society  In such a time, it is the duty of all the men of the society to respect every woman in the world and see her with compassion and compassionate love in the eyes of any girl when any girl  If you meet under the circumstances, then in such a time, you should not let him feel fear and make you feel connected, but the way in which girls are forced into greed and sex in society.  They are subjected to misdeeds and this is very wrong. This shows the dirty thinking of a person who is harmful to society, so strict rules should also be on it, but friends will have to bring change in their thinking  It is forgotten that a girl cannot do anything but a young woman who has no power to think that it is wrong for her, so friends at such a time, whether family members or some strangers are duty bound to protect them  There is a relationship. We should always control our emotions and keep ourselves restrained and protect the other, which increases your value and increases your respect in the eyes of girls when that respect increases and turns into a relationship that we call  This is the relationship of siblings and this relationship is very sacred, so we should respect all the girls keeping this relationship and if even accidentally in mind  If we get the wrong idea then at the same time we should protect all the girls we can give and give them the help we can and should never take advantage of someone's compulsive naivety and its behavior, only then will there be happiness in society and every woman will be without fear  Friends, I can come anywhere with respect, if I think you have trouble somewhere, then forgive me for that and let this idea go ahead and to other people.  Thank you so much for listening to my thought.

No comments:

Post a Comment