Wednesday, April 15, 2020

15-04-2020(प्रतिकूलता से अनुकूलता की ओर) (Towards computability with adversity)

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं गर्मी का मौसम आरंभ हो चुका है ऐसे समय में कुछ काम ऐसे आ जाते हैं जिनको गर्मी में हमें करना ही पढ़ते हैं पर हमें इस माहौल को अनुकूल बनाकर सारे काम सफल करना है तो हमें मौसम की मार से लड़ कर सारे काम करना होते हैं पूरे भारतवर्ष में लाक डाउन चल रहा है ऐसे समय में घर के कुछ ऐसे काम आ जाते हैं जिनको धूप में होते हैं और मौसम के विपरीत जाकर उन कार्यों को सफल करना होता है ऐसे में मैं आज ध्यान करने बैठा चद्दर की शेड के नीचे तो बहुत तपीश लग रही थी बहुत गर्मी का एहसास हो रहा था पर कुछ समय मन को शांत कर बैठने के बाद गर्मी का मौसम अनुकूल होने लग जाए कहने का तात्पर्य यह है कि अगर आप विकट से विकट परिस्थितियों में और विषम परिस्थितियों में इसी काम को करते हैं तो समय के साथ विपरीत मौसम में अपने आप को ढाल लेते हैं जिससे आप अपना काम खुद नहीं कर सकते हैं हमें प्रतिकूल वातावरण से डरना नहीं चाहिए और हिम्मत के साथ आगे बढ़ कर अपना कर्म करते रहना चाहिए यही जीवन की तपस्या होती है मेरे इस विचार को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
.................................................................................................................
Hello friends as you all know, the summer season has started, in such a time, some tasks come in such a way that we have to study in the summer, but we have to make all the work successful by adapting this environment, then we have to fight the weather  All the work has to be done, there is a lock down going on all over India, at such a time, some of the household chores are done which are in the sun and they have to succeed in the opposite of the weather.  I sat here today meditating under the shed of the sheet, I was feeling very hot, but I was feeling very hot, but after some time, after cooling my mind, the summer season would start to be favorable.  If you do the same work in severe conditions and in odd conditions, then over time you shield yourself in adverse weather, so that you can not do your work yourself.  You should not be afraid of selection and should continue to do your work with courage, this is the penance of life. Thank you very much for reading this idea of ​​mine.

No comments:

Post a Comment