Sunday, April 12, 2020

12-04-2020(Power in Meditation) (ध्यान में शक्ति)

नमस्कार दोस्तों पूरे भारत वर्ष में लाक डाउन चला रहा है ऐसे समय में मैं आज सुबह जल्दी उठकर ध्यान करने लगा और दोस्तों ध्यान में बहुत बड़ी शक्ति होती है मैं ध्यान अपने आज्ञा चक्र पर कर रहा था आज्ञा चक्र बिल्कुल हमारी दोनों नेत्रो के बीच में होता है हमें वहीं पर ध्यान रखना होता है जिससे हमारा आज्ञा चक्र समय के साथ जागृत हो जाता है और वह आज्ञा चक्र फिर सहस्रार चक्र जो कि हमारे शीश के तालू भाग में होता है उसे जागृत करके हमारे आध्यात्मिक पहलुओं को जागृत कर देता है जिससे मन में कोई शंका या चिंता नहीं होती पर मित्रों इसमें समय लगता है मुझे 10 साल हो गए ध्यान करते करते तब जाकर मेरा आज्ञा चक्र जाग्रत होता है जिससे मस्तिष्क का सारा तनाव एक जगह एकत्र हो जाता है नेत्रों के मध्य और भस्म हो जाता है आज्ञा चक्र पर ध्यान लगाने के लिए आपको दोनों नेत्रों के बीच में तिलक लगाना बहुत जरूरी है जिससे आपका शुरुआती दिनों में ध्यान बनना स्टार्ट हो समय बीतने के साथ आपको तिलक लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी और आज्ञा चक्र स्वत: ही जागृत हो जाएगा मस्तिष्क की शांति मन की शांति मस्तिष्क के संतुलन और शरीर के संतुलन के लिए हमारा आज्ञा चक्र पर ध्यान करना बहुत जरूरी है दुनिया आजकल तनाव में रहती है और ऐसे समय में ध्यान करना सभी के लिए बेहद जरूरी है तो आप लाक डाउन में अपने समय की बचत कर फायदा उठाएं और सुबह-सुबह ध्यान अवश्य करें मेरे इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
....................................................................................................................
Hello friends Lockdown is going on all over India, at such a time, I woke up early this morning and started meditating and friends meditation has a great power. I was meditating on my command cycle, the command cycle is exactly between our two eyes.  At the same time, we have to take care that our command cycle is awakened with time and that command cycle then Sahasrara Chakra which is in the palate of our head  By awakening, we awaken our spiritual aspects, so that there is no doubt or worry in the mind, but friends, it takes time, I have been meditating for 10 years and then my meditation cycle awakens so that all the tension of the brain gathers in one place.  Goes between the eyes and is consumed. To focus on the command cycle, it is very important to apply tilak between the two eyes, so that your start  Beginning meditation in the early days. With the passage of time you will not need to apply tilak and the command cycle will automatically be awakened. Peace of mind. Peace of mind. It is very important to meditate on our command cycle for the balance of the brain and body.  The world is under stress nowadays and meditating at such a time is very important for everyone, so you can take advantage of saving your time in the lock down and in the morning  sure to thank you very much for reading my article carefully.


No comments:

Post a Comment