Saturday, April 18, 2020

18-04-2020(भाइयों में आपसी समझ) (Mutual understanding in brothers)

नमस्कार दोस्तों भाइयों का आपसी प्यार बड़ा अनमोल होता है यह रिश्ता भी बड़ा अनोखा होता है बड़े छोटे छोटे बड़े का एक दूसरे का मान वाला यह रिश्ता बहुत ही नटखट होता है अक्सर बड़े भाई को बड़ा दिल रखते हुए छोटे भाई की सभी गलतियों को माफ करना होता है और छोटे भाई को भी विनम्रता दिखाते हुए बड़े भाई से हर गलती के लिए क्षमा मांगने होती है अगर आपसे विनम्रता किसी रिश्ते में नहीं होती है वह हमेशा झगड़े रहते हैं आपसी प्रेम का होना बहुत जरूरी है चाहे फिर आपका बड़ा या छोटा भाई कितना भी झगड़ता हुआ गुस्सा क्यों नहीं हो हर रिश्ते को चाहे वह भाई का हो बहन का पत्नी का कैसा भी रिश्ता क्यों ना हो हमेशा हमें उसे प्यार से ही संभालना चाहिए गुस्से में हो सकता है कि वह नाजुक सी डोर  का रिश्ता टूट जाए फिर उसे मनाना और भी कठिन हो सकता है आज के इस युग में प्रेम दया और शमा इन तीनों भागों का मन में और हृदय में दूसरों के प्रति होना बहुत जरूरी है तभी इस कलयुग में संयुक्त परिवार साथ में रह पाता है अपनों के प्रति बड़ों के प्रति छोटे के प्रति आदर भावना और प्रेम भावना बहुत जरूरी होती है और यह महत्वपूर्ण बात किसी को जल्दी समझ में आती है तो किसी को देर से मुझे भी समझ में आई पर देर से खैर अगर रिश्ते टूटने से पहले अगर आपको यह बात समझ में आ जाए तो बहुत अच्छा होता है इसलिए आप सभी का आदर करें इस लॉक डाउन में अपने परिवार को पूरा समय दे मोबाइल टीवी कंप्यूटर को कम समय दें मेरे इस विचार को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
======================================
Translate in English :- Hello friends, mutual love of brothers is very precious. This relationship is also very unique. This relationship of big and small is of great value to each other. It is very naughty.  And the younger brother also has to show humility and apologize to the elder brother for every mistake if you do not have humility in a relationship. He always quarrels.  It is very important to have mutual love, no matter how much your elder or younger brother is getting angry, every relationship, whether it is brother or sister, whatever kind of relationship the wife has, we should always handle it with love  Should be angry that the relationship between the fragile little door is broken and then it can be even more difficult to convince him that in this age of love, kindness and shema in these three parts in the mind and heart  It is very important to be towards others, only then in this Kali-yuga the joint family is able to live together, respect for the elders towards their loved ones is very important and it is very important to understand the important thing quickly.  I understood late too but if you understand this before the break up of the relationship then it is very good, so respect all of you, this lock dow  In full time Safety Mobile to TV less computer you Thank you very much for reading my thoughts.

No comments:

Post a Comment