Friday, April 24, 2020

24-04-2020(Duty for Girls Part-2) (लड़कियों के लिए फर्ज़ भाग-२)

नमस्कार दोस्तों समाज में जो नारी के प्रति हमारे जो कर्तव्य बनते हैं उनको लेकर मैं इस विषय का दूसरा हिस्सा लेकर आपके सामने लाया हूं जो कि और भी संवेदनशील है हो सकता है मेरे विचार आपको उचित ना लगे उसके लिए मुझे क्षमा करीएगा पर समाज की जिस विकट स्थिति से मैं आपको अवगत करा रहा हूं उसमें हमें बहुत सी सावधानियां रखने की आवश्यकता है उदाहरण के लिए 18 से 25 साल तक के अपने बच्चों पर और 18 से कम भी हो तो उनकी इंटरनेट गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाए क्योंकि बहुत सी वेबसाइट पर गंदा और अश्लील कंटेंट दिया हुआ होता है जो कि समाज के युवाओं के लिए बहुत ही घातक है और यह संपूर्ण जिम्मेदारी बनती है उनके माता-पिता और  सगे संबंधियों की कि वे इसके संपर्क में न आए और मोबाइल में ऐसी गलत वेबसाइट चलाने से बचे जो चला रहा हो उसके भी संपर्क ना आए क्योंकि यह कटु सत्य है जैसा देखेंगे वैसा अपना नजरिया बनाएंगे दूसरा हम जब टेलीविजन देखते है या अकेले देखते हैं या परिवार के साथ में जरूरी हो जाता है कि बच्चों को अच्छा दिखाएं और स्वयं भी अच्छा देखे जो कि बलात्कार के मामले में अगर उसमें जो गंदी पिक्चर बनती है और और जो गलत और गंदे एडवर्टाइजमेंट बनते हैं या सीरियल बनते हैं उससे हम दूर रहें तभी समाज बदलेगा और सीरियल और सिनेमा वाले लोग अपनी रेटिंग कम होता देख उन्हें बनाने से बचेंगे तो हम लोग ही समाज में बदलाव ला सकते हैं नहीं तो यह समाज दिन पर दिन बिगड़ जाएगा सबसे ज्यादा इसका असर होगा तो वह होगा युवा पीढ़ी युवा पीढ़ी उन्नति से अवनती की ओर चलने लग जाएगी आप सभी से मेरा विनम्र निवेदन है की अच्छा देखें अच्छा सुने और अच्छा कहें मेरे इस विचार को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
================================
Translate in English :- Hello friends, I have brought the second part of this topic to you with regard to the duties that we have towards women in the society, which may be more sensitive, I will forgive you for not thinking about my views, but the society  I am informing you about the terrible situation, in that we need to take many precautions, for example on our children between 18 and 25 years and below 18 years.  Special attention should be paid to their internet activities because many websites have dirty and vulgar content which is very dangerous for the youth of the society and it becomes the entire responsibility of their parents and relatives that they  Do not come in contact and avoid running such a wrong website in mobile, whoever is running, also do not come in contact because this is a harsh truth as it will be seen.  Second, when we watch television or watch alone or with family, it becomes necessary to show children well and to see themselves as good, which in the case of rape if the dirty picture is made in it and the wrong and dirty advertising  If we stay away from being made or become a serial, then only the society will change and people with serial and cinema will see their ratings decrease and we will avoid making them.  Shree can bring changes in the society or else this society will deteriorate day by day, it will have the greatest impact, then it will be the younger generation. The younger generation will start moving towards progress from development to progress. I have a humble request to all of you to listen well and listen well  Say thank you very much for listening to this idea of ​​mine.

No comments:

Post a Comment