Friday, April 10, 2020

10-04-2020(old is gold) (पुराना सबसे बेहतर)

नमस्कार दोस्तों मित्रों जैसा कि आप सभी जानते हैं पूरे भारतवर्ष में लॉक डाउन चल रहा है वही सभी अपने घर केे कार्य मैं सभी व्यस्त है ऐसे समय में आज मैंं अपने घर का कार्य कर रहा था मेरे घर में मैं नल को फिट करने का कार्य कर रहा था पर मुझसे नल फिट नहींं हो रहा था और मैं उसे गोल गोल घुमा कर ताकत लगा रहा था तभी एक अंकल हमारे मोहल्ले के आए और उन्होंने कहा की नल को इस तरह मत लगाओ क्योंकि जरूरी नहीं कि हर नल उसी तरीके से लगे फिर उन्होंने मेरे नल लगाने के तरीके को देखा तब उन्होंने यह पाया कि मैं नल को सीधा नहीं घुमा रहा था तब उन्होंने अपने अनुभव से मुझे बताया कि जब भी हम नल को ताकत से दबाकर घूम आते हैं तब हमारा हाथ बिल्कुल सीधा होना चाहिए और जो भी वस्तु हम घुमा रहे हैं वह बिल्कुल सीधी रेखा में बल की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए तब मैंने उनकी बातों का अनुसरण करा और उस पर काम करा जो कि उनके अनुभव के अनुसार सही था और मेरा असंभव सा कार्य पूर्ण हो गया क्योंकि नल को पाइप में फिट करना बहुत मुश्किल होता है जबकि दोनों के आंटे भी खराब हो चुकी हो तो यह मेरे आज का अनुभव था जो मैंने आप लोगों के साथ बाटा नरेश अनुभव को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
..................................................................
Translate in English :- Hello friends, as you all know, the lock down is going on all over India, all the work of my house is busy, at such a time today I was doing my home work in my house, I am doing the work of fitting the tap.  I was not able to fit the tap and I was applying strength by turning it round and round, when an uncle came to our locality and said that do not put the tap in this way because not necessary  When each tap was installed in the same way, then they looked at the way of putting my tap, then they found that I was not moving the tap directly, then they told me from their experience that whenever we press the tap with force, we turn  The hand should be absolutely straight and whatever object we are moving should move in the direction of force in a straight line, then I followed their words and made them work on that which  According to the experience, it was right and my impossible task was completed because it is very difficult to fit the tap in the pipe, even if both of them have been spoiled, then it was my experience today which I shared with you guys.  Thank you very much for reading.

No comments:

Post a Comment