Thursday, April 9, 2020

09-04-2020 (Understanding with wife)(पत्नी के साथ समझ)

नमस्कार दोस्तों मैं शादीशुदा हूं और मेरा नाम सोनु सरसोदिया है आज मेरी धर्म पत्नी के साथ कुछ अनबन हो गए थे इसी शादीशुदा जीवन में अनबन होती रहती हैं पर आज कुछ गलतफहमी बनी हुई है मैं आप लोगों को समझा जाता हूं वास्तव में हुआ यू मेरी पत्नी मे  जब ध्यान कर रहा था तब धक्का जोर से झाड़ू निकाल रहा था इस कारण से धूल मेरे चेहरे पर आ रही थी और उसने बिना नीचे देखे मेरी आँखों के चश्मे को लात भी मार दी थी जो उज्ज्वल था  से मैं उस पर गुस्सा हो गया था पर मैंने अपने गुस्से को शांत कर लिया और मैंने सोचा क्यों ना मैं मेरी पत्नी के साथ इस विषय पर प्यार से बात कर लो थोड़ी मीठी बात करके उसे भी लूंगा मनाएं जबकि उसे भी उस समय गुस्सा आ रहा है।  था क्योंकि मैंने भी उस पर गुस्से में था पर जैसे ही मैंने उसे अपने पास बुलाया मेरी प्यारी धर्मपत्नी मेरे पास नहीं आए और रूठ कर नीचे मतलब हम पहली मंजिल पर रहते हैं और वह ग्राउंड फ्लो।  पर चले गए उसके बाद हम दोनों के बीच में बात नहीं हुई पर मेरी वाइफ का गुस्सा मुझे पता है ना थोड़े समय के लिए होता है थोड़े समय बाद वह अपने आप ही खुश हो गए और मुझसे अच्छे से बात करने लगी मेरी वाइफ को मेरा व्यवहार  पता है कि मैं उससे ज्यादा समय के लिए नाराज नहीं हो सकता हूँ रिश्तो के बीच में जो संबंध में बंधन होना चाहिए हमेशा मजबूत रहना चाहिए चाहे फिर पति पत्नी के बीच में बहुत ही झगड़े क्यों ना हों।  े हो अगर पति पत्नी के बीच की कठिन से कठिन परिस्थिति में भी समझदारी अच्छी होती है वह लंबे समय के लिए मजबूत बना रहता है आज मैंने आपको सामने यह विचार मेरा अनुभव शेयर करा इसे पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद|
….....….....................…...............................................................................
Translation in English :- Hello friends, I am married and my name is Sonu Sarasodia. Today there were some differences with my religious wife, there are differences in this married life, but today there is some misunderstanding. I understand you guys really happened to my wife.  When I was meditating, I was pushing my broom out loud for this reason, dust was coming on my face and he even kicked my eye glasses without looking down.  I was angry with what was bright, but I calmed down my anger and I thought why don't I talk to my wife lovingly on this subject and I will celebrate her with a little sweet talk, even at that time.  Getting angry  Was because I was angry at him too, but as soon as I called him my dear wife did not come to me and I mean we live on the first floor and that ground flow.  But after that we did not talk between the two of us, but I know my wife's anger is not there for a short time, after a while, she became happy on her own and started talking to me well.
Every relation has base of love

1 comment: