Thursday, April 30, 2020

30-04-2020(Victory is beyond fear) (डर के आगे जीत है)


नमस्कार दोस्तों हर इंसान के जीवन में किसी ना किसी चीज का डर अवश्य होता है और वो डर जीवन में घर कर जाता है और उस डर पर जीत हासिल कर पाना मनुष्य के लिए बहुत ही मुश्किल होने लग जाता है मित्रों मैं आज डर की तो बात कर ही रहा हूं साथ ही साथ मैं हिम्मत की बात करूंगा बिना हिम्मत करें किसी भी डर को जीत नहीं सकते किसी को पानी से डर होता है तो किसी को ऊंचाई से और तो किसी को आग से ऐसे कई तरीके के डर उसके जीवन में होते हैं उन दोनों पर अगर समय रहते काबू पा लिया जाए तो उसमें इंसान की जीत होती है अन्यथा अगर वह डर दोबारा उसके जीवन में लौट के आता है तो वह समय उसके लिए बहुत मुश्किल भरा होता है हमें हमेशा मन को मजबूत बनाकर रखना होता है और डर का सामना करना रहता है हिम्मत से और हिम्मत अगर आपका साथ नहीं दे रही तो अपने गुरु के साथ से डर पर विजय हासिल कर सकते हैं मुझे पानी और ऊंचाई का डर था तो मैंने दोनों पर ही समय रहते विजय हासिल कर ली पानी में तैर कर और ऊंचाई पर चढ़कर और उतर कर जिससे मुझे सामाजिक और व्यावहारिक दोनों ज्ञान मिले इसलिए हर मनुष्य को डर से डरना नहीं चाहिए हिम्मत रखनी चाहिए परंतु अनावश्यक डर का सामना भी नहीं करना चाहिए जो जरूरी हो उसी का सामना करना चाहिए जिसका हमें काम नहीं उससे हमें सामना नहीं करना चाहिए मेरे इस विचार को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मेरा विचार कैसा लगा आप कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
================================Translate in English :- Hello friends, there is definitely a fear of something in the life of every human being and that fear goes home in life and it is very difficult for a human being to win over that fear, friends.  I am doing it as well as I will speak of courage, without courage I can not conquer any fear, someone is afraid of water, someone is from a height and someone is afraid of many such ways from fire.  If both of them are in the forest, then the human being wins in time, otherwise if that fear comes back in his life, then that time is very difficult for him, we should always keep our mind strong.  Happens and has to face fear courageously and if courage is not supporting you, then with your master you can overcome the fear. I was afraid of water and height, then I have both  But in time, victory was achieved by swimming in the water and climbing and descending from the height, which gave me both social and practical knowledge, so every human should not be afraid of fear, but should not face unnecessary fear which is necessary.  You should face that which we do not work, we should not face it, thank you very much for listening to this idea of ​​mine.  You thought that you should tell by writing in the comment box.


30-04-2020(Hospitality) (मेहमान नवाजी)


नमस्कार दोस्तों किसी ने क्या खूब लिखा है की "हार को जीत की दुआ मिल गई, तपती धूप में किसी को छांव मिल गई, आप आए कुछ इस तरह की तकलीफों को थोड़ी दवा मिल गई।" दोस्तों पूरे भारतवर्ष में मेहमानों का स्वागत बहुत ही अच्छे तरीके से किया जाता है यहां मेहमानों को भगवान के समान समझा जाता है और उनके आने पर उनको पूजा जाता है और तिलक लगाकर आरती उतारी जाती है घर की हर चौखट पर शुभ लाभ और आपका स्वागत है ऐसा ही लिखा होता है या फिर भगवान के निशान, स्वास्तिक के निशान या ओम का निशान बना होता है यह सभी वह बिंदु है जो मेहमानों को आवभगत के लिए आकर्षित करते हैं और उनकी मेहमान नवाजी के लिए हमें तत्पर रखते हैं दोस्तों पहले के समय की मेहमान नवाजी और आज के समय की मेहमान नवाजी में बहुत अंतर आ गया है आज के हर घर में कुत्ता पाल लिया जाता है और बाहर लिख दिया जाता है कुत्तों से सावधान जिस वजह से अगर कोई रिश्तेदार या फिर कोई जरूरतमंद घर में प्रवेश करना चाहे तो उसे संकोच होता है या डर लगता है दोस्तों हमें हमेशा मेहमानों की आवभगत बड़े ही आदर पूर्वक करनी चाहिए चाहे वह हमारा रिश्तेदार हो या कोई अनजान जो हमसे मदद की आशा रखता है हम अगर किसी जरूरतमंद की सहायता के योग्य बन रहे हैं तो यह हमारी खुशनसीबी है कि ऊपर वाले ने हमें ऐसा खुशनसीब बनाया है कि हम किसी की सहायता कर सकें और इससे बड़ा पुण्य और हो भी क्या सकता है कि आप जरूरतमंद जो कि आपके घर आया है उसकी आप मदद कर रहे हैं चाहे वो किसी भी वर्ण का हो ब्राह्मण हो वैश्य हो या शूद्र हो या फिर क्षत्रिय हमें जात पात ना देखते हुए सभी को अपने घर में आदर पूर्वक बुलाना चाहिए अगर ना बुला रहे हो वे स्वयं आ रहे हो तो हाथ जोड़कर उनकी आवभगत और सेवा करना चाहिए पर आज के इस युग में मेहमानों को दुत्कार दिया जाता है भगा दिया जाता है और कई जगह पर तो लिख दिया जाता है आप कैमरे की नजर में है कृपया प्रवेश ना करें कुत्तों से सावधान ऐसी चीजें लिखकर उनके प्रवेश पर ही पहले से दरवाजे पर प्रवेश निषेध कर दिया जाता है दोस्तों आप सभी खुश रहें और खुशी-खुशी जब भी आपके घर में मेहमान आए तो उनकी दिल खोलकर आवभगत करें जब भी कोई भिक्षुक हो या कोई मांगने वाला या कोई मेहमान आता है उसकी सारी जरूरतें पूरी की जाती है और वचन अनुसार उसे पूर्ण भी किया जाता है भारतवर्ष की पुरानी परंपरा रही है कि प्राण जाए पर वचन ना जाए रघुकुल की रीत है इसलिए जो भी मेहमान आए सर्व समर्थ होकर उनकी इच्छाओं को पूर्ण किया जाए और उन्हें खुश रखा जाए जितने दिन मेहमान रहना चाहे उतने दिन रह सकते हैं उन पर जबरदस्ती उन्हें मेहमान नवाजी से दूर न भगाया जाए उनको ना निकाला जाए आज के बड़े शहरों में किसी के पास कहां टाइम होता है वह मेहमान नवाजी को अपने ऊपर बोझ समझता है और मेहमान को मजबूर करता है कि वह जबरदस्ती या फिर मजबूर होकर घर से निकल जाए दोस्तों मेहमानों का आदर पूर्वक स्वागत करें मेरे विचारों को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपको मेरा विचार कैसा लगा आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
================================Translate in English :- Hello friends, what someone has written is that "Defeat got the blessing of victory, someone got rid of it in the scorching sun, you came and some such troubles got some medicine."  Friends, guests are welcomed in a very good way all over India, here guests are treated like God and they are worshiped on their arrival and aarti is performed with tilak and auspicious benefits and welcome on every door of the house.  It is written like this or it is made of the mark of God, the mark of Swastika or the mark of Om, all these are the points which attract the guests to the hospitality and  Naki guest keeps us ready for Nawaji Friends, there has been a big difference between the guest Nawaji of earlier times and the guest Nawaji of today's time, in every house of today a dog is reared and written out because of the dogs.  If a relative or a needy wants to enter the house, he is hesitant or afraid, friends, we should always respect the hospitality of guests  Whether it is our relative or some unknown person who hopes to help us, if we are able to help some needy, then it is our pleasure that the above has made us so happy that we can help someone and bigger than that.  What can be a virtue and what is it that you are helping the needy who have come to your house whether it is of any varna, Brahmin, Vaishya or Shudra or Kshatriya  In view of not getting caste, everyone should call in their house respectfully, if they are not calling themselves, then they should come with their hands and welcome and serve them, but in this age of the day, guests are abused and banished.  In many places, it is written that you are in the eyes of the camera, please do not enter. Beware of dogs, by writing such things, entry is forbidden at the door already.  May all of you be happy and whenever the guests come to your house, welcome them openly. Whenever a monk or a solicitor or a guest comes, all his needs are fulfilled and fulfilled as promised  It is known that the old tradition of Bharatvarsha is that life should die, but the word should not be known, it is the practice of Raghukul, so all the guests who come will be able to fulfill their wishes and make them happy.  Get as many guests as you want to stay as long as they can not force them away from the guest Nawaji, they should not be removed, where in today's big cities does anyone have time, he considers Nawaji a burden on himself and the guests  Forces him to leave the house by force or coercion. Friends, respectfully welcome the guests. Thank you very much for listening to my thoughts.  The How do you like my idea you type course in the comment box.

Wednesday, April 29, 2020

29-04-2020(Corona warriors) (Corona के योद्धा)


नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं पूरे भारतवर्ष में लाॅक डाउन लगा हुआ है ऐसे समय में कुछ क्षेत्र प्रतिबंधित है तो कुछ क्षेत्र प्रतिबंधों से दूर है और सभी को घर में रहने पर मजबूर होना पड़ा रहा है मैं भारत की महाकाल नगरी उज्जैन की अंबर कॉलोनी में रहता है कल तक यह कॉलोनी भी प्रतिबंधित थी परंतु 28 दिन पूर्ण हो जाने के बाद इस कॉलोनी को भी प्रतिबंधित क्षेत्र से मुक्त कर दिया गया है ऐसे समय में डॉक्टर और पुलिस वालों ने जनता की बहुत मदद की है और सेवाएं दी है तो ऐसे समय में सभी लोगों का यह फर्ज बनता है कि उनका सहृदय धन्यवाद दें जैसे ही प्रतिबंध से हमारी कॉलोनी मुक्त हुई वैसे ही हमने सभी डॉक्टर्स और पुलिस वालों का ताली बजाकर आभार व्यक्त करा और उन्हें धन्यवाद कहा जो कि हमारे लिए बहुत ही राहत की बात है आशा करता हूं कि आने वाले समय में संपूर्ण देश से कोरोना वायरस का असर खत्म हो जाएगा और दिन-रात लगे हुए डॉक्टर और पुलिस वालों को राहत तो मिलेगी साथ ही उन सभी लोगों की दुआएं मिलेगी जिनके लिए वे दिन-रात सेवा में मग्न है मेरे विचारों को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मेरे विचार आपको कैसे लगे आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
===============================Translate in English :- Hello friends, as you all know, there is a lock down in the whole of India, at such a time some area is restricted, some area is away from the restrictions and everyone is forced to stay at home.  The colony remains till yesterday this colony was also banned, but after the completion of 28 days, this colony has also been freed from the restricted area.  At the time, the doctors and policemen have helped the people a lot and have given services, then in such a time it is the duty of all people to thank them kindly. As soon as our colony was freed from the ban, in the same way, we have all doctors and policemen  Clapping, thanking and thanking them, which is a great relief for us, I hope that in the coming time, the impact of the corona virus from the whole country is over  It will be done and the doctors and policemen engaged day and night will get relief as well as the prayers of all those people for whom they are engaged in the service day and night, thank you very much for listening to my thoughts.  You must write in the comment box.

29-04-2020(Feeling of Love) (प्यार का एहसास)

नमस्कार दोस्तों प्यार का एहसास बहुत ही कोमल होता है और निश्चल होता है दोस्तों मेरा आज का विषय प्यार जिसके अनेक रूप होते हैं जोकि कई रिश्तो से जुड़ा हुआ होता है चाहे वह प्यार पिता पुत्र का हूं माता और बेटी का हो भाई बहन का पति पत्नी का हक ऐसे रिश्ते अलग अलग रिश्तो में अलग-अलग भावनाएं और उसके अलग-अलग मायने रखता है पर दोस्तो जब 2 अनजान लोग मैं लड़का और लड़की की बात कर रहा हूं जब आपस में मिलते हैं और उनके बीच जो प्रेम जन्म लेता है वह प्रेम निश्चल होता है और एक दूसरे में आकर्षण के कई केंद्र बिंदु भी होते हैं सर्वप्रथम प्रेम का निश्चल होना अति आवश्यक है एक दूसरे को समय देना एक दूसरे को समझना और एक दूसरे से बात करके आनंदित करना यह महत्वपूर्ण होता है प्रेम में कोई जबरदस्ती नहीं होती उसमें आपसी समझ और आपस की आज्ञाओं का हो होना बहुत ही आवश्यक हो जाता है और हर मसले का हल हमेशा प्रेम और समझदारी ही होती है तो है मित्रों मैं तो यही कहना चाहूंगा कि प्रेम करते रहिए और हर विकट मसले को प्रेम से हल करते रहिए मेरे इस विचार को सुनने में के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मेरा विचार आपको कैसा लगा आप कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।
===============================Translate in English :- Hello friends, the feeling of love is very soft and sure friends. Today my topic is love which has many forms which are related to many relationships whether it is love father son son mother and daughter daughter siblings husband wife  Such a relationship has different feelings and its different meanings in different relationships, but friends when 2 strangers are talking about a boy and a girl when they meet  And the love that is born between them is immovable and there are many focal points of attraction in each other, firstly it is very important to have love, it is very important to give time to each other, to understand each other and to enjoy talking to each other.  It is important to do that there is no force in love, it is very important to have mutual understanding and commands of each other, and always solve every issue.  Makes more sense then friends, I would like to say that keep on loving and keep solving every difficult issue with love. Thank you very much for listening to this idea of ​​mine, how did you think write in the comment box. 

Monday, April 27, 2020

27-04-2020(Childhood) (बचपन)

नमस्कार दोस्तों मेरा जो आज का विषय है बचपन बहुत ही प्यारा और नटखट विषय है जिसको अलग-अलग संदर्भों में विभाजित नहीं किया जा सकता चाहे वह मस्ती भरा हो बड़ों के आशीर्वाद और प्रेम से भरा हो या फिर डांट से भरा हो या फिर दोस्तों के साथ अठखेलियां से भरा हो या कई ऐसी कई तरह की क्रिड़ाओं से परिपूर्ण हो जो हमें दोबारा हमारे बचपन में ले कर चली जाती है चाहे हम किसी भी उम्र में पहुंच जाएं बचपन हम हमारा कभी नहीं भूल सकते और हम हमेशा अपने बचपन को हर उम्र से बेहतर मानते हैं कि बचपन हमारे जीवन का सबसे बड़ा अनुभव होता है जिसमें हमें बहुत सीखने को मिलता है यहां पर मैं एक बात कहना चाहूंगा कि बचपन में बच्चों को हमेशा खुली आजादी देना चाहिए चाहे वह फिर पढ़ने की खेलने की हो खाने की पर साथ ही साथ बड़ों का अनुभव और उनकी समझदारी भी बच्चों में चाहे फिर वह डांट के रूप में हो या फिर निर्देशों के रूप में उनपर होनी चाहिए क्योंकि बचपन का स्तर जो है किसी पेड़ की जड़ से आरंभ होते होते तने और फिर शाखाओं तक आते-आते वह एक पेड़ बनता है जिसमें उस बचपन से लेकर उसकी प्रौढ़ अवस्था बुढ़ापे तक वह पूरा जीवन व्यतीत करता है और वह जीवन उसका सुखमय हो जाता है पर दोस्तों बचपन को कभी भी बांधकर नहीं रखना चाहिए उनकी शिक्षा का भी उतना ही अधिकार होना चाहिए उनको चाहे फिर वह रुचि पढ़ाई में दिखाएं पढ़ाई के साथ-साथ खेल में दिखाएं या और किसी भी ऐसे विभाग में दिखाएं जिसमें उनको अच्छा लगता हो और जिसमें वह अपना भविष्य बना सकते हैं अपना भविष्य देखते हैं हमें बच्चों को आजादी देना चाहिए उनके स्वयं के निर्णय की पर हमारे संस्कार भी उनके साथ होना चाहिए तभी एक बचपन, बचपन से जवानी, जवानी से बुढ़ापा बेहतर बनता जाता है इसलिए जरूरी होता है परिवार का माहौल हमेशा खुशनुमा और आनंद में ही होना चाहिए जिसमें बच्चों की परवरिश बहुत बेहतर होती है पर ऐसे कई बचपन के अनुभव भी होते हैं जिसमें बचपन में ही तरह-तरह के कड़वे अनुभव मिलते हैं और वह कड़वे अनुभव बच्चों के भविष्य को बदलकर रख देते हैं वह वहां से निर्भर करता है कि बच्चे गलत रास्ते पर जाएंगे या सही रास्ते इसलिए बच्चों का बचपन हमेशा अच्छा होना चाहिए मेरे इस विचार को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद यह विचार आपको कैसा लगा आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
===============================Translate in English :- Hello Friends, my childhood is a very cute and naughty topic which cannot be divided into different contexts whether it is full of fun, full of blessings and love of elders or full of scolding or friends.  It is full of banter or full of many kinds of activities that take us back to our childhood, no matter what age we reach.  Never forget and we always consider our childhood to be better than every age, that childhood is the biggest experience of our life in which we get to learn a lot, here I would like to say one thing that always give free freedom to children in childhood  Whether it is to read or play again, but at the same time the experience and understanding of the elders is also in the children, whether it is in the form of scolding or in the form of instructions.  It should be on them because the stage of childhood which is the trunk starting from the root of a tree and then coming to the branches, it becomes a tree in which it spends its entire life from that childhood till its old age and it lives.  He becomes happy, but friends should never keep their childhood tied up, their education should be equally right, whether they show interest in studies, along with studies  That show in the game or else in any department in which they like and see their future in which they can make their own future, we should give freedom to the children on their own decision but our sanskars should also be with them.  Childhood, youth from childhood, old age gets better due to youth, so it is important that the family environment should always be happy and joyful in which children  It is very good to bring up, but there are many childhood experiences in which different types of bitter experiences are found in childhood and those bitter experiences change the future of children. From there, it depends that the children are on the wrong path  Will go or the right path, so children's childhood should always be good Thank you very much for listening to this idea, how did you like this idea, you must in the comment box  Write.


27-04-2020(Generation gap) (पीढ़ी दर पीढ़ी अंतर)


नमस्कार दोस्तों समय समय पर सब कुछ बदलता रहता है और ना जाने कितनी पीढ़ियां आगे और नई तरीके से नए अनुभव के साथ उभर कर आती है पर अक्सर ऐसा देखा गया है कि पुराने अनुभव और नए अनुभव के बीच में कभी कभी तकरार सी रहती है आपस में नहीं बन पाती यही पीढ़ियों में अंतर लेकर आता है पुरानी पीढ़ी पुराने अनुभव के आधार पर चलती है और नई पीढ़ी अपने नए अनुभव के आधार पर चलती है पर दोस्तों यह समझना जरूरी है कि दोनों अनुभव दोनों पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं नई पीढ़ियों के लिए पुराने अनुभव भी मायने रखते हैं चाहे वह कितने ही आधुनिक क्यों ना हो गए हो उसी तरह नए अनुभव के साथ पुराने अनुभव को लेकर आना उस पुरानी पीढ़ी के लिए भी फायदेमंद है जो इस युग में अपना जीवन यापन कर रहे हैं जरूरत है बस आपस में एक दूसरे को समझने की अगर हम एक दूसरे के अनुभव को साथ में बैठकर साझा करें तो हम समझ पाएंगे कि बड़े और छोटे का अनुभव क्या कहता है जिससे हम वाद-विवाद से बचेंगे और अगर हम परिवार से हैं तो परिवार में बड़े छोटों के बीच में होने वाले कलह क्लेश से बचेंगे और जब दोनों पीढ़ीयों के विचार मिलेंगे तो हर समस्या का समाधान आसानी से हो जाएगा मेरे इस विचार को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और मेरे इस विचार के बारे में आप लोग क्या कहते हैं कमेंट करके आप जरूर लिखें।
================================Translate in English :- Hello friends, everything changes from time to time and no matter how many generations emerge in new and new ways with new experience, but it has often been seen that there is sometimes a conflict between old experience and new experience.  It is not possible to make a difference between the generations. The old generation runs on the basis of old experience and the new generation runs on the basis of their new experience, but friends, it is important to understand that both  These experiences are important for both generations. Old experiences also matter for new generations, no matter how modern they have become, in the same way, bringing old experience with new experience is also beneficial for that old generation who  We are living our life in this era, just need to understand each other, if we sit and share each other's experience together then we will be able to understand that big and  What does the experience of the couple say that we will avoid debate and if we belong to the family then we will avoid the discord between the little ones in the family and when the views of both the generations are found, then every problem will be solved easily for me.  Thank you very much for listening to this idea and write a comment by commenting what you guys say about my idea.

Friday, April 24, 2020

24-04-2020(Duty for Girls Part-2) (लड़कियों के लिए फर्ज़ भाग-२)

नमस्कार दोस्तों समाज में जो नारी के प्रति हमारे जो कर्तव्य बनते हैं उनको लेकर मैं इस विषय का दूसरा हिस्सा लेकर आपके सामने लाया हूं जो कि और भी संवेदनशील है हो सकता है मेरे विचार आपको उचित ना लगे उसके लिए मुझे क्षमा करीएगा पर समाज की जिस विकट स्थिति से मैं आपको अवगत करा रहा हूं उसमें हमें बहुत सी सावधानियां रखने की आवश्यकता है उदाहरण के लिए 18 से 25 साल तक के अपने बच्चों पर और 18 से कम भी हो तो उनकी इंटरनेट गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाए क्योंकि बहुत सी वेबसाइट पर गंदा और अश्लील कंटेंट दिया हुआ होता है जो कि समाज के युवाओं के लिए बहुत ही घातक है और यह संपूर्ण जिम्मेदारी बनती है उनके माता-पिता और  सगे संबंधियों की कि वे इसके संपर्क में न आए और मोबाइल में ऐसी गलत वेबसाइट चलाने से बचे जो चला रहा हो उसके भी संपर्क ना आए क्योंकि यह कटु सत्य है जैसा देखेंगे वैसा अपना नजरिया बनाएंगे दूसरा हम जब टेलीविजन देखते है या अकेले देखते हैं या परिवार के साथ में जरूरी हो जाता है कि बच्चों को अच्छा दिखाएं और स्वयं भी अच्छा देखे जो कि बलात्कार के मामले में अगर उसमें जो गंदी पिक्चर बनती है और और जो गलत और गंदे एडवर्टाइजमेंट बनते हैं या सीरियल बनते हैं उससे हम दूर रहें तभी समाज बदलेगा और सीरियल और सिनेमा वाले लोग अपनी रेटिंग कम होता देख उन्हें बनाने से बचेंगे तो हम लोग ही समाज में बदलाव ला सकते हैं नहीं तो यह समाज दिन पर दिन बिगड़ जाएगा सबसे ज्यादा इसका असर होगा तो वह होगा युवा पीढ़ी युवा पीढ़ी उन्नति से अवनती की ओर चलने लग जाएगी आप सभी से मेरा विनम्र निवेदन है की अच्छा देखें अच्छा सुने और अच्छा कहें मेरे इस विचार को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
================================
Translate in English :- Hello friends, I have brought the second part of this topic to you with regard to the duties that we have towards women in the society, which may be more sensitive, I will forgive you for not thinking about my views, but the society  I am informing you about the terrible situation, in that we need to take many precautions, for example on our children between 18 and 25 years and below 18 years.  Special attention should be paid to their internet activities because many websites have dirty and vulgar content which is very dangerous for the youth of the society and it becomes the entire responsibility of their parents and relatives that they  Do not come in contact and avoid running such a wrong website in mobile, whoever is running, also do not come in contact because this is a harsh truth as it will be seen.  Second, when we watch television or watch alone or with family, it becomes necessary to show children well and to see themselves as good, which in the case of rape if the dirty picture is made in it and the wrong and dirty advertising  If we stay away from being made or become a serial, then only the society will change and people with serial and cinema will see their ratings decrease and we will avoid making them.  Shree can bring changes in the society or else this society will deteriorate day by day, it will have the greatest impact, then it will be the younger generation. The younger generation will start moving towards progress from development to progress. I have a humble request to all of you to listen well and listen well  Say thank you very much for listening to this idea of ​​mine.

24-04-2020(Duty for Girls) (लड़कियों के लिए फर्ज़)

नमस्कार दोस्तों आज का मेरा विषय बहुत ही संवेदनशील है क्योंकि समाज की हर लड़की हर परिवार में खुशियां लेकर आती है सबकी प्यारी होती है चाहे वह पिता हो भाई हो या माता हमें उनकी खुशी का ध्यान रखना होता है और उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखना होता है पर इस आधुनिक युग में वह खुशी वह सुरक्षा कहीं लुप्त होती जा रही है एक डर उन सभी लड़कियों के मन में बैठता जा रहा है जो आज समाज की बुराइयों से डरकर घर में बैठी हैं और कुछ कर नहीं पा रही तो ऐसे समय में समाज के सभी पुरुषों का यह कर्तव्य बनता है की दुनिया की हर नारी का सम्मान करें और उसे दया की दृष्टि से करुणा और निश्चल प्रेम की दृष्टि से देखें कोई भी लड़की जब किसी भी परिस्थिति में आपसे मिलती है तो ऐसे समय में आप उसे डर का एहसास ना होने दें और अपनापन महसूस कराएं पर जिस तरीके से समाज में लालच देकर लड़कियों से जबरदस्ती की जाती है और कामवासना के वशीभूत होकर उन से कुकर्म किए जाते हैं यह बहुत ही गलत है इससे उस मनुष्य की गंदी सोच का पता चलता है जो कि समाज के लिए हानिकारक है ऐसे में कड़े नियम भी इस पर होना चाहिए पर दोस्तो बदलाव हमें उनकी सोच में लाना होगा जो यह भूल जाते हैं कि लड़की कुछ नहीं कर सकती एक अबला नारी जिसमें कोई शक्ति नहीं ऐसा सोचना उनका गलत है तो दोस्तों ऐसे समय में चाहे परिवार के सदस्य हो या कोई पराए उनकी रक्षा का फर्ज बनता ही है हमें हमेशा अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखकर स्वयं को संयमित रखकर दूसरे की रक्षा करनी चाहिए जिससे आपका मान बढ़ता है और लड़कियों की नजर में आपका सम्मान बढ़ता है जब वह सम्मान और बढ़ जाता है और एक रिश्ते में बदल जाता है जिसे हम कहते हैं भाई बहन का रिश्ता और यह रिश्ता बहुत पवित्र होता है इसलिए हमें इस रिश्ते का मान रखते हुए सभी लड़कियों का सम्मान करना चाहिए और अगर गलती से भी मन में कोई गलत विचार आ जाए तो उसे उसी समय भूलकर हमें सभी लड़कियों को रक्षा करनी चाहिए जो सहायता हम दे सकें उसे देना चाहिए और कभी किसी की मजबूरियों भोलेपन और उसके व्यवहार का गलत फायदा नहीं उठाना चाहिए तभी समाज में खुशियां रहेगी और हर नारी बिना डर के सम्मान के साथ कहीं भी आजा सके दोस्तों अगर मेरे विचार से आपको कहीं परेशानी हुई हो तो उसके लिए मुझे क्षमा करें और इस विचार को आगे और दूसरे लोगों तक पहुंचाए मेरे इस विचार को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
================================
Translate in English :- Hello friends, my topic today is very sensitive because every girl in the society brings happiness in every family, everyone is sweet, be it father or brother or mother, we have to take care of their happiness and also take care of their safety.  But in this modern age, that happiness is disappearing somewhere, a fear is sitting in the mind of all the girls who today are afraid of the evils of society  In such a time, it is the duty of all the men of the society to respect every woman in the world and see her with compassion and compassionate love in the eyes of any girl when any girl  If you meet under the circumstances, then in such a time, you should not let him feel fear and make you feel connected, but the way in which girls are forced into greed and sex in society.  They are subjected to misdeeds and this is very wrong. This shows the dirty thinking of a person who is harmful to society, so strict rules should also be on it, but friends will have to bring change in their thinking  It is forgotten that a girl cannot do anything but a young woman who has no power to think that it is wrong for her, so friends at such a time, whether family members or some strangers are duty bound to protect them  There is a relationship. We should always control our emotions and keep ourselves restrained and protect the other, which increases your value and increases your respect in the eyes of girls when that respect increases and turns into a relationship that we call  This is the relationship of siblings and this relationship is very sacred, so we should respect all the girls keeping this relationship and if even accidentally in mind  If we get the wrong idea then at the same time we should protect all the girls we can give and give them the help we can and should never take advantage of someone's compulsive naivety and its behavior, only then will there be happiness in society and every woman will be without fear  Friends, I can come anywhere with respect, if I think you have trouble somewhere, then forgive me for that and let this idea go ahead and to other people.  Thank you so much for listening to my thought.

Thursday, April 23, 2020

23-04-2020(Helping is better than photographed) (मदद करना फोटो खींचने से अच्छा है)

नमस्कार दोस्तों हमारे आस पास के वातावरण में और समाज में कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिन घटनाओं को अनसुना किया जाता है या अनदेखा करके उन्हें छोड़ दिया जाता है पर आज की युवा पीढ़ी इस आधुनिक युग में उस घटना को अनसुना तो करती ही है साथ ही साथ उसको अपने मोबाइल कैमरा से रिकॉर्ड भी कर लेती है और फिर बाद में उस घटना पर कोई प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया या कोई मदद नहीं दिखाती है जो कि यह आज के इस आधुनिक युग की कुरीति बन चुकी है उदाहरण के तौर पर मैं आपको बताऊं अगर कोई एक्सीडेंट होता है उस समय बहुत से लोग इकट्ठा हो जाते हैं और फोटोस खींचने लगते हैं ताकि हम उन फोटोस को इंटरनेट पर डालकर फेमस हो जाए हमारी वाहवाही हो और समाज की नजरों में हम दूसरों के लिए अच्छा लगे इसमें हमारी स्वयं की महत्वाकांक्षा होती है और स्वयं का स्वार्थ होता है जो कि बहुत गलत है हमें फोटो खींचने के बजाय उस पीड़ित व्यक्ति की मदद करना चाहिए और उसे सांत्वना प्रदान करके जो भी सर्व समर्थ हम मदद कर सके उसकी उस तरीके से मदद करके संतुष्टि प्रदान करना चाहिए जो कि ऐसा नहीं होता और अब एक और कुरिति चल पड़ी है दिखावे की अगर कोई मदद करता है अनाज की अस्पताल की दवाई गोली की तो अगर उसमें एक की मदद हो रही है और देने का दिखावा करने वाले  तो‌ 10 लोग जाते हैं और फिर उसके बाद उस एक की मदद करते हुए 10 लोग एक साथ फोटो खींचवाते हैं यह कहां की मदद है जो कि बहुत गलत है मदद इस तरीके से करना चाहिए कि अगर मदद सीधा हाथ कर रहा तो उल्टे हाथ को पता ना चले उसमें ना वाहवाही होना चाहिए ना उसमें किसी प्रकार का दिखावा होना चाहिए दोस्तों इस तरह की कुरीति देश को और हमारे समाज को एक गलत राह पर ले चली है जिसमें पीड़ितों की मदद नहीं हो पाती है और वह भगवान को दोष देते हुए स्वयं को असहाय समझने लग जाते हैं तो दोस्तों मेरे सुविचार को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आशा करता हूं मेरा यह विचार आपको अच्छा लगा होगा और इस विचार को आप दूसरे लोगों तक भी पहुंचाए ताकि समाज में चल रही इन कुरीतियों से युवा पीढ़ी जागृत हो पाएगी।
================================
Translate in English :- Hello friends, in the environment around us and sometimes in society, there are some such incidents which are unheard of or ignored, but they are ignored by the younger generation today.  Is simultaneously recording it with her mobile camera and then later does not show any direct response or any help on the incident which it  I have told you that I have told you about the bad times of the era. If there is an accident then at that time many people gather and start taking photos so that we can become famous by putting those photos on the internet and our society  In the eyes we feel good for others, in this we have our own ambitions and our selfishness, which is very wrong, instead of taking photos of us that victim  You should help the person and by providing solace, we should provide whatever satisfaction we can help, by helping him in a way that does not happen and now another evil is going on to show if someone helps the grain.  Of a hospital medicine pill, if one of them is helping and 10 people go to show off their giving and then 10 people get photographed while helping that one.  Te hai, where is this help, which is very wrong, help should be done in such a way that if the help is direct, then the inverted hand should not know that it should not have any applause or any kind of pretense in it, friends.  The country and our society have been taken on a wrong path in which the victims are unable to help and they start blaming God and think of themselves as helpless, then friends of my thought  Thank you very much for reading hope my idea to be nice and the idea that you can bring up to other people will be watching the younger generation of these evils in society.

Wednesday, April 22, 2020

22-02-2020(संवेदनाएं) (Condolences or The feels)

नमस्कार दोस्तों हर इंसान के दिल में दूसरों के प्रति संवेदनाएं होती हैं अलग अलग तरीके की भावनाएं होती है और जिस इंसान के दिल में संवेदना ही नहीं वह इंसान तो बिना प्राण की एक लाश के समान है दोस्तों हमारे दिल में जो संवेदनाएं होती है वह कई तरीके की पुण्य कर्म हमसे करवाती है जैसा कि गरीबों की मदद करना असहाय को सहायता देना भूखे को भोजन कराना और यही संवेदनाएं हमारे परिवार के लिए भी होती हैं जो हमारे रिश्तो को आपस में मजबूत डोर से बांधे रखती है चाहे फिर वह संवेदनाएं हमारे छोटो के प्रति हो बड़ों के प्रति हो या दोस्तों के प्रति संवेदनाओं का मनुष्य के हृदय में होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब यह संवेदनाएं किसी दूसरे के लिए बाहर आती है तो उस दूसरे इंसान को अपनापन महसूस होता है उसे महसूस होता है कि इस धरती पर कोई है जो हमारा ध्यान रखने वाला है कोई ऐसा जो हम से जुड़ा हुआ है कोई ऐसा जो हम से प्रेम करता है सद्भावनाए रखता है जिसे मेरी तकलीफ का अंदाजा है जो मेरी भावनाओं को मेरी तकलीफों को मैं जिन तकलीफो से होकर गुजरा हूं उसे वह समझता है यही सद्भावना मनुष्य के साथ-साथ जानवरों पर भी काम आती है दोस्तों जो सद्भावना हम दूसरों पर दिखाते और दूसरा व्यक्ति जिस तरीके से महसूस करता है वही सद्भाव में सभी तरीके की जीव और जानवर महसूस करते हैं उन्हें भी अपनापन लगता है तो हे दोस्तों चाहे कैसा भी मुश्किल दौर आए या हम किसी भी परिस्थिति में हो और हमारे मन से कभी भी दूसरों के प्रति संवेदनाएं खत्म नहीं होना चाहिए हमें हमेशा मानवता दिखाना चाहिए और अहिंसा की राह पर चलते रहना चाहिए दुनिया में ऐसे कई उदाहरण हैं जिन्होंने लोगों की मार सह कर उनके ताने सह कर अत्याचार सह कर मानवता नहीं छोड़ी और समाज की सेवा करी और समाज के लिए वह पूजनीय बन गये भगवान स्वरुप बन गए दोस्तों हम सब तो साधारण इंसान हैं तो हम संवेदना ना छोड़े इस लाक डाउन में जो कि पूरे भारतवर्ष में चल रहा है उसमें गरीबों के प्रति जो देहाती मजदूर हैं जो भिक्षा मांगने वाले हैं जो ऐसे जानवर पशु-पक्षी हैं जिनको भोजन नहीं मिल रहा है पानी नहीं मिल रहा है उनके लिए भोजन और कपड़े की व्यवस्था करें भगवान हमको इसी तरह सर्व समर्थ बनाए इसी आशा के साथ मैं आपसे विदा लेता हूं मेरे इस विचार को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
========================================
Translate in English :- Hello friends, every human heart has feelings towards others, there are different emotions and the person who does not have a heart, it is like a corpse without life, friends, the sensations in our heart are many.  We perform virtuous deeds of the way, as helping the poor, helping the helpless, feeding the hungry and the same sentiments for our family.  The one that keeps our relationship strong with each other, whether those feelings are towards our younger ones or towards friends, it is very important to have feelings in the human heart because when those feelings come out to someone else.  So that other person feels connected, he feels that there is someone on this earth who is going to take care of us, someone who is connected with us  He loves us, has goodwill, who knows my problems, who understands my feelings, my suffering, through all the trouble that I have gone through, this goodwill works on human beings as well as animals friends.  Shows on others and the way the other person feels, in the same harmony, all kinds of animals and animals feel, they also feel familiar.  No matter how difficult times come or we are in any situation and our feelings should never end with our feelings, we should always show humanity and keep on the path of non-violence. There are many examples in the world who have  He did not leave humanity by beating and taunting and enduring atrocities and he served the society and became a worshiper for the society, God became a friend.  If we are ordinary human beings, then we should not leave our sensations in this lock-down which is going on all over India, there are the rural laborers who are begging for the poor, those animals who are animals and birds who are not getting food, they are not getting water.  It has been the provision of food and clothes for them, God make us all capable in the same way, with this hope, I bid you farewell to hear this idea of ​​yours.  thanks a lot.

Tuesday, April 21, 2020

21-04-2020(तनाव) (Tension)

नमस्कार दोस्तों जैसा कि पूरे भारत में लाक डाउन चल रहा है ऐसे में सभी को अपने परिवार के साथ समय बिताना पड़ रहा है परिवार के साथ रहना बहुत अच्छा समय होता है पर कुछ परिवार ऐसे हैं जिनमें आपसी कलह होती है और आपसी समझ नहीं हो पाती जिस वजह से परिवार में कई बार झगड़े हो जाते हैं और तनाव जैसा माहौल परिवार में बनता है और कई छोटे-बड़े सदस्य परिवार के तनाव ले लेते हैं टेंशन में आ जाते हैं खासकर बच्चे तनाव को सह नहीं पाते और गलत कदम उठा लेते हैं ऐसे समय में जब परिवार के सभी सदस्य साथ में है तो हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम ज्यादा से ज्यादा उस पल को परिवार के बीच में लेकर आए जिससे सभी खुश होते हैं या कुछ ऐसा करें जैसे उदाहरण के तौर पर कुछ अच्छा खाना बनाया जाए या कुछ अच्छे हंसी मजाक की जाए या फिर कुछ ऐसी घर में बैठकर मूवी देखी जाए जिससे हम परिवार का माहौल खुशनुमा बना सकें और तनाव को दूर कर सकें और मुख्य बात यह भी है कि हम बड़ा दिल रखते हुए दूसरे को माफ करें उसकी गलतियों को नजरअंदाज करें इधर उसकी गलतियां बड़ी है दूसरों को नुकसान पहुंचा रही है तो मुझसे प्यार से समझाएं इस दुनिया में प्यार से बड़ी दवा और कुछ नहीं है जो रिश्तो को आपस में बांधे रखती है हमें घर में डिप्रेशन का माहौल नहीं बनने देना है हमें घर में खुशहाली लेकर आना और लाक डाउन को सफल बनाना है मेरे विचार को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
========================================
Hello friends, as lock down is happening all over India, everyone has to spend time with their family, it is a great time to be with family, but there are some families which have mutual discord and cannot understand each other.  Due to which many times there are quarrels in the family and a stress-like atmosphere is created in the family and many small and large members take the stress of the family, especially in children.  They are not able to bear the stress and take wrong steps at a time when all the family members are together, then we should keep in mind that we should at most bring that moment in the family which makes everyone happy or something like that.  Do for example, make some good food or have some good laughs or joke or watch some movie sitting in the house so that we can create a happy family atmosphere and remove stress  And the main thing is that we should forgive each other with a big heart, ignore his mistakes, his mistakes are big, then harm me to others, then explain with love to me that there is nothing bigger than love in this world and nothing which is  We keep the relationship together, we do not have to let the atmosphere of depression in the house allow us to bring happiness in the house and make the lock down successful.  Thank you very much for that.

Saturday, April 18, 2020

18-04-2020(भाइयों में आपसी समझ) (Mutual understanding in brothers)

नमस्कार दोस्तों भाइयों का आपसी प्यार बड़ा अनमोल होता है यह रिश्ता भी बड़ा अनोखा होता है बड़े छोटे छोटे बड़े का एक दूसरे का मान वाला यह रिश्ता बहुत ही नटखट होता है अक्सर बड़े भाई को बड़ा दिल रखते हुए छोटे भाई की सभी गलतियों को माफ करना होता है और छोटे भाई को भी विनम्रता दिखाते हुए बड़े भाई से हर गलती के लिए क्षमा मांगने होती है अगर आपसे विनम्रता किसी रिश्ते में नहीं होती है वह हमेशा झगड़े रहते हैं आपसी प्रेम का होना बहुत जरूरी है चाहे फिर आपका बड़ा या छोटा भाई कितना भी झगड़ता हुआ गुस्सा क्यों नहीं हो हर रिश्ते को चाहे वह भाई का हो बहन का पत्नी का कैसा भी रिश्ता क्यों ना हो हमेशा हमें उसे प्यार से ही संभालना चाहिए गुस्से में हो सकता है कि वह नाजुक सी डोर  का रिश्ता टूट जाए फिर उसे मनाना और भी कठिन हो सकता है आज के इस युग में प्रेम दया और शमा इन तीनों भागों का मन में और हृदय में दूसरों के प्रति होना बहुत जरूरी है तभी इस कलयुग में संयुक्त परिवार साथ में रह पाता है अपनों के प्रति बड़ों के प्रति छोटे के प्रति आदर भावना और प्रेम भावना बहुत जरूरी होती है और यह महत्वपूर्ण बात किसी को जल्दी समझ में आती है तो किसी को देर से मुझे भी समझ में आई पर देर से खैर अगर रिश्ते टूटने से पहले अगर आपको यह बात समझ में आ जाए तो बहुत अच्छा होता है इसलिए आप सभी का आदर करें इस लॉक डाउन में अपने परिवार को पूरा समय दे मोबाइल टीवी कंप्यूटर को कम समय दें मेरे इस विचार को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
======================================
Translate in English :- Hello friends, mutual love of brothers is very precious. This relationship is also very unique. This relationship of big and small is of great value to each other. It is very naughty.  And the younger brother also has to show humility and apologize to the elder brother for every mistake if you do not have humility in a relationship. He always quarrels.  It is very important to have mutual love, no matter how much your elder or younger brother is getting angry, every relationship, whether it is brother or sister, whatever kind of relationship the wife has, we should always handle it with love  Should be angry that the relationship between the fragile little door is broken and then it can be even more difficult to convince him that in this age of love, kindness and shema in these three parts in the mind and heart  It is very important to be towards others, only then in this Kali-yuga the joint family is able to live together, respect for the elders towards their loved ones is very important and it is very important to understand the important thing quickly.  I understood late too but if you understand this before the break up of the relationship then it is very good, so respect all of you, this lock dow  In full time Safety Mobile to TV less computer you Thank you very much for reading my thoughts.

Friday, April 17, 2020

17-04-2020(माता पिता की सेवा) (Service of parent)

नमस्कार दोस्तों माता पिता की सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है और हर पुत्र एवं पुत्री का धर्म होता है कि वह अपने माता-पिता की सेवा जरूर करें चाहे फिर उसके माता-पिता कैसे भी क्यों ना हो हर पुत्र एवं पुत्री का फर्ज यही बनता है कि जैसे भी बन सके वह अपने माता-पिता की सेवा करें अगर वह घर से बाहर है तो घर से बाहर होकर भी दत्त माता-पिता की सेवा करे तन मन धन से और अगर घर में उनके साथ में है तो इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है हमेशा हमें अपने माता-पिता के साथ रहना चाहिए उनको साथ लेकर चलना चाहिए यदि पुत्र अपने माता-पिता के साथ में रहता है या पुत्री रहती है अपने माता-पिता के साथ तो उन्हें अपनापन लगता है उन्हें महसूस होता है कि जो परिवार हमने हम से आरंभ करा है वह अलग नहीं हुआ है वह पेड़ के तने से शाखाओं की तरह जुड़ा हुआ है और हर राही को अच्छी छांव दे रहा है हरा भरा है वैसे भी हमारा परिवार एक पेड़ की तरह ही है जिसकी जड़ें हमारे पूर्वज और तना हमारे माता-पिता हैं और उनसे निकलने वाली शाखाएं आने वाली पीढ़ी आने वाले बच्चे तो ऐसे समय में हमें ध्यान रखना है कि हम अपने माता पिता की सेवा करें पूरे भारतवर्ष में लाक डाउन चल रहा है ऐसे में हमें अपने माता-पिता की हर तरीके से सेवा करनी चाहिए अगर उनको शारीरिक कष्टों से दूर करना चाहिए गोली दवाई के माध्यम से या फिर आप हाथ पैरों पर तेल लगाकर मालिश कर सकते हैं उन्हें दर्द है उनके हाथ पैर दबा सकते हैं और उनके सारे काम करें आप वह केवल आराम करें क्योंकि हमें यह समझ लेना जरूरी है कि उन्होंने हमारे लिए कितना संघर्ष किया है उनको आराम करना हो तो हम उनको आराम दे हम उनको खुशियां दे अपना दोस्ताना व्यवहार रखें अपनापन दिखाएं दिखावा ना करें वास्तविकता रखें यही परिवार होता है और जरूरी दोस्तों परिवार के साथ रहे परिवार का ध्यान रखें और लॉक टाउन के समय घर में ही रहे यही मेरा निवेदन है मुझे पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
----------------------------------------------------------------------------------------------
Hello friends The service of parents is the greatest service and every son and daughter has a religion to serve their parents, no matter how their parents may be, the duty of every son and daughter is such that  He can also serve his parents, if he is out of the house, then he should serve the parents even when he is out of the house, with his mind and wealth, and if he is with them in the house, what could be bigger than this.  We  Sha, we should live with our parents, they should take them along. If the son lives with his parents or the daughter lives with his parents then they feel connected. They feel that the family we have  He is not separated, he is attached like a tree trunk like branches and is giving good shade to every traveler. It is green. Anyway, our family is like a tree whose roots Our ancestors and stems are our parents and the branches that come out of them are generations to come, so at such a time, we have to keep in mind that we should serve our parents. Lock down is going on in the whole of India.  -The father should be served in every way if he should overcome physical problems through pill medicine or you can massage him by applying oil on the extremities.  Is that their hands can press their feet and their possible ways when you have to do some work, just relax because we need to understand that how much time they have for us to rest their, then we give them rest, we give them happiness  Keep your friendly behavior, show your fruits, don't show off; keep it real; this is family; and important friends, take care of the family who are with family and in front of locked town  Remained in the house that I submit you very much I thank you for reading.

Wednesday, April 15, 2020

15-04-2020(प्रतिकूलता से अनुकूलता की ओर) (Towards computability with adversity)

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं गर्मी का मौसम आरंभ हो चुका है ऐसे समय में कुछ काम ऐसे आ जाते हैं जिनको गर्मी में हमें करना ही पढ़ते हैं पर हमें इस माहौल को अनुकूल बनाकर सारे काम सफल करना है तो हमें मौसम की मार से लड़ कर सारे काम करना होते हैं पूरे भारतवर्ष में लाक डाउन चल रहा है ऐसे समय में घर के कुछ ऐसे काम आ जाते हैं जिनको धूप में होते हैं और मौसम के विपरीत जाकर उन कार्यों को सफल करना होता है ऐसे में मैं आज ध्यान करने बैठा चद्दर की शेड के नीचे तो बहुत तपीश लग रही थी बहुत गर्मी का एहसास हो रहा था पर कुछ समय मन को शांत कर बैठने के बाद गर्मी का मौसम अनुकूल होने लग जाए कहने का तात्पर्य यह है कि अगर आप विकट से विकट परिस्थितियों में और विषम परिस्थितियों में इसी काम को करते हैं तो समय के साथ विपरीत मौसम में अपने आप को ढाल लेते हैं जिससे आप अपना काम खुद नहीं कर सकते हैं हमें प्रतिकूल वातावरण से डरना नहीं चाहिए और हिम्मत के साथ आगे बढ़ कर अपना कर्म करते रहना चाहिए यही जीवन की तपस्या होती है मेरे इस विचार को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
.................................................................................................................
Hello friends as you all know, the summer season has started, in such a time, some tasks come in such a way that we have to study in the summer, but we have to make all the work successful by adapting this environment, then we have to fight the weather  All the work has to be done, there is a lock down going on all over India, at such a time, some of the household chores are done which are in the sun and they have to succeed in the opposite of the weather.  I sat here today meditating under the shed of the sheet, I was feeling very hot, but I was feeling very hot, but after some time, after cooling my mind, the summer season would start to be favorable.  If you do the same work in severe conditions and in odd conditions, then over time you shield yourself in adverse weather, so that you can not do your work yourself.  You should not be afraid of selection and should continue to do your work with courage, this is the penance of life. Thank you very much for reading this idea of ​​mine.

Tuesday, April 14, 2020

14-04-2020(रसोईघर एक विज्ञान) (Kitchen... The Science)

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि पूरे भारतवर्ष में लॉक डाउन चल रहा है ऐसे समय में हमें कोशिश करना चाहिए कुछ नया सीखने की जो हमारे समय की भी बचत करेगा और उस समय को व्यर्थ जाने पर रोकेगा इन दिनों में कुछ ऐसा ही कर रहा हूं मैं किचन में जाता हूं और अपनी मां और पत्नी की जरिए यह समझने की कोशिश करता हूं कि किचन में जो विविध तरह के रसायन खाद्य रूप में तैयार किए जाते हैं तो इसमें किस तरह का विज्ञान रहता है कि वह खाद्य पदार्थ खाने में बहुत ही स्वादिष्ट रखते हैं जैसा कि उदाहरण के लिए मैं आपको बताऊं मीठा हो गया नमकीन हो गया तीखा हो गया और ऐसे कहीं तरह के रस रसायन खाद्य पदार्थ के रूप में हमें मिलते हैं जिनका अपनी भूख को मिटाने के लिए ऐसे रसायनों में से आज मैंने एक रसायन जो कि ज्यादातर हम उसे मिष्ठान रस के रूप में लेते हैं वह है रवे और आटे के लड्डू जिसे घी और शक्कर के साथ बनाया जाता है और जब वह मैंने यह जाना कि उसमें खोपरा भी डाला जाता है तो उसमें और सोने पर सुहागा जैसा काम हो जाता है और उसके जब लड्डू तैयार हुए तो खाने में बड़े स्वादिष्ट इसे जिससे मुझे पता चला कि आप टेस्ट को और कितना बड़ा सकते हो खोपरे के जरिए और आटे को मिक्स करके उसे एक कितने टाइम के लिए सिकाई करना है कितने टाइम में उसमें टेस्ट लाना है मित्रों आज जो मैंने आपको अपने विचार प्रकट किए हैं इन विचारों को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
.......................….…......................................................................................
Hello friends as you all know that the lock down is going on all over India, at such a time, we should try to learn something new which will save our time and will stop that time being wasted doing something similar in these days.  I go to the kitchen and try to understand through my mother and wife that what kind of science and various chemicals are prepared in the kitchen, then what kind of science and science in it  It is that those foods are very tasty to eat as I can tell you for example, they have become sweet, salty, pungent and some such juices are available in the form of chemical foods, which can satisfy our hunger.  Of such chemicals for today, one of the chemicals that we mostly take as sweet juice is rava and flour ladoos which are made with ghee and sugar and  When I learned that copra is also added to it, it tastes like icing on more gold and when the laddus are ready, it tastes very tasty to eat so that I can see how much more you can make the test.  By mixing medium and flour, it has to be saved for how much time, how much time to test in it, friends, today I have given you my thoughts, read these thoughts  Sector Thank you very much.

Monday, April 13, 2020

13-04-2020(कर्मयोग) (Karmayog)

नमस्कार दोस्तों अगर इंसान को स्वयं को पहचानना है तो उसे स्वयं को समय देना आवश्यक है इस लाक डाउन के समय में मैं अपने आप को समय दे रहा हूं और इसी समय में जो मुझे जरूरी काम लगता है वह मैं कर रहा हूं जैसे कि मैं एक अध्यापक हूं और विद्यार्थियों को शिक्षा देता हूं अब उसी का मैंने इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन प्रारूप आरंभ करा है जिसकी मदद से मैं अध्यापन तो जारी रख पाऊंगा साथ ही साथ ऑनलाइन यूट्यूब पर आप किस तरीके से अध्यापन करते हैं उसकी बहुत जानकारी मिलती है अर्थात मेरा कर्म योग जारी रहता है और कुछ ऐसे विषय जिसमें में रुचि लेता हूं उन पर भी मैं ऑनलाइन परामर्श या शिक्षा दे रहा हूं जिससे मेरा समय उपयोगी बन रहा है और जो मैं अपना कर्म में समय लगा रहा हूं वह फल स्वरुप आने वाले समय में मेरे लिए फलदाई होगा इसलिए हमें अपना कर्म करते रहना चाहिए भले ही उसका प्रारूप समय के साथ बदल जाए पर हमें कर्म करना कभी नहीं रोकना चाहिए भले ही आपको प्रारूप बदलने में समय लगे पर आपका दिया गया कर्म योग आपका ही भविष्य बनाता है मेरे इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
............................................................................................................
Translate in English :- Hello friends, if a person has to identify himself then he needs to give time to himself. In this time of lock down, I am giving time to myself and at the same time I am doing whatever work I feel like I am a  I am a teacher and I teach students, now I have started the online format through the Internet, with the help of which I will be able to continue teaching as well as online utya  But you get a lot of information about the way you teach, that is, my karma yoga continues and I am giving online counseling or education on some topics which I am interested in, which is making my time useful and which  I am spending time in my karma as a result, it will be fruitful for me in the coming time, so we should keep doing our karma even if its format changes with time but  We should never stop doing karma even if you take time to change the format but your given karma yoga makes your future. Thank you very much for reading this article.

Sunday, April 12, 2020

12-04-2020(Power in Meditation) (ध्यान में शक्ति)

नमस्कार दोस्तों पूरे भारत वर्ष में लाक डाउन चला रहा है ऐसे समय में मैं आज सुबह जल्दी उठकर ध्यान करने लगा और दोस्तों ध्यान में बहुत बड़ी शक्ति होती है मैं ध्यान अपने आज्ञा चक्र पर कर रहा था आज्ञा चक्र बिल्कुल हमारी दोनों नेत्रो के बीच में होता है हमें वहीं पर ध्यान रखना होता है जिससे हमारा आज्ञा चक्र समय के साथ जागृत हो जाता है और वह आज्ञा चक्र फिर सहस्रार चक्र जो कि हमारे शीश के तालू भाग में होता है उसे जागृत करके हमारे आध्यात्मिक पहलुओं को जागृत कर देता है जिससे मन में कोई शंका या चिंता नहीं होती पर मित्रों इसमें समय लगता है मुझे 10 साल हो गए ध्यान करते करते तब जाकर मेरा आज्ञा चक्र जाग्रत होता है जिससे मस्तिष्क का सारा तनाव एक जगह एकत्र हो जाता है नेत्रों के मध्य और भस्म हो जाता है आज्ञा चक्र पर ध्यान लगाने के लिए आपको दोनों नेत्रों के बीच में तिलक लगाना बहुत जरूरी है जिससे आपका शुरुआती दिनों में ध्यान बनना स्टार्ट हो समय बीतने के साथ आपको तिलक लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी और आज्ञा चक्र स्वत: ही जागृत हो जाएगा मस्तिष्क की शांति मन की शांति मस्तिष्क के संतुलन और शरीर के संतुलन के लिए हमारा आज्ञा चक्र पर ध्यान करना बहुत जरूरी है दुनिया आजकल तनाव में रहती है और ऐसे समय में ध्यान करना सभी के लिए बेहद जरूरी है तो आप लाक डाउन में अपने समय की बचत कर फायदा उठाएं और सुबह-सुबह ध्यान अवश्य करें मेरे इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
....................................................................................................................
Hello friends Lockdown is going on all over India, at such a time, I woke up early this morning and started meditating and friends meditation has a great power. I was meditating on my command cycle, the command cycle is exactly between our two eyes.  At the same time, we have to take care that our command cycle is awakened with time and that command cycle then Sahasrara Chakra which is in the palate of our head  By awakening, we awaken our spiritual aspects, so that there is no doubt or worry in the mind, but friends, it takes time, I have been meditating for 10 years and then my meditation cycle awakens so that all the tension of the brain gathers in one place.  Goes between the eyes and is consumed. To focus on the command cycle, it is very important to apply tilak between the two eyes, so that your start  Beginning meditation in the early days. With the passage of time you will not need to apply tilak and the command cycle will automatically be awakened. Peace of mind. Peace of mind. It is very important to meditate on our command cycle for the balance of the brain and body.  The world is under stress nowadays and meditating at such a time is very important for everyone, so you can take advantage of saving your time in the lock down and in the morning  sure to thank you very much for reading my article carefully.


Saturday, April 11, 2020

11-04-2020(Good routine of life) (जीवन की अच्छी दिनचर्या)

नमस्कार दोस्तों मेरी दिनचर्या में आज मैं सुबह 7:00 बजे उठकर फ्रेश हुआ और तैयार हुआ इसके बाद मैंने सूर्य देव को जल चढ़ा है और मंदिर में पूजा करी इसके बाद फिर मैंने योग और ध्यान करा जिससे हमारा मस्तिष्क और मन संपूर्ण रूप से संतुलन में रहता है इसके बाद मैंने योग करा और इसके आधे घंटे बाद मैंने दिन का भोजन करा भोजन पूरा हो जाने के बाद मैं वज्रासन में बैठा जिससे हमारी पाचन शक्ति पेट की अच्छी होती है फिर मैंने घर के कुछ काम करें और अपनी मां और पत्नी के कार्यों में थोड़ी मदद कराई और फिर मैंने अपने ऑफिस से संबंधित कार्यों को पूर्ण करने लगा इस तरह से मुझे शाम के 5:00 बजे तक का टाइम हो चुका था फिर मैंने थोड़ा टीवी देखा इसके बाद मैंने थोड़ी फिटनेस के लिए एक्सरसाइज करी जिससे शरीर में स्फूर्ति और संतुलन बना रहे रोगों से दूर इसके 1 घंटे बाद फिर मैंने भोजन करा और उसके 3 घंटे बाद 11:00 बजे तक में बिस्तर में सो गया जैसा कि आप लोग जानते हैं पूरे भारतवर्ष में लॉक डाउन लगा हुआ है तो सभी से निवेदन है कृपया आप सभी घर पर रहे मेरे इस विचार को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
....................................................................................................................
Hello friends In my routine today, I got up at 7:00 am fresh and ready, after this I have offered water to the Sun God and after worshiping in the temple, after this I again did yoga and meditation, which keeps our mind and mind completely in balance.  After this, I did yoga and after half an hour of this, I finished the day, after the meal was over, I sat in Vajrasana so that our digestive power is good for the stomach, then I d  Do some of R's work and get some help in my mother and wife's work and then I started to complete my office related tasks, so I had time till 5:00 pm and then I watched some TV.  After that I exercised for some fitness, so that I could get food after 1 hour, away from diseases that are energizing and balancing the body, and after 3 hours, I slept in bed till 11:00 pm.  Interpretation As you guys know the lock in India has been engaged down then all requested please you very much for listening to the views I have been all over the house.

Friday, April 10, 2020

10-04-2020(old is gold) (पुराना सबसे बेहतर)

नमस्कार दोस्तों मित्रों जैसा कि आप सभी जानते हैं पूरे भारतवर्ष में लॉक डाउन चल रहा है वही सभी अपने घर केे कार्य मैं सभी व्यस्त है ऐसे समय में आज मैंं अपने घर का कार्य कर रहा था मेरे घर में मैं नल को फिट करने का कार्य कर रहा था पर मुझसे नल फिट नहींं हो रहा था और मैं उसे गोल गोल घुमा कर ताकत लगा रहा था तभी एक अंकल हमारे मोहल्ले के आए और उन्होंने कहा की नल को इस तरह मत लगाओ क्योंकि जरूरी नहीं कि हर नल उसी तरीके से लगे फिर उन्होंने मेरे नल लगाने के तरीके को देखा तब उन्होंने यह पाया कि मैं नल को सीधा नहीं घुमा रहा था तब उन्होंने अपने अनुभव से मुझे बताया कि जब भी हम नल को ताकत से दबाकर घूम आते हैं तब हमारा हाथ बिल्कुल सीधा होना चाहिए और जो भी वस्तु हम घुमा रहे हैं वह बिल्कुल सीधी रेखा में बल की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए तब मैंने उनकी बातों का अनुसरण करा और उस पर काम करा जो कि उनके अनुभव के अनुसार सही था और मेरा असंभव सा कार्य पूर्ण हो गया क्योंकि नल को पाइप में फिट करना बहुत मुश्किल होता है जबकि दोनों के आंटे भी खराब हो चुकी हो तो यह मेरे आज का अनुभव था जो मैंने आप लोगों के साथ बाटा नरेश अनुभव को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
..................................................................
Translate in English :- Hello friends, as you all know, the lock down is going on all over India, all the work of my house is busy, at such a time today I was doing my home work in my house, I am doing the work of fitting the tap.  I was not able to fit the tap and I was applying strength by turning it round and round, when an uncle came to our locality and said that do not put the tap in this way because not necessary  When each tap was installed in the same way, then they looked at the way of putting my tap, then they found that I was not moving the tap directly, then they told me from their experience that whenever we press the tap with force, we turn  The hand should be absolutely straight and whatever object we are moving should move in the direction of force in a straight line, then I followed their words and made them work on that which  According to the experience, it was right and my impossible task was completed because it is very difficult to fit the tap in the pipe, even if both of them have been spoiled, then it was my experience today which I shared with you guys.  Thank you very much for reading.

Thursday, April 9, 2020

09-04-2020 (Understanding with wife)(पत्नी के साथ समझ)

नमस्कार दोस्तों मैं शादीशुदा हूं और मेरा नाम सोनु सरसोदिया है आज मेरी धर्म पत्नी के साथ कुछ अनबन हो गए थे इसी शादीशुदा जीवन में अनबन होती रहती हैं पर आज कुछ गलतफहमी बनी हुई है मैं आप लोगों को समझा जाता हूं वास्तव में हुआ यू मेरी पत्नी मे  जब ध्यान कर रहा था तब धक्का जोर से झाड़ू निकाल रहा था इस कारण से धूल मेरे चेहरे पर आ रही थी और उसने बिना नीचे देखे मेरी आँखों के चश्मे को लात भी मार दी थी जो उज्ज्वल था  से मैं उस पर गुस्सा हो गया था पर मैंने अपने गुस्से को शांत कर लिया और मैंने सोचा क्यों ना मैं मेरी पत्नी के साथ इस विषय पर प्यार से बात कर लो थोड़ी मीठी बात करके उसे भी लूंगा मनाएं जबकि उसे भी उस समय गुस्सा आ रहा है।  था क्योंकि मैंने भी उस पर गुस्से में था पर जैसे ही मैंने उसे अपने पास बुलाया मेरी प्यारी धर्मपत्नी मेरे पास नहीं आए और रूठ कर नीचे मतलब हम पहली मंजिल पर रहते हैं और वह ग्राउंड फ्लो।  पर चले गए उसके बाद हम दोनों के बीच में बात नहीं हुई पर मेरी वाइफ का गुस्सा मुझे पता है ना थोड़े समय के लिए होता है थोड़े समय बाद वह अपने आप ही खुश हो गए और मुझसे अच्छे से बात करने लगी मेरी वाइफ को मेरा व्यवहार  पता है कि मैं उससे ज्यादा समय के लिए नाराज नहीं हो सकता हूँ रिश्तो के बीच में जो संबंध में बंधन होना चाहिए हमेशा मजबूत रहना चाहिए चाहे फिर पति पत्नी के बीच में बहुत ही झगड़े क्यों ना हों।  े हो अगर पति पत्नी के बीच की कठिन से कठिन परिस्थिति में भी समझदारी अच्छी होती है वह लंबे समय के लिए मजबूत बना रहता है आज मैंने आपको सामने यह विचार मेरा अनुभव शेयर करा इसे पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद|
….....….....................…...............................................................................
Translation in English :- Hello friends, I am married and my name is Sonu Sarasodia. Today there were some differences with my religious wife, there are differences in this married life, but today there is some misunderstanding. I understand you guys really happened to my wife.  When I was meditating, I was pushing my broom out loud for this reason, dust was coming on my face and he even kicked my eye glasses without looking down.  I was angry with what was bright, but I calmed down my anger and I thought why don't I talk to my wife lovingly on this subject and I will celebrate her with a little sweet talk, even at that time.  Getting angry  Was because I was angry at him too, but as soon as I called him my dear wife did not come to me and I mean we live on the first floor and that ground flow.  But after that we did not talk between the two of us, but I know my wife's anger is not there for a short time, after a while, she became happy on her own and started talking to me well.
Every relation has base of love