नमस्कार दोस्तों मेरा जो आज का विषय है वह अकेलेपन के ऊपर दोस्तों अकेलापन और सबके साथ घुल मिल कर रहना दोनों ही विपरीत परिस्थितियां हैं और दोनों परिस्थितियां अपने आप में अलग अलग महत्व रखती है अगर मैं कहूं कि अकेलापन हमेशा नुकसान देता है तो यह गलत है क्योंकि बहुत से इंसान अपने आप में मस्त रहते हैं अपनी जिंदगी अकेले जिया करते हैं और खुश रहते हैं जैसे "जज्बातो में ढल के यूँ दिल में उतर गया, बन के मेरी वो आदत, अब खुद बदल गया।" अकेलापन जहर तब बन जाता है जब वहां नकारात्मक सोचने लगता है और सब के साथ घुलना मिलना भी जहर तब बन जाता है जब हम नकारात्मक सोचते है और ये जहर इंसान को अंदर ही अंदर खाए जाता है जो नुकसान देने वाला होता है इसलिए हमें सामने वाले को समझना होता है और अगर कोई दूसरा हमारी नकारात्मकता को नहीं हटाता तो हमें स्वयं को अपनी नकारात्मकता को हटाना होता है अपनों का सहारा लेना होता है प्रेम का सहारा लेना होता जिससे हम नकारात्मकता से होने वाली गलतियों से बच सकते हैं क्योंकि इस जमाने में नकारात्मकता के चलते बहुत से युवा बुजुर्ग गलत कदम उठा लेते हैं और अपनी जान तक गवा देते हैं इसलिए सभी को अपने विचार व्यक्त करने की आदत बनाएं खासकर उसे जो आप के सबसे करीब आपके अपने हो। आशा करता हूं मेरे विचार से सहमत होंगे और मेरी इस अकाउंट को आप फॉलो करें इसके लिए आप ऊपर बटन पर आकर उस पर क्लिक कर सकते हैं इससे पहले आपको अपने ब्राउज़र का जो भी व्युव है। उसेवेब व्युव में कन्वर्ट करना होगा जो कि वेबपेज के सबसे आखरी में है।
.........................................................
Translate in English :- Hello friends, the topic of mine today is that loneliness over loneliness and living in harmony with everyone are both opposite circumstances and both situations have different significance in themselves. If I say that loneliness always hurts then it is wrong. Because many people live happily in themselves and live their lives alone and are happy like "I got into the heart of emotion, I have changed that habit, now myself." Loneliness becomes poison when we start thinking negatively and getting mixed up with everyone also becomes poison when we think negatively and this poison is eaten inside the human being which is going to cause harm, so we have to face We have to understand and if no one removes our negativity, then we have to remove our negativity ourselves, we have to take the support of our loved ones, so that we can avoid the mistakes made by negativity because in this age negativity Due to this many young elders take wrong steps and lose their lives, so make a habit of expressing your thoughts to everyone, especially the one who is closest to you. I hope you will agree with my view and follow this account of mine, for this you can come to the top button and click on it, before that whatever is the arrangement of your browser. It has to be converted to web view which is the last one of the webpage.
good thought
ReplyDeleteNice contentiously
ReplyDelete