Thursday, May 14, 2020

14-05-2020(Mission Impossible) (असंभव लक्ष्य)


नमस्कार दोस्तों हर एक इंसान का कोई ना कोई छोटा या बड़ा लक्ष्य जरूर होता है बिना लक्ष्य के कोई भी अपना जीवन नहीं जी सकता किसी ने क्या खूब लिखा है "काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये, चलो ऐसे कि निशान बन जाये, जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, मगर दम हो तो ऐसे जिओ कि मिसाल बन जाए।" दोस्तो लक्ष्य तब असंभव हो जाता है जब हमारा मन उस लक्ष्य को देखकर या तो कमजोर हो जाता है या हमारा मन हार जाता है अगर हम मन से हार जाएंगे तो हमारा विश्वास और हमारा कर्म कभी आगे बढ़कर प्रयास नहीं करेगा लक्ष्य को प्राप्त करने की इसलिए जब तक हम अंदर से मजबूत नहीं होंगे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तब तक हम बाहरी तौर पर लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते लक्ष्य जब हासिल होता है तब एक मिसाल बन जाता है दोस्तों अगर लक्ष्य हासिल ना हो तो हमें कुंठित नहीं होना चाहिए हमें पुनः प्रयास करना चाहिए और असफल होने पर कभी भी गलत कदम नहीं उठाना चाहिए हमेशा सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए मेरे विचार को सुनने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद कमेंट बॉक्स में इस विचार पर आपकी क्या राय है जरूर लिखें।
================================Translate in English :- Hello friends, every person has a small or big goal, no one can live their life without a goal. What has someone written so much, "Work so that the identity is made, let's walk such a mark, life.  Everyone lives, but if you have the strength, live like that to become an example."  Friends, the goal becomes impossible when our mind is weakened by seeing that goal or our mind loses. If we lose the mind, our faith and our karma will never go ahead and try to achieve the goal.  Unless we are strong from within, we cannot achieve the goal externally until we achieve the goal, when the goal is achieved then it becomes an example  Friends, if the goal is not achieved then we should not be frustrated, we should try again and should never take the wrong step if you fail, always keep moving forward with positiveness Thank you very much for listening to my thoughts.  Please write your opinion on this idea in the comment box.

Monday, May 11, 2020

11-05-2020(Destruction by Anger) (क्रोध से विनाश)


नमस्कार दोस्तों क्रोध एक ऐसी स्थिति है जिसमें किसी का भी फायदा नहीं होता है केवल नुकसान ही होता है किसी ने क्या खूब लिखा है "क्रोध और तूफान दोनों एक समान होते हैं शांत होने के बाद पता चलता है कितना नुकसान हुआ" दोस्तों कई बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती है कि जिसमें हमारा स्वयं पर नियंत्रण नहीं रहता और हम दूसरे पर गुस्सा या क्रोध करने लग जाते हैं जिससे हम स्वयं को तनाव ग्रस्त तो कर ही लेते हैं साथ ही साथ हम स्वयं का नुकसान भी करते हैं हमारे स्वास्थ्य को लेकर साथ ही साथ हमारे काम को लेकर वैसे ही जब हम क्रोध दूसरे पर करते हैं तो स्वयं के नुकसान के साथ साथ हम दूसरे का भी नुकसान कर देते हैं और बेर भावना को बढ़ा देते हैं दुश्मनी बढ़ा देते हैं जिससे मनमुटाव बढ़ने लगता है और दूरियां बढ़ने लगती है दोस्तों हर समस्या का समाधान क्रोध नहीं होता है प्रेम से भी सारे समाधान किए जा सकते हैं दोस्तों प्रेम से किए गए समाधान में कभी किसी का नुकसान नहीं होता है हमेशा फायदा होता है इसलिए दोस्तों हमें अपने क्रोध को वश में करना सीखना होगा क्रोध के आने के समय हमें यह समझ रखनी होगी कि क्रोध का मुख्य कारण क्या है क्यों कर रहे हैं सामने वाला छोटा है या बड़ा है विषय क्या है क्या हम उसे प्रेम से हल कर सकते हैं इन सभी विषयों पर सोचकर ही हमें क्रोध को नियंत्रित करना चाहिए या बाहर लाना चाहिए इससे हमें फायदा हो रहा है या नुकसान यह हमारे क्रोध पर हमारे निर्णय पर निर्भर करता है दोस्त संपूर्ण रूप से कहा जाए तो प्रेम ही समस्त समस्याओं का जीवन आधार हैं सोच कर देखिए और शांति को अपना कर देखें दोस्तों मेरा विचार आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और मेरे विचारों को पढ़ते रहें।
================================Translate in English :- Hello Friends, anger is a situation in which no one is benefited, only loss is what someone has written. "Both anger and storm are the same, after being calm you know how much damage is done" Friends many times  Circumstances come in which we do not have control over ourselves and we start to get angry or angry at others so that we would have made ourselves stressed  At the same time, we also harm ourselves and our health, as well as our work, in the same way, when we rage on others, along with our own loss, we also harm the other and plum feelings  They increase the enmity, which causes disputes, and distances begin to increase. Friends, the solution to every problem is not anger. All solutions can also be done with love  Friends, there is never any loss in the solution made with love, there is always profit, so friends, we have to learn to subdue our anger, when anger comes, we have to understand what is the main reason for anger. Why are you doing it?  Is the front is small or is it big? What is the subject? Can we solve it with love? Only by thinking on all these topics should we control anger or bring it out.  Come, we are benefiting from it or loss, it depends on our decision on our anger, friend. If told completely, love is the lifeblood of all problems, try thinking and see peace, friends. How did I think?  Do write in the box and keep reading my thoughts.

Tuesday, May 5, 2020

05-05-2020(Defeat and Win) (हार और जीत)


नमस्कार दोस्तों हार और जीत, जिंदगी और खेल में चलती ही रहती है और दोस्तों जो खेल की तरह जिंदगी को अच्छे से जी गया वह हारने के बाद भी खुद को जीता हुआ महसूस करता है किसी ने क्या खूब लिखा है दोस्तों "मंज़िल होगी आसमाँ ऐसा यकीं कुछ कम है। अपने नक्शे के मुताबिक़ ये ज़मीं कुछ कम है" दोस्तों अगर यूं कहा जाए कि खेल की तरह आप जिंदगी को भी पूरे आनंद पूर्वक जी लेते हैं तो आपको हार मिलने के बाद भी वह हार हार नहीं लगती वह आपके लिए जीत के समान ही होती है दोस्तों हार जीत पूरी जीवन में कई तरह से होती रहती है पर हमें यह ध्यान रखना होता है कि जीत हमें केवल खुशी देती है और हार हमें सबक देती है हार हमें तैयार करती है अपनी जीत के लिए, इसलिए दोस्तों "जीत पर कभी भी घमंड ना करो और हार पर कभी भी शौक ना करो" चाहे अपना हो पराया हो या कोई दोस्त हो इनसे हार मिले तो इस हार में भी दूसरे का प्यार समझो और उस हार का भी आनंद उठाओ। मेरे इस विचार को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद विचार आपको कैसा लगा मुझे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।
================================Translate in English :- Hello friends, winning and winning keeps on going in life and sports, and friends who have lived life well like sports, they feel alive even after losing what someone has written, Friends, "Target will be like this  It is a little less. According to your map, this land is a little less" Friends, if it is said that like sports you enjoy life as well, then even after you lose, that defeat  Losing is not the same as winning for you guys. Losing victory happens in many ways throughout life, but we have to keep in mind that victory only gives us happiness and defeat gives us a lesson, defeat makes us ready  To win, therefore, friends "Never boast on victory and never be fond of defeat" Whether you are a stranger or a friend, if you lose them, then in this defeat, consider the love of another and that defeat  Pick Shri Anand.  Thank you very much for listening to my idea, how did you like the idea, please tell me by writing in the comment box.

Sunday, May 3, 2020

03-05-2020(True friend) (सच्चा दोस्त)


नमस्कार दोस्तों एक सच्चे मित्र की कई खांसी तेज होती है। किसी ने क्या खूब कहा है कि "दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।"
कितनी ही सच्ची दोस्ती के उदाहरण देखने को मिलते हैं इस पूरी दुनिया में एसे कितने ही सच्चे उदाहरण है जो सच्ची मित्रता को प्रेरणा देते हैं उदाहरण के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है कृष्ण सुदामा की मित्रता अमर मित्रता है और ऐसी ही मित्रता होना चाहिए आपसी दोस्ती में सच्चा मित्र वह नहीं जो रोज आपसे बातें करता हैं सच्चा मित्र वह है जो मुश्किल समय पर कठिन वक्त में आपके काम आता है आपकी बातों को समझता हूं आपकी दिक्कतों को समझता है दोस्तों सच्चा मित्र अपने दूसरे मित्र से हर दिल की बात साझा करते हैं और दोनों एक दूसरे की दिल की बात साझा करके एक दूसरे को जानने और समझने की कोशिश करते हैं यही एक अच्छी बुनियाद होती है दोस्ती के बीच सच्चा दोस्त वह भी है जो बात ना कर पाए पर उसे दिल से याद कर ले और जरूरत के समय काम आ जाए वही सच्चा मित्र है दोस्तों आज के जमाने में दो मीठे बोल बोल देना इंसान के स्वभाव को दर्शाता है और सच्ची मित्रता इससे कहीं बढ़कर होती है इसलिए दोस्तों दोस्ती के कारवां को आगे बढ़ाते रहो और खुशियों को फैलाते रहो मेरी इस विचार को सुनने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद मेरा विचार आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
================================Translate in English :- Hello friends, a true friend has many coughs, how many examples of true friendship are seen, there are so many true examples in this whole world who inspire true friendship, for example, the source of inspiration is Krishna Sudama's friendship immortal  There is friendship and there should be such friendship; a true friend in mutual friendship is not the one who talks to you every day, a true friend is one who loves  Time helps you in difficult times, I understand your words, understand your problems, friends, true friends share every heart's talk with their other friends and both of them share each other's heart to know and understand each other.  Let's try this is a good foundation. In the midst of friendship, a true friend is the one who is unable to talk but remember it wholeheartedly and come in handy at the time of need, he is a true friend.  Friends, in today's era, speaking two sweet words reflects human nature and true friendship goes far beyond this, so keep pushing the caravan of friends and spreading happiness Thank you very much for listening to this idea of ​​mine.  How did you like the idea, please write it in the comment box.

Saturday, May 2, 2020

02-05-2020(Struggle of Human) (मानव का संघर्ष)


नमस्कार दोस्तों हर इंसान के जीवन में संघर्ष होता है और किसी ने क्या खूब कहा है "चिड़िया को ना कमाई है नो कारोबार है मगर वह हौसलों से लकड़ी का तिनका ढूंढ लेती है उठाती है जो खतरा हर कदम डूब जाने का वह कश्ती समुंदर का किनारा ढूंढ लेती है" दोस्तों हर इंसान के जीवन में कई तरीके के संघर्ष होते हैं किसी के जीवन में अपने लक्ष्य को लेकर संघर्ष होता है फिर उसे अपने लक्ष्य को हासिल करना हो धन कमाना हो या फिर किसी को पाना हो इन्हीं अच्छे संघर्षों के साथ इंसान आगे बढ़ता जाता है कभी सफलता मिलती है तो कहीं दोबारा प्रयास करता रहता है कुछ नकारात्मक संघर्ष भी होते हैं किसी को डुबाने के लिए किसी का धन छिनने के लिए संघर्ष केवल वही सफल होते हैं जिसमें सकारात्मकता होती है जिसमें दूसरे की भलाई होती है और एक सही दिशा होती हैं आज हमारी इस पूरी पृथ्वी पर सभी लोग संघर्ष कर रहे हैं कोई पलायन कर रहा है कोई अपने परिवार के लिए कमा रहा है कोई इस बड़े लॉक डाउन में बड़ी मात्रा में लोग घर पर बैठकर देश सेवा दे रहे हैं अलग-अलग देशों के सैनिक सीमाओं पर खड़े रहकर देश की पहरेदारी कर रहे हैं दुनिया की सभी मां घर पर रहकर दिन-रात परिवार वालों की दूसरों के लिए भोजन बनाती रहती है वो किसान जो खेत में हल जोतता है अपने परिवार के लिए इस देश के लिए अन्न की व्यवस्था करता है वह बच्चा जिसे बाल मजदूरी का कोई हक नहीं है फिर भी अपने लिए अपने परिवार के लिए संघर्ष करता है कमाता है दोस्तों संघर्ष उस मेहनत का नाम है जिसने इसको करा है वही समझ सकता है जिसने विलासिता में जिंदगी बिताई हो वह कभी भी संघर्ष की कीमत को नहीं समझ सकता क्योंकि ऊंची इमारतें ऊंचे कद ऊंचे इंसान बिना संघर्ष के नहीं बनते इसके लिए जी जान से मेहनत करना होती हमें कभी भी संघर्ष से हारना नहीं चाहिए ना हार मिलने पर गलत कदम उठाना चाहिए हमें खुद पर विश्वास रख कर आगे बढ़ते रहना चाहिए हो सकता है जो आप पाना चाहते हो वह आपको ना मिले आप चाहे तो अपनी संघर्ष की दिशा को दूसरे सही रास्ते पर मोड़ सकते हैं पर संघर्ष कभी नहीं छोड़ना चाहिए दोस्तों मेरा विचार आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें मेरे विचार को सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
================================Translate in English :- Hello friends, there is a struggle in the life of every human being and what someone has said, "The bird has no earning but no business but she finds a wooden straw with courage, the danger of drowning every step, that kayak seashore finds"Friends, there are many ways of struggle in the life of every person, there is a struggle in one's life about his goal, then he has to achieve his goal.  Be it or get someone, with these good struggles, the person goes ahead, sometimes he gets success, then he keeps trying again, there are some negative struggles as well.  In which there is positivity in which there is good for the other and there is a right direction, today all the people on this whole earth are struggling and making an escape  Yes, someone is earning for his family, in this big lock-down, a large amount of people are serving the country sitting at home and soldiers of different countries are standing on the borders and guarding the country, all the mothers of the world are at home.  Staying day and night, the family keeps making food for others, the farmer who plows in the field arranges food for his family for this country.  No one is right, yet he fights for his family, earns friends, struggle is the name of the hard work he has done, only one who has spent life in luxury can never understand the value of struggle because high  Buildings are tall and tall people do not come without struggle, for this we have to work hard, we should never lose from the struggle, nor should we take the wrong step if we lose.  Hi, we should keep believing in ourselves and keep moving forward. You may not get what you want to achieve.  Write in the comment box, thank you very much for listening to my thoughts.